Virat Kohli: विश्वकप 2023 में भारत की खिताबी मुकाबले में हार हुई. वहीं अब इस ज़ख्म को भरने के लिए भारतीय टीम टी 20 विश्वकप की और देख रही है, जिसमे अब महज़ कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. वहीं ऐसे में एक सवाल जो हर क्रिकेट फैंस के दिल में उठ रहा है वो ये की क्या टी 20 विश्वकप में कप्तान रोहित और विराट कोहली नजर आ सकते हैं? दरअसल पिछले कुछ टी 20 मुकाबलों में टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. ऐसे में इन दोनो खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह बना हुआ है.
ब्रेन लारा ने क्या कहा
#WATCH | When asked if he sees Virat Kohli and Rohit Sharma featuring in the T20 World Cup 2024, legendary cricketer Brian Lara says, "I think whichever team India picks, they are going to be a force to be reckoned with. But you can't replace experience. What Virat and Rohit… pic.twitter.com/raJGC1yusd
— ANI (@ANI) November 26, 2023
वहीं इस बात का जवाब वेस्ट इंडीज़ के पूर्व घातक बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दिया है. लारा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा “”मुझे लगता है कि भारत जो भी टीम चुनेगा, वो काफी मजबूत साबित होगी, लेकिन आप अनुभव की जगह नहीं ले सकते. विराट और रोहित अपने साथ काफी अनुभव लेकर आते हैं. वे कैरेबियन परिस्थितियों को जानते हैं. उन्होंने वहां खेला है.”
ये भी पढे़ :आंखों पर चोट, नाक पर पट्टी, जानें Virat Kohli को हुआ क्या? तसवीर का सच आया सामने
कही बड़ी बात
वहीं आगे पूर्व खिलाड़ी ने कहा “मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्हें अपना भविष्य तय करना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि वे इस खेल में जिस तरह के दिग्गज खिलाड़ी हैं, ऐसे में मुझे पूरा यकिन है कि इस बात का पता लगाना बहुत सम्मान की बात होगी कि वो भारतीय क्रिकेट के लिए क्या और कितना करना चाहते हैं. वे इसे कितना आगे बढ़ाना चाहते हैं, और फिर क्या निर्णय लेना चाहते हैं.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें