IND vs AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों के घरेलू ओडीआई सीरीज खेलनी है. जिसके लिए आज टीम का ऐलान हो गया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान किया. इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. दरअसल पहले दो मुकाबलों में टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में दी गई है और तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे. वहीं इस मुकाबले से पहले भारत के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन को भी इस टीम में शामिल किया गया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप से पहले रवि अश्विन के पास यह बड़ा मौका है कि वह खुद की काबिलियत को साबित करे.
अश्विन को मिला बड़ा मौका

वही आपको बता दें विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. हालांकि इस टीम में 27 तारीख तक बदलाव करने के लिए रास्ते खुले हैं. अब ऐसे में माना जा रहा है कि यह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आर अश्विन का चुना जाना उनके लिए विश्व कप से पहले एक बड़ा मौका है. जिसे उन्हें गवाना नहीं चाहिए, लेकिन आपको बता दें विश्व कप में जगह बनाना अश्विन के लिए इतना आसान भी नहीं होने वाला. इस मुकाबले में आर अश्विन को दमदार प्रदर्शन करना होगा. हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप जीता था लेकिन रवि अश्विन इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे.
ये भी पढ़े: Pakistan on Siraj: मोहम्मद सिराज के फैन हुए पाकिस्तानी दिग्गज, पाक के गेंदबाजों की खूब लगाई फटकार
लंबे समय बाद कर रहे वापसी

आपको बता दे रवि अश्विन एक लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वहीं रवि अश्विन ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. ऐसे में वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं. रवि अश्विन लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए विकेट टेकिंग साबित होते हैं. वही वह अपने बल्लेबाजी से भी टीम के लिए रन इकट्ठा करते हैं. ऐसे में अगर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें विश्व कप में जगह मिल सकती है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें