Rahul Dravid: भारत ने विश्वकप मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. भले ही भारत खिताबी मुकाबला हार गया हो लेकिन पहले मुकाबले से लेकर कर भारत ने लगातार 10 मुकाबले जीते थे. ऐसे में इसका श्रेय भारत के खिलाड़ियों के साथ साथ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी जाता है. राहुल ने टीम के साथ खूब मेहनत की और टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया. वहीं विश्वकप के बाद राहुल और बीसीसीआई के बीच का करार खत्म हो गया है. लेकिन इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
बीसीसीआई ने दिया ऑफर
The BCCI has offered to extend Rahul Dravid's tenure as Head Coach. Dravid yet to give confirmation. (Espncricinfo). pic.twitter.com/0HdsKIZSED
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 28, 2023
राहुल द्रविड़ के करार खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी हेड कोच नही मिल पाया है. वहीं एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से उनके करार को बढ़ाने के बारे में प्रस्ताव रखा है. वहीं राहुल का अभी इसको लेकर कोई जवाब नही आया है. खबरों की माने तो राहुल फिर एकबार टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आ सकते हैं.
ये भी पढे़ :Rahul Dravid फिर बने टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने की अधिकारिक घोषणा
क्या होगी चुनौती
राहुल अगर दोबारा से भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो उनके सामने अगली चुनौती टी 20 विश्वकप होगी. टी 20 विश्वकप में अब महज़ कुछ ही महीने बाकी रह गए है, ऐसे में टीम को टी 20 के लिए तैयार करना राहुल के लिए बड़ी चुनौती होगी. वहीं राहुल की आईपीएल टीम को लेकर भी खूब चर्चा चल रही है. ऐसा माना जा रहा है की राहुल किसी आईपीएल टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें