आज विश्वकप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले की पाकिस्तान ने 81 रनो से जीत लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने विश्वकप में अपनी पहली जीत दर्ज की. नीदरलैंड की और से आज मुकाबले में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर बेस डी लीडे ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आज के मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किया. वही इससे पहले यह कारनामा बेस के पिता भी कर चुके हैं.
पिता ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया था विकेट
बसे के पिता टिम डे लीडे ने साल 2003 में नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत के चार विकेट चटकाए थे. बसे के पिता टिम ने 9.5 ओवर फेकते हुए 4 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने महज 3.68 की इकोनॉमी से रन दिए थे. गौरतबल हो के भले ही इस मुकाबले को भारत ने जीत लिया था लेकिन टीम को उनके बेहतरीन ब्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया था. वहीं आज बेटे ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ज़मीन पर शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: अफ़गानिस्तान से आज भिड़ेगी बांग्लादेश,जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
बेटे ने किया शानदार प्रदर्शन
बसे ने 9 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. भले ही नीदरलैंड यह मुकाबला हार गई हो लेकिन यह मुकाबला उनके लिए बेहद खास रहा. आज नीदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. एक समय में ऐसा लग रहा था की नीदरलैंड यह मुकाबला आसानी से जीत जायेगा लेकिन पाकिस्तान के बॉलिंग ने टीम के लिए मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. वही बाकी गेंदबाज भी खाली हाथ नही लौटे. पाकिस्तान के लिए यह जीत बेहद खास रही. दरअसल इस जीत के साथ पाकिस्तान ने विश्कप की ओर एक कदम बढ़ाया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें