ICC World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का महामुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में दोनो ही टीमों पर खास प्रेशर रहेगा. जहां एक ओर 7 सालो बाद पाकिस्तान की टीम भारत में भारत से भिड़ने वाली है. तो वही दूसरी ओर बाबर आज़म का भारत में पहला मुकाबला टीम इंडिया के साथ होने वाला है. वहीं इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर सबकी नजर टिकने वाली है.
रोहित शर्मा
भारत के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकने वाली है. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में शानदार पारी खेली थी. रोहित का विश्वकप में काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में भारतीय फैंस की उम्मीदें रोहित से काफी ज्यादा है.
बाबर आज़म
भारत में पहली बार मुकाबला खेल रहे बाबर आज़म पर सबकी निगाहें टिकने वाली है. हालाकि की वार्मअप मुकाबलों के बाद बाबर का बल्ला कुछ खास चला नही है और वह बेहद कम रन बना कर ही पवेलियन लौट गए हैं. लेकिन बाबर बड़ा शॉट्स खेलने के लिए काफी मशहूर हैं. ऐसे में पाकिस्तान के फैंस की उम्मीद बाबर आज़म से बहुत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत – पाक मुकाबले से पहले किस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कहा मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं….
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. विराट ने पिछले दोनो मुकाबलों में शानदार पारी खेली है. विराट का पाकिस्तान के खिलाफ भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. अब ऐसे में सभी विराट से आज अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहें हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें