World Cup 2023 IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज विश्वकप का अहम मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ. वहीं इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने जन्मदिन वाले दिन शानदार शतक जड़ा. विराट ने इस शतक के साथ ही सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
विराट ने जड़ा शतक
Pure class in the city of Joy ✨
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
Incredible knock from Virat Kohli 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/pRZWHLGm0W
रोहित और शुभमन के आउट होते ही पूरी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और विराट कोहली पर आ गई थी. विराट और अय्यर ने काफी समझदारी के साथ पारी को संभाला. अय्यर जहां बड़े हिट्स लगा रहे थे तो वहीं विराट काफी संभाल कर बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट ने इस मुकाबले में 121 गेंद खेल 101 रनो की शानदार पारी खेली. विराट ने इस दौरान 10 चौके जाड़े. विराट ने 83.5 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. विराट का ये शतक काफी खास था. विराट ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की.
विराट ने की सचिन की बराबरी
दरअसल विराट ने इस शतक से पहले शानदार 48 शतक जड़े थे. क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम ओडीआई क्रिकेट में कुल 49 शतक दर्ज थे. वहीं आज विराट ने शतक मार इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और वह मास्टर ब्लास्टर के कंधे से कंधा मिला खड़े है. वहीं उम्मीद की जा रही है के विराट जल्द ही इस रिकॉर्ड को पार कर देंगे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें