ICC World Cup: 5 अक्टूबर से भारत में विश्वकप का आगाज़ होगा. विश्वकप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वही विश्व कप से पहले वार्मअप मैच का आयोजन किया जा रहा है. जिसका अगला मुकाबला आज बारिश के कारण किरकिरा हो गया. दरअसल आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच त्रिवेंद्र के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में वार्मअप मुकाबला खेला जाना था जिसे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.
बारिश ने डाली दखल
आपको बता दें विश्वकप के मुकाबलों से पहले वार्मअप मुकाबलों के लिए तीन वेन्यू चुना गया है. जिसमे हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम और गुवाहाटी का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम शामिल है. हैदराबाद और गुवाहाटी में मुकाबला खेला गया लेकिन तिरुवनंतपुरम में बारिश ने मजा खराब कर दिया गया. बारिश के कारण मुकाबले का टॉस भी नही हुआ और लंबे इंतज़ार के बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया. वही इस मैदान पर अभी और भी वार्मअप मुकाबले खेले जाने है.
ये भी पढ़े:ICC World Cup: बांग्लादेश ने श्रीलंका को रौंदा, तीन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
एसीबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
AfghanAtalan’s 1st ICC Men’s CWC 2023 warm-up game against @ProteasMenCSA has been delayed due to rain. 🌧️#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSA | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/zPpJ3J2Eha
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 29, 2023
मैच रद्द की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से दी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर लिखा.”तिरुवनंतपुरम से अच्छी खबर नहीं! तिरुवनंतपुरम में लगातार बारिश के कारण हमारा वार्म-अप गेम रद्द कर दिया गया है.” वहीं आपको बता दें कल भारत को अपना पहला वार्मअप मुकाबला खेलेगा जो के इंग्लैंड के साथ गुवाहाटी में होने वाला है. इस मुकाबले के लिए दोनो ही टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकीं हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें