पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. वहीं न्यूज़ीलैंड ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुई पाकिस्तान के सामने 402 रनो का लक्ष्य रखा था. लेकिन इस बड़े मुकाबले के बीच दोनो ही टीमों पर संकट के बादल छाए हुए हैं. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला विश्वकप की रेस में बने रहने के लिए बेहद जरूरी था.
फखर की शानदार पारी
Free-flowing Fakhar Zaman hits a fiery ton in Bengaluru 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #NZvPAK pic.twitter.com/ozkVsBJ4Pf
— ICC (@ICC) November 4, 2023
इस भारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लगा. अब्दुल्लाह 4 रन बना कर पवेलियन लौट गए थे. वहीं इसके बाद टीम की कमान फखर जमान और कप्तान बाबर आज़म ने संभाली. फखर ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में ही शतक पूरा किया. वहीं कप्तान बाबर आज़म भी 66 पर नाबाद बने हुए हैं. इस मैच में बारिश सबसे बड़ी संकट बन कर उभरी. दरअसल दो बार बारिश ने इस खेल में दखल दिया, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया और पाकिस्तान को जीत दे दी गई.
बारिश ने पलटा मुकाबला
आपको बता दें पहली बार खेल को 22वे ओवर की तीसरी गेंद पर रोका गया था. तब मैदान पर फखर और बाबर मौजूद थे और दोनो जबरदस्त लय में नजर आ रहें थे. तभी जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी थी. उसके कुछ समय बाद मुकाबला दोबारा शुरू हुआ तब पाकिस्तान को 41 ओवर में 352 रनो का लक्ष्य मिला. वहीं मैच शुरू हुए कुछ देर ही हुआ था के बारिश ने फिर से दस्तक दे दी. जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 21 रनो से जीत मिल गई.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें