Asia Cup: भारतीय टीम एशिया कप के लिए बिल्कुल तैयार है. भारत का पहला मुकाबला काफी दबाओ से भरा होने वाला है. दरअसल भारत अपना पहले ही मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेलने वाला है. दबाव से भरे इस मैच में खिलाड़ी ऐसे होंगे जिन पर सब की नजर टिकी होंगी, यह खिलाड़ी ऐसे हैं जो अकेले अपने दम पर मैच को जिताने की काबिलियत रखते हैं.
शुभमन गिल
इस सूची में सबसे पहला नाम भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का है. शुभमन का वेस्टइंडीज दौरा भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन सब की उम्मीद है एशिया कप में शुभमन से कहीं ज्यादा है. आंकड़ों की बात करें तो साल 2023 में शुभमन ने अब तक 12 मैचों में 68.18 के औसत से 750 रन बनाए. ऐसे में यह दिखाता है कि शुभमन टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं.
विराट कोहली
इस सूची में दूसरा नाम विराट कोहली का है. एशिया कप में सबकी नजर विराट कोहली पर टिकने वाली है. दरअसल एशिया कप क बाद भारत को सबसे बड़ा मुकाबला विश्व कप खेलना है, जिसमें कोहली अहम भूमिका निभा सकते हैं. वही वेस्टइंडीज के आधे दौरे के बाद कोहली वापस भारत लौट आए थे. उन्हें आराम दे दिया गया था. साथ ही विराट कोहली का पाकिस्तान के विरुद्ध भी काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में सभी फैंस की नजर विराट कोहली पर होने वाली है.
ये भी पढे़: Asia Cup: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड के आगे सभी कप्तान ने टेके घुटने, धोनी भी नही कर पाए बराबरी
कुलदीप यादव
मुख्य स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव भी भारत के लिए भूमिका निभा सकते हैं. कुलदीप का वेस्टइंडीज दौरा भी काफी अच्छा रहा है. वहीं फैंस उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें लगा कर बैठे हैं. साल 2023 के आंकड़ों की बात करें तो कुलदीप ने 11 मैचों में 22 विकेट 17.18 हासिल किए हैं.
जसप्रीत बुमराह
चोट के बाद लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह भी फैंस की नजर में रहने वाले हैं. दरअसल बुमराह लगातार करीब एक सालों से टीम से बाहर चल रहे थे. अपने चोट के कारण बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन आयरलैंड दौड़े पर बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी की है. साथ ही बुमराह का आइलैंड दौरा भी काफी अच्छा रहा है. इस दौरे पर उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया, अब सब की नजर बुमराह के तेज तर्रार गेंद पर होगी और फैंस यह उम्मीद करेंगे कि बुमराह एशिया कप में विरोधी टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ देंगे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें