World Cup 2023 RSA vs NZ: दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का 32वा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत के शहर पुणे में खेला गया. ये मुकाबला एमसीए स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन ये फैसला उनके पक्ष में खड़ा नही दिखा. दरअसल इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भरी रनो से जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को 190 रनो से जीता.
कैसी रही पहली पारी
South Africa move to the top of the #CWC23 points table with a thumping win in Pune 💪#NZvSA 📝: https://t.co/MKlk1hNkJe pic.twitter.com/5w9RhDJ7Of
— ICC (@ICC) November 1, 2023
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के टीम को पहला झटका 33 रनो पर लगा. शुरुआत में ही कप्तान बावुमा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वही उसके बाद डी कॉक और डूसन ने पारी को बेहद अच्छी तरह संभाला. दोनो ही खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. डी कॉक ने इस मुकाबले में 116 गेंदों में 114 रन बनाए. वहीं डूसन ने 118 गेंदों में 133 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जाड़े. वहीं मिलर ने भी 53 रनों का अहम योगदान दिया. न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम ने 2 विकेट चटकाए.
दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाए. शुरुआत में ही न्यूजीलैंड ने अपने टॉप बैटिंग ऑर्डर खो दिए. कॉनवे, रविंद्र, कप्तान लैथम जैसे बल्लेबाज 10 रन भी नही बना पाए. वहीं फिलिप्स ने इस पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. फिलिप्स ने 50 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 60 रन बनाए. फिलिप्स ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज महराज ने शानदार 4 विकेट चटकाए. जबकि जानसेन ने 3 विकेट अपने नाम किया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें