IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला भारत के शहर इंदौर में खेला गया. वहीं इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के साथ साथ बल्लेबाज़ों ने भी जबरदस्त खेल दिखाया. इस मुकाबले में भारत के स्पिनर्स ने जबरदस्त विकेट झटके और टीम को शानदार जीत दिलाई. इस मुकाबले के जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. भारतीय टीम ने 99 रनो से इस मुकाबले को अपने नाम किया.
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरे ओवर में दो बड़े झटके लगे. पहला झटका शॉर्ट तो वही दूसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा. कप्तान स्मिथ इस मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वही ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वार्नर ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 गेंदों में 53 रन बनाएं. वहीं वॉर्नर के बाद आस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी एबॉट ने खेली. एबॉट ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. एबॉट ने 36 गेंदों में 54 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए.
भारत के गेंदबाज़ों ने किया कमाल
वहीं भारतीय गेंदबाजों की बता करे तो इस मुकाबले में भारत के स्पिनर्स ने शानदार खेल दिखाया. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनो ने इस मुकाबले में 3-3 विकेट झटके. भारत के घातक ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं रविन्द्र जडेजा ने 5.2 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद शामी को 1 सफलता हाथ लगी. इसी के साथ भारत ने इस सीरीज पर भी अपना कब्ज़ा जमा लिया. विश्व कप से पहले भारत के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है.