ICC World Cup: भारत इस साल विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है. 2011 के बाद भारत को यह मौका मिल रहा है. वही अब भारत की नज़र इस साल कप जीतने पर है. वही बाकी टीम भी इस महा मुकाबले के लिए तैयार दिख रही है. और ऐसा माना जा रहा है के यह विश्व कप काफी रोमांचक होने वाला है. इस महा मुकाबले को जीतने के लिए सभी टीमें भारत आएंगी. वही क्या आप जानते है के अब तक विश्व कप का मुकाबला सबसे ज़्यादा बार किस टीम ने जीता है. आइए आपको बताते है यह रोचक तथ्य.
इस टीम ने जीता 5 बार विश्व कप
विश्व कप एक ऐसा महा मुकाबला है जिसे सभी टीमें जीत हासिल हर खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहती हैं. लेकिन अब तक वनडे विश्व कप में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक कुल 5 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को कोई भी टीम तोड़ नही पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1999 से 2007 तक लगातार तीन विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को सबसे सफल कप्तान माना जाता है. वहीं कंगारू टीम यह विश्व कप जीत अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढे़ : ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान भारत से पीछे
वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड के आस पास कोई टीम नही है. वेस्ट इंडीज़ और भारत ने 2 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड भारत ने कपिल देव की अगुवाई में साल 1983 में बनाए थे. तब भारत ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था. वहीं उसके बाद साल 2011 में भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में यह खिताब जीता था. वही अगर बाकी देशों की बात करे तो तो पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने इमरान खान की अगुवाई में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वही अब भारत की नज़र इस साल होने वाले विश्व कप पर है. अगर भारत यह विश्व कप जीत जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे सफल टीम बन जायेगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें