न्यूज़ेपंड और अफ़गानिस्तान के बीच आज विश्वकप ka 16वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के मैदान पर होना है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. वही इस मुकाबले को न्यूज़ीलैंड की टीम ने भरी मार्जिन से जीता. न्यूज़ीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 149 रनो से भरी जीत दर्ज की.
जानें पहले इनिंग का हाल
Glenn Phillips (71), skipper Tom Latham (68) and Will Young (54) help build the total in Chennai. Time to bowl! Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring |https://t.co/KwEW5rcWOQ #CWC23 pic.twitter.com/onpsFsbbGC
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 18, 2023
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए शुरूआत कुछ खास नही रही. 30 रन पर न्यूज़ीलैंड की टीम को पहला झटका लगा था. वहीं 109 रनो से 110 रनो तक न्यूज़ीलैंड ने लगातार 3 विकेट चटकाए थे. न्यूज़ीलैंड के लिए विल यंग, टॉम और फिलिप्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यंग ने 54 रन बनाए वहीं टॉम ने 64 रनो की पारी खेली और फिलिप्स ने 71 रनो की सबसे बड़ी पारी खेली.
न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक को झेल नहीं पाई और 34.4 ओवर में ही अपने घुटने टेक दिए. अफगानिस्तान की टीम को 27 रनो पर ही दो बड़े झटके लगे. 11 रन बना कर पहले गुरबाज पवेलियन लौटे तो वहीं 14 रन बना इब्राहीन ने पारी को समाप्त किया. रहमत ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 36 रन बना वो भी वापिस पवेलियन लौट गए. न्यूज़ीलैंड की ओर से फर्ग्यूसन ने 3 विकेट चटकाए. वहीं सतनेर के नाम भी 3 विकेट रहा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें