World Cup 2023 PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए बेहद अहम था. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वहीं पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव भी किए थ. इमाम, शादाब और नवाज को इस मुकाबले में जगह नही मिली. वहीं उनकी जगह पर फखर, सलमान और उसामा को टीम में शामिल किया गया था.इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम किया.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
🚨 TOSS & PLAYING XI 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 31, 2023
Bangladesh win the toss and elect to bat first 🏏
Our team for today's match 🇵🇰#PAKvBAN | #CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/63t79dRI72
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रहे. बांग्लादेश ने महज़ 23 रनों पर ही अपने 3 विकेट गवा दिए थे. बांग्लादेश के ओपनर तंजीद शून्य पर पवेलियन लौट गए. वहीं शान्ति और रहीम भी महज कुछ रनो पर ही पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश के घातक ओपनर लिटन दास इस मुकाबले में डट कर मैदान में टिके रहें. लिटन ने 64 गेंदों में 45 रन बनाया. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जड़े. वहीं महमदुल्ल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 70 गेंदों में 56 रन बनाया. वहीं कप्तान शाकिब ने भी 43 रनो का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शाहीन और वसीम ने 3 3 विकेट चटकाए.
ये भी पढे़ :World Cup 2023 RSA vs NZ: दक्षिण अफ्रीका ने दिया न्यूज़ीलैंड को झटका, भारी रनों से रौंदा
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को बेहद आसानी से अपने नाम किया. पाकिस्तान के दोनो ओपनर्स ने मिल कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. शफीक ने 69 गेंदों में 68 रनो का योगदान दिया. वहीं फखर जमान ने शानदार पारी खेलते हुए 74 गेंदों में 81 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़ें. हालाकि इस मुकाबले में कप्तान बाबर आज़म कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. बाबर महज 9 रन पर ही पवेलियन लौट गए. रिज़वान ने नाबाद 26 रनो का योगदान दिया. वहीं बांग्लादेश के हसन मिराज ने 3 विकेट चटकाए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें