ICC World Cup: विश्वकप के खेलों का आगाज़ कल से होने जा रहा है.क्रिकेट के इस महायुद्ध के लिए लगभग सभी टीमें तैयार हैं. विश्वकप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्वकप में सकी नजर अपने खिलाड़ियों को ढूंढेगी. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनपर पूरी दुनिया की नजर टिकने वाली है. इस सूची में वो खिलाड़ी शामिल हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं.
विराट कोहली
इस महामुकाबले में सबकी नजर भारत के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली पर होने वाली है. विराट का बल्ला भी खूब चल रहा है. एशिया कप में विराट ने शतक जड़ इस बात का ऐलान भी कर दिया. वहीं आपको बता दें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है के 34 साल के कोहली का यह आखिरी विश्वकप है.
बाबर आज़म
इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान और घातक बल्लेबाज़ बाबर आज़म का नाम शामिल है. बाबर पहली बार भारत आएं हैं. वहीं वार्मअप मुकाबलों में रन बरसा बाबर ने अपने फार्म में होने का ऐलान भी कर दिया. बाबर के फॉर्म को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है के उनके बल्ले से 3 से 4 शतक आसानी से बन सकता है.
ये भी पढे़ : Asian Games: भारत ने नेपाल को दी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें मैच का हाल
रोहित शर्मा
इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम शामिल है. रोहित शर्मा का विश्वकप में में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है.पीछले विश्वकप में रोहित ने सबसे ज्यादा रन बरसाए थे. वहीं आपको बता दूं भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा हाल ही में काफी फॉर्म में भी दिखे हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार अर्धशतक लगाया था.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें