World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 12 साल बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला विश्वकप खेला जा रहा है. भारत के कई अलग अलग हिस्सों में खेले गए इस मुकाबले में अब तक हमने कई शानदार चौके और छक्के देखे. कई बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली. तो किसी ने इस मुकाबले में दोहरा शतक भी जड़ा. हम आपको बताते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इस विश्वकप खूब रन बरसाए और शतक की झड़ी लगा दी.
क्विंटन डि कॉक
इस सूची में पहले स्थान पर हैं दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक हैं. डी कॉक के लिए ये विश्वकप बेहद खास रहा है. डी कॉक इस विश्वकप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. वहीं डी कॉक ने इस विश्वकप कुल चार शतक जड़े हैं. कॉक ने 8 मैच खेलते हुए अपने खाते में कुल 550 रन बनाए है.
ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस गणित से अफगानिस्तान पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी बाकी
रचिन रविंद्र
वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र का नाम शामिल है. रविंद्र ने इस विश्वकप अपने बल्लेबाजी से सभी को चौंकाया है. रविंद्र ने इस विश्वकप कुल तीन शतक अपने नाम किए हैं. उन्होंने 8 मैचों में 74.71 की औसत और 107.39 की स्ट्राइक रेट से 523 रन अपने नाम किए हैं.
विराट कोहली
वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के घातक बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है. विराट ने इस विश्वकप कुल दो शतक जड़े हैं. उन्होंने 8 मुकाबला खेलते हुए 108.60 की औसत और 88.29 की स्ट्राइक रेट से 543 रन अपने नाम किया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें