World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला भारत के एचपीसीए के धर्मशाला में हो रहा है. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया. वही फिर से इस मुअबल में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चला और उन्होंने टीम को मजबूती प्रदान कराई. इस मुकाबले के साथ भारत ने 5 मुकाबले खेल सब में जीत हासिल की.
कैसी रही पहली पारी
India go to the top of #CWC23 points table with a brilliant win in Dharamsala 🎉#CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/lLCp1okFPG
— ICC (@ICC) October 22, 2023
वहीं पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड के टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही. न्यूज़ीलैंड की टीम का 19 रनो पर 2 विकेट गिर गया था. वहीं रविन्द्र और मिचेल ने टीम की पारी संभाली. रविंद्र ने 87 गेंदों 75 रन बनाए. वहीं मिचेल ने 127 गेंदों में 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके 5 छक्के लगाएं. इन दोनो की साझेदारी के बाद टीम की पारी संभाल नही पाई. और टीम ने धराधर विकेट गवाना शुरू कर दिए. भारत की और से मोहम्मद शमी ने शानदार 5 विकेट झटके. शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”
भारत ने दर्ज की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनिंग जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत का पहला विकेट 71 रन पर गिरा. 46 रन बना कर रोहित पवेलियन लौट गए. वहीं रोहित के जाने ही गिल भी सस्ते में निपट गए. वहीं श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. वहीं 128 रनो पर 33 रन बना अय्यर भी चले गए. उसके बाद राहुल ने विराट का साथ दिया राहुल ने 27 रनो का योगदान दिया. वहीं टीम को विराट ने संभाले रखा हालाकि विराट शतक से चूंक गए. विराट ने 104 गेंदों में 95 रन बनाए. वहीं जडेजा ने भी 39 रनो का योगदान दिया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें