World Cup 2023 AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुवाबला लखनऊ में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने कुछ खास स्कोर खड़ा नही किया था. 209 रनो पर ऑस्ट्रेलिया की टीम सिमट गई थी. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की पहली जीत
An emphatic win in Lucknow helps Australia open their account in the #CWC23 🤩#AUSvSL 📝: https://t.co/nOE42M6VZW pic.twitter.com/vbBfkTDmGI
— ICC (@ICC) October 16, 2023
वही अपको बता दें इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की ये पहली जीत थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2 मुकाबले हार चुकी थी और अंक तालिका में अंतिम पायदान पर खड़ी थी. इस जीत के बाद कप्तान कमिंस ने कहा “दो हार के बाद ज्यादा कुछ नहीं कहा. मैदान पर ऊर्जा बहुत अच्छी थी. उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की. हमने अच्छी गेंदबाजी की.”
ये भी पढ़ें:Cricket in Olympics: क्रिकेट की हुई Olympics में एंट्री, इस देश में होगा मुकाबला
क्या बोले कमिंस
आगे कमिंस ने कहा “हम वहीं रुके रहे. गेंदबाजों ने डेक पर जोरदार प्रहार किया. मुझे लगता है कि हाई 300 उसके बराबर था. देखने वालों की संख्या काफी है. बाहर का शोर हमें ज्यादा परेशान नहीं करता. खेल के सभी भाग आज एक साथ आये. हम इसे बरकरार रखना चाहेंगे.” आपको बता दें इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में 8वें स्थान पर आ गई है. वहीं श्रीलंका की टीम को विश्वकप में लगातार तीन हरो का सामना करना पड़ा है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें