ICC World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का 5वां मुकाबला खेला गया. यह मुक़ाबला चेन्नई के मैदान में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने विश्वकप का आगाज़ जीत के साथ किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला बेहद खराब रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 199 रन बनाए. जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया.
कैसी रही बल्लेबाज़ी
India overcome an early wobble to take their opening #CWC23 by a comfortable margin 💪#INDvAUS 📝: https://t.co/Qh7kBjviYJ pic.twitter.com/pbTH3UMLkf
— ICC (@ICC) October 8, 2023
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कुछ खास रन नही बनाए. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज भी इस मुकाबले में नाकाम साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 रनो का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. दरअसल भारत ने 2 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जिसके बाद टीम पर थोड़ा प्रेशर बना.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत ने दोहराया इतिहास, सस्ते में निपटे सभी ओपनर्स
हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी
वही ईशान किशन के दौरान बाद ही टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा भी पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही वापिस लौट गाएं. टीम जन तक इस से संभाल पति अय्यर ने भी बिना खाता खोले अपना विकेट खो दिया. अब ऐसे में सभी नजर विराट कोहली और राहुल पर थी. कोहली और राहुल ने अच्छी पार्टनरशिप की. कोहली ने 116 गेंदों में 65 रन बनाए. वहीं राहुल ने 115 गेंदों में 97 रनो की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने शानदार तीन विकेट झटके. वहीं स्टार्क के हाथ एक सफलता लगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें