World Cup 2023 AUS vs NZ: भारत की मेजबानी में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का महा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार ओपनिंग की. ऑस्ट्रेलिया के दोनो ही ओपनर इस मुकाबले में शुरू से विरोधी टीम पर चहड़ कर रहें. वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अंतिम मौकों पर वापसी करते हुए टीम को राहत दिलाई.
ये भी पढे़ :World Cup 2023 AUS vs NZ: हार के बाद लैथम ने भरी हुंकार, विश्वकप को लेकर कही बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया की शानदार पारी
Travis Head is back and he has brought up his first CWC century
— ICC (@ICC) October 28, 2023@Mastercard Milestones.#CWC23 | #AUSvNZ pic.twitter.com/wy25NWrsUz
ऑस्ट्रेलिया के दो घातक ओपनर डेविड वार्नर और इस विश्वकप अपना पहला मुकाबला खेल रहे हेड ने शानदार साझेदारी की. दोनो ने मिल कर पहले विकेट के लिए 175 रन इकट्ठा किए. महज 20 ओवर में ही दोनो ने ये लक्ष्य हासिल किया. दोनो खिलाड़ियों ने पावरप्ले का भरपूर उपयोग किया. वार्नर ने जहां 65 गेंदों में 81 रन बनाए तो वहीं हेड ने 67 गेंदों में 109 रन इकठ्ठा किए. मैक्सवेल ने इस मुकाबले में तूफानी पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों में 40 रनो का योगदान दिया. वहीं न्यूजीलैंड में बोल्ट और फिलिप्स ने 3 3 विकेट झटके.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें