World Cup 2023 ENG vs SL: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होना है. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार 2 बजे ये मुकाबला शुरू होगा. दोनो ही टीमें अंक तालिका में निचले स्थान पर है. ऐसे में आज की जीत आगे के सफर को तय करेगी.
जानें मौसम का हाल
🇮🇳 Touchdown in India… and straight to training.
— England Cricket (@englandcricket) October 25, 2023
Welcome to the group, Carsey 💪#EnglandCricket | #CWC23 pic.twitter.com/ERfWuWrBAW
मौसम की बात करे तो बेंगलुरु में मौसम बिलकुल साफ रहेगा. यहां बारिश होने की कोई भी संभावना नही है. वहीं मुकाबले के बीच में हल्के बदल रह सकते है. तापमान की बात करे तो वह 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
पिच रिपोर्ट
पिच की बात करे तो पिच बिलकुल ही सपाट रहने वाला है. बल्लेबाज़ों के लिए ये पिच काफी शानदार है. गेंदबाजों को इस पिच पर मुश्किल हो सकती है. विकेट मिलने में दिक्कत आ सकती है. गेंदबाजों को इस पिच पर साझेदारी तोड़नी होगा अगर बल्लेबाज एकबार सेट होगे तो वह बड़ी पारी खेल सकते है. वहीं ये एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने वाला है.
ये भी पढ़ें:Asian Para Games का हुआ जबरदस्त शुभारंभ, भारत ने इस खेल में जीता सोना
दोनो टीमों की रह मुश्किल
श्रीलंका और इंग्लैंड की बात करे तो दोनो ही टीमों के लिए ये विश्वकप कुछ खास नही रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के प्रदर्शन ने सबको हैरान करके रखा है. वहीं श्रीलंका भी एशिया कप से खराब प्रदर्शन इस विश्वकप में करती दिख रही है. यहां से अगर दोनो ही टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचा है तो सभी मुकाबला अच्छे मार्जिन से जीतने होगे. दोनो ही टीमों के लिए ये सफर काफी कठिन होने वाला है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक/लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड विली/मोईन अली, क्रिस वोक्स/सैम कुरेन, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा/डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें