भारत और इंगलैंड के बीच आज विश्वकप का महामुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया. इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में भारत के कई दिग्गजों को सस्ते में पवेलियन लौटाया. इसी धाकड़ गेंदबाजी के शिकार हुए भारत के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली.
शून्य पर आउट हुए विराट
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली आज शून्य पर पवेलियन लौट गए. दरअसल गिल जल्द ही मैदान छोड़कर चले गए थे और विराट मैदान पर आए थे. विराट के उपर पारी को संभालने का प्रेशर था. विराट ने 9 गेंदें खेली और विली की गेंद का शिकार हो गए. वहीं विराट के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी शामिल हो गया है और इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. दरअसल अपने करियर में सचिन तेंदुलकर भी कुल 34 बार शून्य पर आउट हुए हैं और कोहली भी अबतक शून्य पर पवेलियन लौट गएं हैं.
अच्छे लय में रहें हैं कोहली
वहीं आपको बता दें कोहली का ये विश्वकप काफी अच्छा रहा है. वह भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बटोरे है. हाल ही में विराट के बल्ले से शतकीय पारी भी देखने को मिली थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी विराट ने टीम की पारी को संभालते हुए शानदार 95 रन बनाए थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें