World Cup 2023 IND vs BAN: भारतीय टीम का मुकाबला आज बांग्लादेश के साथ चल रहा है. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एकेडी में चल रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश को टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गवां कर 50 ओवर में 256 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. भारतीय टीम के दो घटक बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली.
गिल ने मारा पहला अर्धशतक
Half-century for Shubman Gill! 👌👌#TeamIndia moving along nicely in the chase at 128/1
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/iUwxC7LdcL
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छे रही. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मुकाबले में अहम योगदान दिया. वही शुभमन गिल ने विश्वकप में अपने करियर का पहला पहला अर्धशतक जड़ा. शुभमन का विश्वकप में ये दूसरा मुकाबला था. इससे पहले शुभमन ने पाकिस्तान के खिलाफ मुआबल खेला था. इस मुकाबले में शुभमां कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे. वहीं आज शुभमन ने 55 गेंदों में 53 रनो की अहम पारी खेली. इस दौरान गिल ने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: विराट की सेंचुरी पर उठने लगे सवाल, केएल राहुल ने सबको दिया मुहतोड़ जवाब
विराट ने खेली लंबी पारी
वही शुभमान के आउट होते ही विराट ने रनो का मोर्चा संभाल लिया. आपको बता दें विराट इस विश्वकप शानदार रन बटोरे रहें है. वहीं विराट ने अपने ओडीआई करियर का 69वां अर्ध शतक जड़ा. इस अर्धशतक के साथ विराट टीम को जीत की ओर ले गए. विराट ने पहले और दूसरे विश्वकप मुकाबले में भी अहम योगदान दिया था. उन्होंने मैदान में टिक कर पारी को संभाला था. इस खबर के लिखे जाने तक विराट नाबाद 70 रनो ar बल्लेबाज़ी कर रहें थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें