ENG vs IRE: विश्व कप से पहले सभी टीमें ओडीआई क्रिकेट खेलने में जुटी हैं. सभी आपस में ओडीआई सीरीज खेल रही है. वहीं इसी क्रम में आज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे क्रिकेट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दरअसल विश्व कप से पहले इंग्लैंड इस सीरीज को किसी भी हाल में जीतना चाहेगा. वहीं अगर आयरलैंड की बात करें तो आयरलैंड ने हाल ही में भारत से टी 20 मुकाबला गवाया है. इंग्लैंड से उसका जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.
जानें मौसम का हाल
मौसम की बात करें तो इस मुकाबले के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. साथ ही किसी भी तरह की बारिश होने की संभावना नहीं है. यह मुकाबला बिना किसी बारिश के दखल के पूरा किया जाएगा. वहीं अगर तापमान की बात करें तो इस मुकाबले के दौरान तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
कैसी रहेगी पिच
वहीं अगर पिच की बात करें तो इस मुकाबले में पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहेगा. इस पिच पर शुरुआती समय में तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. बाद में यह पिच फिर बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होगी. वही इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलने की उम्मीद है.
इंग्लैंड या आयरलैंड कौन मज़बूत
वहीं अगर इंग्लैंड और आयरलैंड की बात करेंगे तो इस समय इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. हालांकि इंग्लैंड की टीम ने काफी सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया है और कुछ सीनियर्स खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड की टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इंग्लैंड के टीम की कमान जैक क्रॉली के हाथों में दी गई है. वही इस टीम में इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर जो रूट भी शामिल है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, विल जैक्स, जो रूट, फिल सॉल्ट, सैम हैन, क्रेग ओवर्टन, रेहान अहमद, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड, मैथ्यू पॉट्स.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
एंड्रयू मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें