ICC World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महायुद्ध होने वाला है. इस मुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. दोनो ही देशों के फैंस दूरदराज़ का सफर तय कर इस मुकाबले को देखने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. वही बीसीसीआई ने भी इस मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया है. आपको बताते हैं वनडे भारत – पाक इतिहास में किस बल्लेबाज ने शानदार रन बरसाए हैं.
सचिन तेंदुलकर
इस सूची में पहले स्थान पर कोई और नहीं बल्के भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. सचिन ने नाम वनडे इतिहास में भारत पाक के बीच हुए मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 69 मैचों की 67 पारियों में कुल 2526 रन जड़े हैं. मास्टर ब्लास्टर ने 40.09 की औसत से रन बटोरे हैं.
इंजमाम उल-हक़
वही इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ इंजमाम उल-हक़ का नाम शामिल है. पाकिस्तान की और से इंजमाम उल-हक़ ने अंडे में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रनो की पारी खेली है. पाकिस्तान के दिग्गज इंजमाम उल-हक़ ने भारत के खिलाफ 67 मैचों की 64 पारियों में 2403 रन बनाए हैं. इस दौरान इंजमाम उल-हक़ का औसत स्कोर 43.69 रहा है.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, विश्वकप में दर्ज की दूसरी बड़ी जीत
सईद अनवर
इस सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के सईद अनवर का नाम शामिल है. सईद ने पाकिस्तान की ओर से अबतक भारत के खिलाफ दूसरी सबसे ज्यादा रनो की पारी खेली है. सईद ने 50 मैचों की 48 पारियों में 2002 रन बनाए है. सईद ने भारत के खिलाफ 43.52 की औसत से रन बटोरे हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें