Home Blog Page 940

Rider SR6 EV: जल्द ही भारत में इन बाइक्स को धूल चटाने आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें शानदार फीचर्स

0

Rider SR6 EV: जल्द ही भारत में फ्रांस की एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Rider SR6 EV की एंट्री होने वाली है, जो दूसरे बाइक्स के लिए खतरा बन सकती है. जी हां! यूं तो भारत में एक से बढ़कर एक धांसू मोटरसाइकिल है. लेकिन इस बाइक के आने के बाद सभी बाइक्स पीछे हो सकते हैं. क्योंकि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज 140km है. जो सीधे तौर पर 125cc बाइक्स को टारगेट करेगी. तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में डिटेल.

Rider SR6 EV
Rider SR6 EV (Source-Google)

वैसे तो भारतीय बाजार में कई टू-व्हीलर कंपनियां मौजूद हैं. इनमें ज्यादातर कंपनियां भारतीय और जापानी हैं. इसके अलावा भारत में Ducati, Aprilia, Vespa, Triumph, Harley-Davidson, Benelli, Keyway, QJ, Jontes जैसे ब्रांड भी शामिल हैं. लेकिन अभी तक भारत में फ्रेंच बाइक मौजूद नहीं थी. ऐसे में फ्रेंच कम्पनी अपने राइडर बाइक SR6 EV (Rider bike SR6 EV) के जरिए भारत में एंट्री करने वाली है. देखा जाए तो भारत में इन कंपनियों का आना जरूरी भी है क्योंकि इनके आने के बाद भारत का संबंध वैश्विक स्तर पर और भी मजबूत होगा. साथ ही इससे भारत को फायदा भी मिलेगा.

कैसा है इसका लुक और गति

अगर इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च की जाती है, तो यह न्यू राइडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को कड़ी टक्कर देगी. बता दे कि, इस बाइक का लुक यामाहा के YZF जैसा है. वहीं यह बाइक सिंगल चार्ज में 80 KM/h की स्पीड से 100 KM का रेंज देने में सक्षम होगी. बता दे कि इस बाइक को 220V सामान्य घरेलू सॉकेट से 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में लगभग 9 घंटे का समय लगता है, लेकिन यह फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप 2 सॉकेट को भी सपोर्ट करता है.

Rider SR6 EV: फीचर्स

राइडर SR6 एक फुली-फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है . यह लो-स्लंग और कमिटेड राइडिंग पोस्चर के साथ क्लिप-ऑन हैंडलबार हैं. इसमें फुटपेग भी मौजूद ह बता दे कि इसके फ्रंट में डुअल 300mm ब्रेक रोटर्स और रियर में 240mm डिस्क दिया गया है.

कीमत

अगर बात करे इस बाइक की कीमत के बारे में, तो इसकी कीमत EUR 7190 (लगभग 6.4 लाख रुपये) से शुरू होती है. हालांकि, इसकी कीमत Ultraviolet F77 के मुकाबले काफी ज्यादा है. बता दे कि अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की कीमत 3.8 लाख रुपये से 5.5 लाख रुपये तक है.

ये भी पढ़ें :  Hyundai Venue Launch : जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही है हुंडई की ये नई कार, देखें नई फीचर्स

OnePlus Ace 2: जल्द ही मार्केट में जलवा बिखेरने आ रहा है OnePlus का ये धांसू फोन, जानें स्पेसिफिकेशन

0

OnePlus Ace 2: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में OnePlus जानी मानी ब्रांड है. इस कंपनी ने अपने जबरदस्त फोन के जरिए ग्राहकों के दिलों पर राज किया है. आज OnePlus का फोन लॉन्च होते ही ग्राहकों में लूट मच जाती है. ऐसे में ग्राहकों के डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक बार फिर से OnePlus अपने नए फोन OnePlus Ace 2 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे भारतीय बाजारों में नहीं बल्कि चीनी बाजारों में 7 फरवरी को पेश किया जायेगा.

OnePlus Ace 2
OnePlus Ace 2 (Source-Google)

कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा. बता दे कि OnePlus 11R 5G हैंडसेट को भी 7 फरवरी को ही लॉन्च किया जायेगा. OnePlus ने चाइना में OnePlus Ace 2 के स्पेसिफिकेशंस को कंफर्म करते हुए पोस्टर जारी किया. चलिए इस लेख में OnePlus Ace 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.

OnePlus Ace 2: स्पेसिफिकेशन

चाइना में लगे पोस्टर से पता चलता है कि OnePlus Ace 2 में एक कर्व्ड-एज डिस्प्ले दिया गया है. जिसमे 2772 x 1240 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की OLED डिस्प्ले दी है. कम्पनी से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कॉन्सनेंस टच दिया गया है. जिससे यह मालूम चलता है कि कंपनी ने इसमें बेहतर टच स्क्रीन दिया है.

कैसा है इसका डिस्प्ले और बैटरी

बता दें कि OnePlus Ace 2 का डिस्प्ले 100 फीसदी DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. वहीं लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Plus Gen 1 का प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करेगा. यह फोन 16 जीबी रैम और 512 जीबी रोम के साथ मिलेगा. वहीं इस फोन में 5000mAh बैटरी पावर मिलेगा जो 100W चार्जिंग सपोर्ट करेगा.

कैमरा

अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो आपको बता दें कि कम्पनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल या 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Nokia Magic Max : जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है iphone जैसा दिखने वाला ये धांसू फोन, जानें डिटेल

Hyundai Venue Launch : जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही है हुंडई की ये नई कार, देखें नई फीचर्स

0

Hyundai Venue Launch : हुंडई ने पिछले साल जून में अपनी वेन्यू एसयूवी को (Hyundai Venue Facelift) घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. जिसे कंपनी ने अपडेट कर नए अवतार में पेश किया है. हुंडई ने इस कार में कई नए नए फीचर्स एड किए हैं. साथ ही इस बार कम्पनी ने इसे डीजल वेरिएंट में भी पेश किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार का नया इंजन क्रेटा एसयूवी को टक्कर देने में सक्षम होगी. इन बदलावों के साथ कम्पनी ने कार की कीमत में भी इजाफा किया है.

Hyundai Venue Launch
Hyundai Venue Launch (Source-Google)

नई हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत अब 7.68 लाख रुपये हो गई है वहीं टॉप मॉडल की कीमत 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. बता दें कि इसका मुकाबला Maruti Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Nissan Magnite और Renault Kiger के साथ होगा.

Hyundai Venue Launch : इंजन

लीक हुए कागज़ात के अनुसार, इस कार में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है जो 113bhp का पावर प्रोड्यूस करेगा. साथ ही यह कार आपको S+, SX और SX (O) के तीन वेरीएंट्स में ऑफ़र की जाएगी. इसमें छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा. बता दे कि वेन्यू और क्रेटा दोनों के लिए एक जैसे 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो RDE उत्सर्जन नियमों के अनुरूप है.

पेट्रोल इंजन में कोई परिवर्तन नहीं

बता दे कि इस नए अपडेट में पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कार में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है और जो 83 PS और 114 NM पीक जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इस कार में 1.0 लीटर का इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 120 पीएस और 172 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है.

फीचर्स

अगर बात करें इस कार की फीचर्स के बारे में तो कम्पनी ने इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, कोनेदार लैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स और साइड एयरबैग्स जैसे फ़ीचर्स दिए हैं. इसके अलावा इसमें पीछे रेक्लिनिंग सीट्स और कपहोल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट जैसे फ़ीचर्स ऑफ़र किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Renault Kwid Launch: रेनॉल्ट क्विड की कीमत में बड़ी कटौती,₹4.69 लाख में नए फिचर्स के साथ हुई लॉन्च,जानें डिटेल

Renault Kwid Launch: रेनॉल्ट क्विड की कीमत में बड़ी कटौती,₹4.69 लाख में नए फिचर्स के साथ हुई लॉन्च,जानें डिटेल

0

Renault Kwid Launch: रेनॉल्ट इंडिया (Renault Kwid) की सबसे सस्ती कार क्विड को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया गया है. जिसको देखते हुए कंपनी ने अब क्विड का नया RXE वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. जो इस सेगमेंट में सबसे सस्ता वेरिएंट बन गया है. नए RXE वेरिएंट की कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है.

Renault Kwid Launch
Renault Kwid RXE (Source-Renault)

ऐसे में अगर आप भी किसी किफायती मॉडल के तलाश में हैं, तो यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. बता दें कि कम्पनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. जिसे आप कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या एजेंसी में जाकर बुकिंग करा सकते हैं.

Renault Kwid launch: फीचर्स

नई रेनॉल्ट क्लिड RXE में फुल पैसा वसूल फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कम्पनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा इसमें ORVM पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, फोन कंट्रोल्स आदि फीचर्स शामिल हैं. बता दें कि रेनॉ ने भारत में पहली बार इस सस्ती कार को 2015 में लॉन्च किया था. जिसने लाखों ग्राहकों के दिलों पर राज किया है.

इंजन

रेनॉ इंडिया ने अपनी सभी कारों को आज बीएस6 के स्टेप 2 मानकों से अपडेट कर दिया है. साथ ही कंपनी ने क्विड हैचबैक को भी अपडेट किया है. अगर बात इस नई कार की इंजन की करें तो, इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी ने इस कार में सेल्फ डायगनोस्टिक डिवाइस दी है जो ड्राइव के समय कार का एमिशन लेवल को लगातार मॉनिटर करेगी. साथ ही यह केटेलेटिक कन्वर्टर और ऑक्सिजन सेंसर्स पर भी नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें : Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने खरीदी Mercedes Maybach GLS600, खासियात जान दंग रह जायेंगे आप

Nokia Magic Max : जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है iphone जैसा दिखने वाला ये धांसू फोन, जानें डिटेल

0

Nokia Magic Max : मोबाइल इंडस्ट्री में नोकिया (Nokia) जाना माना नाम है. आज भले ही लोगों में नोकिया का क्रेज खत्म हो गया है लेकिन एक समय था जब नोकिया हर व्यक्ति कि पहली पसंद थी. OnePlus , Vivo, Oppo जैसे कम्पनी के आ जाने से नोकिया का मार्केट मंदा पड़ गया था, ऐसे में नोकिया मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए एक बार फिर से अपने नए अंदाज में आ गया है.

Nokia Magic Max
Nokia Magic Max (Source-Google)

आज हर तरफ 5G phone का डिमांड है ऐसे में नोकिया जल्द ही अपना नया 5G phone लॉन्च करने के फिराक में है. अगर आप भी किसी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है, जिसमें जबरदस्त बैटरी बैकअप और 144MP मेगापिक्सल का धांसू कैमरा मिल सके तो आपके लिए Nokia Magic Max स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस फोन में खास बात यह है कि नोकिया ने इस स्मार्ट फोन को iPhone लुक में पेश किया है.

Nokia Magic Max : फीचर्स

iphone जैसा दिखने वाला इस फोन में 6.7 inches का डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7 भी दिया गया है. अगर इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है, साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 5G प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. यह फोन आपको 8GB/ 12GB/ 16GB RAM and 256GB/ 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा.

कैमरा और बैटरी

यदि इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है, जो देखने में बिल्कुल आईफोन के जैसा है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 144 MP का है इसके अलावा इसमें 64MP + 48MP के दो अन्य कैमरे भी मौजूद हैं. वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 7950mAh बैटरी बैकअप हो सकता है, जो 180W Fast charging को सपोर्ट करता है. साथ ही साथ आपको इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा.

कीमत

अगर आप भी आईफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं और काम बजट होने के कारण इस सपना को पूरा नहीं कर पाए, तो यह फोन आपके लिए बेस्ट है. क्योंकि कम्पनी ने इस फोन को बिलकुल आईफोन की तरह डिजाइन किया है. अगर इस फोन की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजारों में इस फोन की कीमत ₹44900 हो सकता है, जो आईफोन से कई गुना सस्ता है. वहीं इस मोबाइल को भारत में इस महीने के अंत में लांच हो सकता है. वहीं इस फोन में प्राइवेसी के लिए फिंगरप्रिंट दिया गया है.यह फोन आपको ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट,और ब्लू में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें : Budget 2023: वित्त मंत्री के ऐलान के बाद इतने सस्ते हो जाएंगे TV, उद्योगपतियों ने कहा “थैंक यू”

Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने खरीदी Mercedes Maybach GLS600, खासियात जान दंग रह जायेंगे आप

0

Ajay Devgn: अजय देवगन ने हाल ही में एक नई लग्जरी एसयूवी Mercedes Maybach GLS 600 को अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए खरीदा है. मर्सिडीज बेंज की ये सुपर लग्जरी एसयूवी फिल्मी सितारों की फेवरेट एसयूवी कार में से एक है.
साल 2021 में लॉन्च होने से पहले ही ये कार सोल्ड आउट हो चुकी थी. अब इस साल नई कार की बुकिंग के लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा क्योंकि इस एसयूवी कार को भारत में CBU इंपोर्ट के जरिए लाई जाती है.

Ajay Devgn
Mercedes Maybach GLS 600 (Source-CarWale)

बता दें कि, अजय देवगन की इस लग्जरी कार की ऑन रोड कीमत 2.9 करोड़ रुपए है. हाल ही में इस एसयूवी कार को अजय देवगन, न्यासा देवगन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

Mercedes Maybach GLS 600 की स्पेसिफिकेशंस

इस सुपर लग्जरी एसयूवी कार को घरेलू बाजार (Indian Market) में 4 और 5 सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमे 4.0 लीटर V8 इंजन मौजूद है जो 557 PS पावर और 730 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस है. खास बात यह है कि इस एसयूवी को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है.

Mercedes Maybach GLS 600 की फीचर्स (Ajay Devgn)

Mercedes Maybach GLS 600 में एक फिक्स्ड सेंटर कंसोल मौजूद है. इसमें रेफ्रिजरेटर के लिए जगह दिया गया है, जिसमे शैंपेन की बोतलों को आसानी से स्टोर किया जा सकता है. इस एसयूवी में सिल्वर शैंपेन की फ्लूट भी मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड मसाजिंग सीट्स, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

अजय देवगन कार कलेक्शन

अपने दमदार अभिनय से सबसे दिलों पर राज करने वाले अजय देवगन के पास कई लग्जरी कार के कलेक्शन हैं. जिसमे Mercedes Maybach GLS600 के साथ Rolls-Royce Cullinan SUV और BMW जैसे कई महंगी कारें शामिल है.

ये भी पढ़ें : Driving Tips: वाह ! बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकेंगे गाड़ी, जानें कैसे?

DIY Eyeliner: महंगे ब्रैंड्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, घर पर‌ इन आसान तरीकों से बनाएं आईलाइनर

DIY Eyeliner: आईलाइनर लगाना किस लड़की को पसंद नहीं होता है, इससे हमारी आंखें और भी खूबसूरत लगने लगती है. लेकिन बाजार में मिल रहें ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (Beauty Products)में अलग-अलग तरह के केमिकल्स होते है, जो हमारी त्वचा और आंखों के बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.तो आइए जानते हैं आसान तरीके से कैसे आप घर पर आईलाइनर बना सकते हैं –

आवश्यक सामग्री

1-2 कच्चे बादाम

एक जोड़ी चिमटी मोमबत्ती

साफ-सुथरा नेल फ़िलर

शुद्ध नारियल का तेल या पानी.

DIY Eyeliner बनाने का तरीका

एक कच्चा बादाम लें और इसे मोमबत्ती या गैस पर तब तक भूने जब तक कि यह काला न हो.अब इसे आग से दूर ले जाओ.

बादाम को एक चिमटी से पकड़कर एक नेल फ़िलर लें और भुने हुए हिस्से को रगड़ें ताकि काला रंग छूट जाए.

अब इन काले छिलकों को लें इसे छान लें.पानी या तेल के साथ इसे मिक्स करें. आपको जितना स्मूद चाहिए वैसे उतना मिक्स करें.

अब इसे एक जार या डिब्बी में रखें लेकिन लंबे समय तक नहीं. इसे थोड़ा-थोड़ा बनाएं और इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday:57 साल के हुए सलमान खान, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

Jasmin Bhasin :कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव से गुजर चुकी हैं जैस्मीन,कपड़े उतारने की कही थी बात

0

Jasmin Bhasin: इंडस्ट्री में सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने वाले कई सितारे कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव से गुजर चुके हैं. इसमें से एक है भारतीय टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin). जैस्मीन ज़ी टीवी के शो टशन-ए-इश्क और कलर्स टीवी के शो दिल से दिल तक से मशहूर हुई हैं.

जैस्मीन भसीन आज के समय का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. रियलिटी शो बिग बॉस के बाद से तो उनकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई हैं. लेकिन जब वो इंडस्ट्री में नई थीं तो उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसे बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा था जिसका जिक्र उन्होंने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में किया था.

डायरेक्टर ने कपड़े उतारने की कही थी बात (Jasmin Bhasin)

जैस्मीन जब नई आई तो वह लोगों को नहीं जानती थीं. तब वो बस काम करना चाहती थीं लिहाजा जहां से भी मौका मिलता वो ऑडिशन के लिए जाती. तब एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ उनकी मीटिंग फिक्स हुई थी. वो पहुंचीं और जिस तरह से बातें शुरू हुई उसे सुनकर जैस्मीन कुछ समझ ही नहीं पाई थीं.

डायरेक्टर ने जैस्मीन से कपड़े उतारने को कहा क्योंकि वो एक्ट्रेस को बिकिनी में देखना चाहते थे. वो चाहते थे कि बिकिनी में जैस्मीन खुद को फ्लॉन्ट करें लेकिन जैस्मीन जल्द ही उनके इरादे भांप गई और हिम्मत दिखाते हुए इंटरव्यू बीच में ही छोड़ वहां से भाग खड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss:बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट की हालत गंभीर,वेंटिलेटर पर हैं अभिनेत्री

Driving Tips: वाह ! बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकेंगे गाड़ी, जानें कैसे?

0

Driving Tips: अब तक सड़को पर वाहन चलाने के लिए जेब में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) का होना अनिवार्य था. इसके बिना यदि आप कोई भी गाड़ी चाहे फिर वो स्कूटर हो, कार हो या मोटसाइकिल, चलाते पकड़े जाते हैं तो पुलिस आप पर भारी जुर्माना लगा सकती है.लेकिन, अगर आपको बिना डाइविंग लाइसेंस सड़क पर गाड़ी चलाने की अनुमति मिल जाए तो कैसा रहेगा? चौंकिए मत ! अब आप अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस रखे बिना भी गाड़ी चला सकते हैं.

Driving Tips
Driving License (File Photo)


आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है? क्या ऐसा करने से हमारा चालान नहीं कटेगा? जी हां अब आपको हर समय अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस रखने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कल बजट पेशी में वित्त मंत्री द्वारा डिजीलॉकर को आधिकारिक मान्यता मिल गई है. ऐसे में अब आप अपने सारे डॉक्यूमेंट्स जैसे- सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन आदि की सॉफ्ट कॉपी डिजीलॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं. जिसे जरूरत पड़ने पर हर जगह इस्तेमाल किया जा सकता है.

Driving Tips: लाइसेंस न होने पर क्या होगा ?

अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. जैसे- आपके ऊपर हजारों का चालान कट सकता है, पुलिस आपकी गाड़ी जब्त कर सकती है. वहीं आपके पास लाइसेंस है और आप उसे अपने साथ लेकर नहीं चल रहे हैं तो आप डिजिलॉकर में रखे सॉफ्ट कॉपी की मदद से हजारों के नुकसान से बच सकते हैं. किसी भी Traffic पुलिस द्वारा लाइसेंस मांगने पर आप डिजिलॉकर में रखे सॉफ्ट कॉपी को दिखा सकते हैं. क्योंकि अब यह पूरे देश में मान्य हो गया है.

लाइसेंस क्यों हैं जरूरी

लाइसेंस किसी भी वाहन चालक के लिए इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इससे ड्राइवर की योग्यता मालूम पड़ती है. साथ ही अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो उस समय ड्राइविंग लाइसेंस के मदद से उस व्यक्ति को पहचानने में मदद होती है. इसलिए अगर आप भी सड़कों पर गाड़ी चलाते हैं तो आपके पास लर्निंग लाइसेंस का भी होना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति इस नियम की अवहेलना करता है तो उसे सजा हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Super Meteor 650: अब विदेशों में भी धूम मचाएगी रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कंपनी ने एक्सपोर्ट करना शुरू किया

Bollywood:ऐसा क्या हुआ जो सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म नहीं करना चाहते ऋतिक, पढ़ें कारण

0

Bollywood: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन सालों से बॉलीवुड (Bollywood) के दोनों सुपरस्टार खानों से दूरी बनाए हुए है. इन तीनों स्टार्स की बीच की ये दुरियां भले ही पब्लिकली कभी सामने नहीं आई हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के जानकार बताते है कि यह तीनों सुपरस्टार आने वाले वक्त में कभी बिग स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आने वाले हैं. तो आइए जानते हैं आज कि कौन सा ऐसा अतीत का तार है, जो ऋतिक रोशन सालों से बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार खानों से दूरी बनाए हुए-

सलमान खान ने ऋतिक के फ़िल्म को‌ लेकर किया था भद्दा कमेंट

अभिनेता ऋतिक को सलमान खान की एक बात बहुत बुरी लग गई थी इस बात को अब दस साल से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक ऋतिक के दिल से सलमान को लेकर खटास कम नहीं हुई है. दरअसल, साल 2010 में संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे. उसी समय सलमान ने एक इवेंट के दौरान इश्यु बेस्ड फिल्मों के सवाल पर कहा था कि इसे तो कोई कुत्ता भी नहीं देखेगा.

संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश भी इच्छा मृत्यु जैसे गंभीर विषय पर बनी थी ऐसे में उस वक्त सलमान के बयान पर काफी विवाद भी हुआ था. जिस पर संजय और ऋतिक ने खुलकर अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी. बस तभी से ऋतिक ने सलमान खान को पूरी तरह से इग्नोर करना शुरु कर दिया.

शाहरुख खान ने ऋतिक रोशन का उड़ाया था मज़ाक (Bollywood)

अभिनेता ऋतिक रोशन फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान के साथ नज़र आए थे लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. तब से लेकर अब तक यह दोनों कभी बिग स्क्रीन पर साथ दिखाई नहीं दिए. बताया जाता है कि एक पॉपुलर अवॉर्ड शो में सैफ अली खान और शाहरुख खान ने मिलकर ऋतिक की फिल्म जादू का काफी मजाक बनाया था इन दोनों ने तो उन्हें सेकेंड लीड तक बता दिया था.

इस अवॉर्ड शो में शाहरुख और सैफ दोनों जादू की ड्रेस पहनकर स्टेज पर आए थे. इस दौरान उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा था कि फिल्म का असली हीरो जादू है ऋतिक तो सेकेंड क्लास स्टार है. भले ही वो एक मजाक था लेकिन इस मजाक से ऋतिक काफी नाराज़ हो गए थे. हालांकि एक्टर ने इस बात को कभी पब्लिकली नहीं कहा लेकिन उसके बाद उन्होंने शाहरुख से दूरियां जरुर बना ली थी. उनकी नज़रों में उस दिन के बाद शाहरुख वो इंसान नहीं रह गए थे जो वो उन्हें समझते थे.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शालीन और टीना पर आगबबूला हुए सलमान, गुस्से में देखकर कंटेस्टेंट ने हाथ जोड़कर मांगी माफी