Virat Kohli: भारत के पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. इस विवाद के बाद ही भारत के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद ये खबर हार तरफ काफी सुर्खियों में थी. अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का खुलासा किया है की विराट के कप्तान रहते उनसे क्या बातें हुई थी.
सौरव गांगुली ने क्या कहा
अपको बता दें विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसा माना जा रहा था की सौरव गांगुली ने ही विराट को कप्तानी से हटाया है. वहीं इस बात पर खुलासा करते हुए सौरव ने दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 10 में बात करते हुए कहा “मैंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया था. मैंने उनसे कहा था कि, अगर आप टी20 में टीम का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं, तो अगर आप पूरे व्हाइट-बॉल क्रिकेट से ही कप्तानी छोड़ दें, तो बेहतर होगा.”
ये भी पढ़ें:राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, दोनों ने जड़े है सबसे ज्यादा शतक
क्या था मामला
अपको बता दें टी 20 विश्वकप 2021 से पहले विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि इस टूर्नामेंट के बाद वो टी 20 से कप्तानी छोड़ देंगे. वहीं इस टूर्नामेंट में भी विराट की अगुवाई में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. और विराट ने कप्तानी छोड़ दी थी. तब के तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट से बात की थी. और विराट ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद सौरव गांगुली काफी सुर्खियों में रहे थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें