भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma इस विश्वकप काफी अच्छे लय में दिख रहें हैं. रोहित ने बतौर ओपनर इस मुकाबले में शतकीय पारी भी खेली है. वहीं शुरूआत में ही रोहित रन मशीन की तरह काम कर रहे हैं और टीम को अच्छा स्टार्ट दे रहें हैं. वहीं रोहित बतौर कप्तान भी इस विश्वकप काफी सफल साबित हुए हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने लीग मुकाबले के सभी मैच अपने नाम किए हैं. वहीं इस विश्वकप हर तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जम कर तारीफ हो रही है.
शोएब मलिक ने क्या कहा
Malik said "Rohit Sharma is the only batter in the world who hits every bowler in the match, other big players pick bowlers and then hits them but Rohit is the only who scored against every bowler". [A Sports] pic.twitter.com/lLdkXNI8Gm
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2023
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एरोन फिंच ने भी रोहित की जम कर प्रशंसा की है. शोएब मलिक ने पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए कहा “रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो मैच में हर गेंदबाज को मारते हैं, अन्य बड़े खिलाड़ी गेंदबाजों को चुनते हैं और फिर उन्हें मारते हैं लेकिन रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए हैं.”
ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
क्या बोले फिंच
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और घातक बल्लेबाज एरोन फिंच ने भी रोहित को लेकर कई बड़ी बात कही. फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा “रोहित शर्मा के आक्रामक रवैये ने खेल शुरू होने से पहले ही गेंदबाजों की मानसिकता बदल दी है. वे (गेंदबाज) घबराने लगते हैं और जानते हैं कि रोहित उन्हें जोरदार हिट करने वाला है.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें