Asia Cup: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आज एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत हासिल की. वही करो या मरो वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 300 से अधिक रन बनाए. उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 200 रनों के अंदर ही सिमट गई. वही इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाज सभी ने जमकर तारीफ बटोरे.
इन दो खिलाड़ियों ने जड़ा शतक
मुकाबले में बांग्लादेश के दो-दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ा. बांग्लादेश के हसन मिराज और शान्ति ने शतक जड़ा. हसन मिराज ने 119 गेंद में 112 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के जड़े. शान्ति ने 104 गेंद में 105 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौकी और दो छक्के भी जड़े. वहीं दोनों के बदौलत ही बांग्लादेश ने 300 रनों का आंकड़ा छुआ. अगर बांग्लादेश आगे मुकाबला हार जाता तो वह एशिया कप से लगभग बाहर हो जाता. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के जबरदस्त बल्लेबाजी के बाद बांग्लादेश को एक बड़ी जीत हासिल हुई. यह दोनों ही खिलाड़ी इस करो या मरो वाले मुकाबले में बांग्लादेश के लिए एक हीरा साबित हुए. साथी कप्तान शाकिब अल हसन ने भी ना बात 33 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें :Asia Cup: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दी शिकस्त, इस खिलाड़ी ने बदला मैच का रुख़
गेंदबाज़ों ने किया कमाल
वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के बॉलर तस्कीन अहमद ने जबरदस्त चार विकेट लिए. जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम की कमर टूट गई और वह इस मैच में कुछ खास कर नहीं पाई. तस्कीन अहमद के साथ-साथ इस्लाम ने भी तीन विकेट अपने नाम किया. गौरतलब हो कि अब अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. साथ ही एक बड़े रनो के मार्जिन के साथ अगर अफगानिस्तान का मुकाबला जीती है तभी वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर सकती है. अब देखने वाली बात यह होगी के इन दोनो टीमों में से कौन क्वालीफाई करता है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें