IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला राजकोट में हो रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 353 रनो का बड़ा लक्ष्य रख दिया है. इस मुकाबले में भारत के गेंदबाज विफल नजर आएं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के घातक ओपनर मिशेल मार्श अपने शतक से चूक गए.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम
इस अंतिम मुकाबले में उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने कमल का प्रदर्शन किया पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने 78 रनों की साझेदारी की. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर डेविड वार्नर 56 रन बना कर आउट हो गए और यह साझेदारी टूट गई. वहीं इसके बाद वहीं दूसरे विकेट के लिए मार्श और स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों में 74 रन बनाए. वहीं मार्श अपने शतक से 4 रन चूक गए. मार्श ने 84 गेंदों में 96 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाएं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने भी जबरदस्त पारी खेली. लाबुशेन ने 58 गेंदों में 72 रन बनाए.
ये भी पढे़ :ICC World Cup: इन टीमों ने दिया है वनडे में 400 से अधिक का टारगेट, विरोधियों के उड़ाए हैं होश
ऐसी रही भारत की गेंदबाज़ी
वहीं इस अंतिम मुकाबले में भारत की बॉलिंग ऑर्डर बिल्कुल नाकाम साबित हुई. दरअसल शुरूवाली 30 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के बस 2 ही बल्लेबाज़ पवेलियन जा पाए थे. वही उसके बाद धीरे धीरे विकेट का गिरना शुरू हुआ. इस मुकाबले में भारत के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके. बुमराह ने 10 ओवर में 81 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं कुलदीप के नाम भी 2 विकेट रहा. कुलदीप ने 6 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिया. वहीं सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ एक एक विकेट रहा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें