World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच कल शानदार मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला भारतीय फैंस के लिए बेहद खास रहा. कप भारत ने अपकिस्तां को 7 विकेट से रौंद दिया. टॉस जीत भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और पाकिस्तान की टीम को 191 रनो पर ही रोक दिया. इसके बाद लक्ष्य कनपैचा करने उतरी भारतीय तीन ने ओवर रहते ही यह मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया.
बाबर पर भड़के वसीम अकरम
— Ghumman (@emclub7777) October 14, 2023
वही इस मुकाबले के बाद विराट कोहली और बाबर आज़म की एक तस्वीर खूब विराट हुई. तस्वीर के बाबर विराट कोहली से उनकी साइन की हुई जर्सी लेते देखती दिए. दोनो के बीच मैच के बाद काफी बातें भी हुई. वहीं अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम बाबर आज़म पर भड़क गए है. वसीम ने एक टीवी शो के दौरान कहा मैने बाबर और विराट की वो तस्वीर देखी. यह वो दिन नही था जब आप ये कर रहे. अगर जर्सी चाहिए ही थी तो मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में ले लेते.
रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी
वही आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है कोहली और बाबर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बाबर जहां एक ओर पाकिस्तान के लिए खास हैं. तो वही कोहली भारत के बेहद अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वही कल के मुकाबले में बाबर ने 50 रनो की पारी खेली. वही कोहली ने महज़ 16 रन ही बनाए. हालाकि इस मुकाबले में रोहित ने शानदार पारी खेली और उनका साथ दिया अय्यर ने. रोहित ने जहां 85 रनो की पारी खेली तो वहीं अय्यर ने शानदार नाबाद 53 रन बनाए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें