ICC World Cup: विश्व कप से ठीक पहले भारत ने अपने 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम की घोषणा की. वहीं अब इस घोषणा के साथ फैंस ने एक अलग ही जंग छेड़ दी है. दरअसल फैंस का कहना है कि विश्व कप की टीम में मुंबई इंडियंस का दबदबा देखने को मिला. मुंबई के चार खिलाड़ी विश्व कप में शामिल है. वही कई ऐसे भी फ्रेंचाइजी है जिनमें किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है.
मुंबई इंडियंस का दिखा दबदबा
5 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्व कप का के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं इस टीम में आईपीएल के फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का दबदबा देखने को मिला. दरअसल भारत की कमान भी रोहित शर्मा संभालेंगे और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कमान भी रोहित शर्मा के हाथों में होती है. वही रोहित के साथ कुल चार खिलाड़ियों को इस विश्व कप में जगह मिली है. जिसमें रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. वहीं अगर बाकी टीमों के खिलाड़ियों को देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स से श्रेयस अय्यर वा शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली है. वहीं इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में रखा गया है. गुजरात टाइटंस की बात करें तो इस टीम से कुल तीन खिलाड़ी लिए गए हैं जिसमें हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. वही रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.
ये भी पढ़े: Asia Cup: 200 के अंदर सिमटी बांग्लादेश की टीम, हारिस राउफ ने की कमर तोड़ गेंदबाज़ी
इस टीम के कोई खिलाड़ी नही शामिल
वहीं आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स से रविंद्र जडेजा को मौका मिला है. तो वही लखनऊ की टीम से लोकेश राहुल टीम में शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है. आपको बता दे साल 2011 के बाद भारत इस बार फिर विश्व कप का आयोजन कर रहा है जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें