ICC World Cup: 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप का आगाज़ हो रहा है. 2011 के बाद भारत विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है. वहीं भारत और इंगलैंड के बीच आज वार्मअप मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला गुवाहाटी में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू होगा. वही इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में सबकी नजर भारत के घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली पर होगी. दरअसल विराट का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.
देखें किंग के तगड़े रिकॉर्ड्स
आपको बता दें विराट कोहली इन दिनों काफी फॉर्म में दिख रहे हैं. एशिया कप में भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार फार्म दिखाया था. विराट कोहली ने एशिया कप में शतक भी जड़े हैं. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भी भारत के पूर्व कप्तान का बल्ला खूब चला है. वहीं अब सबकी निगाहें आज भारत और इंगलैंड मुकाबले पर हैं. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ भारत के बल्लेबाज़ विराट कोहली का आंकड़ा तगड़ा है. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 35 मैचों में 1340 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 3 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारी खेली है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है.
ये भी पढ़े: ICC World Cup: भारत और इंगलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
वही एक बार और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप में बड़ी पारी खेल सकते हैं. आज सभी की निगाहें विराट कोहली के उपर टिकने वाली है. आपको बता दें यह महज एक अभ्यास मुकाबला है. इस मुकाबले के जीत या हार का असर टीम के पॉइंट्स टेबल पर नही पड़ने वाला है.
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, इशान किशन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें