Virat Kohli: टी 20 विश्वकप में अब महज़ कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. ऐसे में भारत की टीम को लेकर चर्चा तेज है. ऐसा माना जा रहा है की भारत के घातक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस विश्वकप का हिस्सा नही हो सकते हैं. ऐसे संकेत हमने कई मुकाबलों से भी देखें. दरअसल भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पीछले साल नवंबर में इस फॉर्मेट में मुकाबला खेला था उसके बाद वह टी 20 में नजर नही आए.
ये खिलाड़ी लेगा जगह

वहीं इसके बाद सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर विराट के बाद भारत के नंबर 3 की पोजीशन कौन संभालेगा. इसको लेकर अभी से ही कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. वहीं इसको लेकर भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज इरफान पठान ने कहा ”ऋतुराज गायकवाड टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल के मुकाबले जल्दी अपना गियर बदल सकते हैं. इसीलिए मैं उनको बतौर ओपनर फर्स्ट चॉइस रखना चाहता हूं. शुभमन गिल नंबर-3 पर वो काम कर सकते हैं जो अबतक भारत के लिए विराट कोहली करते हुए आए हैं.”
ये भी पढ़ें:Team India में नही मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, इस टीम के लिए चटका रहा खूब विकेट
गिल बना सकते हैं शानदार रिकॉर्ड
अपको बता दें फिलहाल गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं. गिल ने लगातार भारत के लिए कई बड़े और अहम मुकाबले खेले हैं. वही पिछले साल आईपीएल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थें. अपको बता दें शुभमन भारत के धाकड़ बल्लेबाज हैं. उनसे उम्मीद हैं की वह आने वाले वक्त में कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें