World Cup 2023 IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज विश्वकप का अहम मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला भारत के लिए अहम है. दरअसल भारत आज का मुकाबला जीत अंकतालिका में नंबर की पोजीशन पर जा सकती है. साथ ही वह सेमीफाइनल के लिए दावा भी ठोक सकती है. वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. भारत ने पिछला मुकाबला बेहद शानदार तरीके से जीता था ऐसे में भारत बिना किसी बदलाव के खेल रही है. वहीं. इंग्लैंड ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है.
ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने बीच मैदान रोहित को लगाई लताड़, हिटमैन भी दिखें गुस्से में, वीडियो वायरल
भारत की कैसी रही पारी
🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
England win the toss and elect to bowl in Lucknow.
A look at #TeamIndia‘s Playing XI 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oIo82skT3v
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रहीं टीम ने 50 रनो के अंदर अपने 3 बड़ेबल्लेबाज की दिए थे. इसमें शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का नाम है. गिल ने बस 9 रन बनाए वहीं कोहली शून्य पर लौटे और अय्यर ने बस 4 रन बनाए. हालाकि विराट और राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की. राहुल ने इस मुकाबले में 39 रनो का योगदान दिया. वहीं रोहित ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली रोहित ने टीम को संभालते हुए 101 गेंदों में 87 रनो की अहम पारी खेली. वहीं सूर्य ने भी इस मुकाबले में 49 रनो का अहम योगदान दिया.
खबर में अपडेशन जारी है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें