World Cup 2023 AFG vs NED: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का 34वा मुकाबला खेला जाएगा. अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. दरअसल अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का अभी भी मौका बाकी है. अफगानिस्तान इस मुकाबले को किसी भी तरह अपने नाम करना चाहेगा. वहीं नीदरलैंड एक अच्छे पोजीशन पर इस विश्वकप के सफर को खत्म करना चाहेगा.
जानें मौसम का हाल
With two crucial #CWC23 points up for grabs, which team takes a step towards a top 4 spot? 🤔
— ICC (@ICC) November 3, 2023
More on #NEDvAFG ➡️ https://t.co/Pb3AehkYLn pic.twitter.com/LDHX1BdBKz
मौसम की बात करे तो लखनऊ का मौसम बेहद सुहाना है. आसमान पर हल्के बदल रहेंगे. बारिश होने की कोई भी संभावना नही है. साथ ही सूरज की किरणों से पूरा स्टेटियम चमकेगा. वहीं तापमान की बात करे तो 26 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है.
पिच रिपोर्ट
वहीं अगर लखनऊ के पिच की बात करे तो लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए काफी अहम है. खासकर स्पिनर्स इस मुकाबले में अच्छी विकेट निकाल सकते हैं. वहीं बल्लेबाजों को आज इस पिच पर काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. पहली पारी में 200 से 250 रनो का अनुमान लगाया जा सकता है.
अफ़ग़निस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मैक्स ओ’डोव्ड, विक्रमजीत सिंह, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान) (विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें