ICC World Cup: 5 अक्टूबर से विश्व कप का बिगुल बजने वाला है. इससे पहले सभी टीमें भारत की ज़मीन पर पानी किस्मत वार्मअप मैच के जरिए आज़मा रही हैं. इसी कड़ी में आज भारत की भिड़त इंग्लैंड से होने वाली है. भारत और इंगलैंड के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. आपको बता दें इस मुकाबले की हार या जीत से अंक तालिका पर कोई फर्क नही पड़ने वाला.
जानें मौसम का हाल
गुवाहाटी में बादल छाए रहेंगे इसके साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें इसी मैदान पर कल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ था. गुवाहाटी का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
ये भी पढ़े:ICC World Cup: बांग्लादेश ने श्रीलंका को रौंदा, तीन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
पिच रिपोर्ट
पिच की बात करे तो पिछले कुछ मुकाबलों में यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए अच्छी साबित हुई है. इस पिच पर शुरुआती बल्लेबाज अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. बीच के ओवरों में गेंदबाज विकेट निकलने में सफल हो सकते हैं.
कौन किस पर भारी
भारत और इंगलैंड के बीच यह वार्मअप मुकाबला बेहद खास होने वाला है. भारत इस समय सभी टीमों के मुकाबले मजबूत दिख रहा है. दरअसल हाल ही में भारत ने एशिया कप पर अपना कब्ज़ा जमाया था. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ओडीआई सीरीज में 2-1 से मात दी. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन कर सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, इशान किशन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स, डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डेविड विली, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें