ICC World Cup: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच विश्वकप का 7वां मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. वही पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कोर बोर्ड 365 रनों का बड़ा लक्ष्य बांग्लाडेह के सामने रख दिया. हालाकि अंतिम में बांग्लादेश ने वापसी की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इंग्लैंड एक मजबूत स्थिति में आ गई थी.
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम
Clubbed for a maximum 💥
— ICC (@ICC) October 10, 2023
This Dawid Malan six is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #CWC23 pic.twitter.com/keyg2QSHIs
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने 100 रनों तक अपना एक भी विकेट नही खोया था. वहीं 115 रनो पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा था. बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा. बेयरस्टो ने 59 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. वहीं इस झटके के बाद भी इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी में ज्यादा फर्क नही पड़ा. इंग्लैंड का दूसरा विकेट 266 रनो पर गिरा. इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले मलान पवेलियन लौट गए. मलान ने 107 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें: Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने की वापसी
मलान के साथ साथ रूट ने भी इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. रूट ने इस मुकाबले में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. रूट ने 68 गेंदों में 82 रन बनाए. इस दौरान 8 चौका और 1 छक्का जड़ा. वहीं इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. 296 रनो के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ पारी को संभल नही पाए और ताश के पत्तों की तरह बिखरते चाले गाएं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें