Home Blog Page 919

मंदी की चपेट में आई Zomato,225 शहरों में बंद हुई कंपनी की सर्विस

0

Zomato: देश का दिग्गज ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने अपनी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि जोमैटो ने जनवरी से 225 छोटे शहरों में अपनी सर्विस बंद कर दी है. क्योंकि इन शहरों में दिसंबर तिमाही में ग्रोस ऑर्डर वैल्यू में 0.3 फीसदी से भी कम रह गई थी.

Zomato
image credit(Google)

पत्र लिखकर दी जानकारी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस तिमाही के नतीजों की मानें तो कंपनी का नुकसान बढ़ा है. विदेश के बाद अब भारत में भी कम्पनी तेजी से अपना कारोबार समेट रही है.जोमैटो ने अपनी तिमाही रिपोर्ट को आधार बनाकर कुछ फैसले किए हैं. इसके बारे में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को पत्र लिखकर जानकारी दी है.

346.6 करोड़ का हुआ घाटा

दिसम्बर तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रूपये का घाटा हुआ है.एक साल पहले दिसंबर तिमाही में 67.2 करोड़ रूपए का घाटा हुआ था. यही वजह है की फ़ूड डिलीवरी कारोबार में कमी देखी जा रही है.हालांकि इस दौरान कंपनी की आय 1,112 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,948.3 करोड़ हो गई वही कुल खर्च 2,485.3 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी के तिमाही नतीजों को देखते हुए ही कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है.जोमैटो का शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था,सोमवार को भी ये 2% की गिरावट पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को यह शेयर 2.02 फीसदी या 1.10 रुपये की गिरावट के साथ 53.30 रुपये पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 वीक का उच्च स्तर 95.30 रुपये और निम्न स्तर 40.55 रुपये है.बता दें कंपनी का आईपीओ 2021 में लॉन्च हुआ था.

ये भी पढ़ें : Vivo धांसू फीचर्स से लैस अपने इस फोन को बहुत जल्द कर सकता है लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

Yoga tips: अगर नहीं बढ़ रही है आपकी लम्बाई? तो इन योगासन को करें रोज , तेज़ी से बढ़ेगी हाइट

Yoga Tips: अक्सर लंबाई बढ़ाने के लिए हम अलग- अलग तरीके तलाश करते रहते हैं. ऐसे में योग सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय माना गया है. कई बच्चों और टीनएजर्स की लंबाई उम्र के साथ-साथ बढ़ जाती है, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी उम्र तो बढ़ती जाती है फिर भी उनकी हाइट वहीं अटक जाती है. तो आइए जानते हैं ऐसे योगासन के बारे में जिससे आपकी हाइट तेज़ी से बढ़ेगी –

तेज़ी से हाइट बढ़ाने का योगासन(Yoga Tips)

ताड़ासन

इस आसन को करने के लिए अपने दोनों एड़ी और पंजे के बीच कुछ दूरी बनाकर सीधे खड़े हो जाएं. दोनों हाथों को कमर की सीध से ऊपर ले जाते हुए हथेलियों और उंगलियों को मिलाएं.नजर सामने और गर्दन सीधी रखें. पैरों की एड़ियों को ऊपर की ओर उठाते हुए पूरे शरीर को भार पंजो पर दें. पेट को अंदर रखें. संतुलन बनाते हुए इसी अवस्था में कुछ देर रहें.

चक्रासन

लंबाई बढ़ाने के लिए आप चक्रासन कर सकते हैं. इसे करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेटकर अपने दोनों हाथों और पैरो को एक सीध में रखें.अब पैरों के घुटनों को मोड़ते हुए दोनों हाथों को पीछे की ओर ले जाएं. दोनों पैरों पर वजन डालते हुए कूल्हों को ऊपर की ओर उठाएं. फिर दोनों हाथों पर भी अपना वजन डालें और कंधों को ऊपर उठा लें. जमीन से शरीर को उठाते समय अपने हाथ और पैर को पूरी सीध में रखें.

वृक्षासन

लंबाई बढ़ाने के लिए इस योगासन को करने के लिए फर्श पर एक पैर के बल पर खड़े हो जाएं. अब हाथों को बगल में रखें और बाएं पैर पर खड़े होते हुए दाहिने पैर को घुटनों पर मोड़ लें. इस अवस्था में संतुलन बना कर रखें और फिर दोनों हाथों को सिर के ऊपर से उठाते हुए कोहनी को मोड़ें. अब अपनी हथेलियों को आपस में मिला लें. धीरे धीरे सांस लेते हुए कुछ देर इस पोजीशन में रहें और फिर दूसरे पैर से भी यही प्रक्रिया दोहराएं.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: वित्त मंत्री के ऐलान के बाद इतने सस्ते हो जाएंगे TV, उद्योगपतियों ने कहा “थैंक यू”

Garlic chutney: खानें का स्वाद दोगुना कर देगी स्वादिष्ट फ्राइड लहसुन की चटनी, जानें रेसिपी

Garlic chutney: लहसुन (Garlic) हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाता है. इसलिए दाल से लेकर चिकन तक में इसका उपयोग किया जाता है. आपने लहसुन की चटनी तो खाई होगी, साथ ही राजस्थान में लहसुन की स्पेशन चटनी बनाई जाती है, जिसका स्वाद लाजवाब होता है. आप किसी भी चीज की चटनी बना सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसके रेसिपी के बारे में –

Garlic chutney की आवश्यक सामग्री

1/4 =कप घी

1 चम्मच= सरसों के बीज

1 चम्मच= उड़द दाल

चुटकी भर हींग

2-3 =लहसुन

1/4= कप नारियल

1 कटा हुआ =टमाटर

4 =सूखी लाल मिर्च

1 कप =इमली का पानी

1/4 =चम्मच हल्दी

1/4= चम्मच नमक

आधा चम्मच= गुड़.

विधि

सबसे पहले आपको 2-3 लहसुन को छिलकर लेना हैं.लहसुन छिलने के बाद 1 टमाटर को बारीक काट लें.इमली को एक कप पानी में भिगोकर रख दें.अब एक पैन को गैस पर गर्म होने के लिए रख दें.जब तक तेल गर्म हो रहा है, इतनी देर में नारियल को कद्दूकस कर लें.पैन में 1/4 कप घी डालकर पिघला लें.

घी में1 चम्मच सरसों के बीज, 1 चम्मच उड़द दाल और चुटकी भर हींग मिलाएं.अब इस मिश्रण में कटा हुआ लहसुन डालें और गैस को लो फ्लेम पर कर दें.लहसुन को तब तक फ्राई करें जब तक कि यह गोल्डन ब्राउन कलर के न हो जाए.

अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें.अब आपको जरूरत पड़ेगी मिक्सी की. मिक्सी के जार में कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें.नारियल में 1 कटा हुआ टमाटर और 4 सूखी लाल मिर्च डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.दूसरी तरफ पैन में 1 कप इमली का पानी , 1/4 चम्मच हल्दी, 3/4 चम्मच नमक और आधा चम्मच गुड़ को 5 मिनट तक उबलने दें.

अब नारियल और टमाटर के पेस्ट को इस पानी में मिलाएं और ऊपर से फ्राई किया हुआ लहसुन डालें.अब इसे अच्छे से 3 मिनट तक सॉटे कर लें.इसे तब तक पकाएं जब तक की पेस्ट तेल न छोड़ने लगे.

ये भी पढ़ें: Makhani Paneer Recipe : बाजार जैसी मखनी पनीर बिरयानी बनाएं घर पर, जानें रेसिपी

Maruti Fronx: अब टाटा की बढ़ेगी टेंशन, CNG के साथ मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर देगी दस्तक, जानें डिटेल

0

Maruti Fronx: हाल ही में अपकमिंग Maruti Fronx कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. बता दे कि डुअल-टोन एलॉय और रियर वाइपर वाले इस मॉडल को टॉप-एंड ट्रिम पर बेस्ड सीएनजी वेरिएंट बताया जा रहा है.हालंकि, मारुति फ्रोंक्स सीएनजी मॉडल को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. अगर कंपनी की यह Car मार्केट में आती है, तो यह टाटा के गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी. आपके जानकारी के लिए बता दे कि, टाटा पहले से ही सीएनजी इंजन वाले कई मॉडल लॉन्च कर चुकी है.

Maruti Fronx
Maruti Fronx (Google)

Maruti Fronx:इंटिरियर

अगर बात करे इस अपकमिंग सीएनजी कार maruti Fronx के इंटिरियर के बारे में तो बता दे कि, कंपनी इसे Hartect monocoque प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी, जो grand vitara से मिलती जुलती ही सकती है. बता दे कि फ्रोंक्स की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3995 मिमी, 1550 मिमी और 1765 मिमी है. जो Maruti Baleno हैचबैक से बड़ी है.

फीचर्स

अगर बात करे इस कार की फीचर्स के बारे में तो बता दे कि, इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, रियर एसी वेंट्स, सुजुकी कनेक्टेड जैसे फीचर्स हो सकते हैं. इसके अलावा यह कार टॉपिंग अल्फा ट्रिम में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाओं के लैस हो सकती है.

इंजन और पावर

मारुति सुजुकी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 वेरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में पेश करने वाली है. जिसमें 1.0L पेट्रोल इंजन और 1.2L सीएनजी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसमें 1.0 लीटर ( पेट्रोल) वाली इंजन 100bhp की पीक पावर और 147.6Nm का टार्क जनरेट करेगा, वहीं 1.2 लीटर ( सीएनजी इंजन) 113Nm के टार्क के साथ 90bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस कार में 3 गियरबॉक्स और 5-स्पीड मैनुअल का विकल्प होगा.

ये भी पढ़ें : Maruti WagonR : मात्र 60 हजार में घर ले जाए ये धांसू कार, माइलेज मिलेगा 34kmpl, जानें

Vivo धांसू फीचर्स से लैस अपने इस फोन को बहुत जल्द कर सकता है लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

0

Vivo V27 series: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) बहुत जल्द अपनी वीवो वी27 सीरीज के स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी फोन से संबंधित फीचर्स के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन टिप्स्टर सुधांशु
वीवो वी27 सीरीज के एक स्मार्टफोन Vivo V27 Pro के प्रमोशनल पोस्टर को शेयर किया है.इस लीक्स से जो जानकारी मिली है वो आज हम आपको बताते हैं.

Vivo
Vivo

Vivo V27 Pro specifications

Vivo V27 Pro में अगर प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर आने की उम्मीद है.उम्मीद की जा रही है कि फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouchOS 13 स्किन के साथ पेश किया जा सकता है.प्रेम की बात करें तो फोन में 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है.

फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है.जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. रिपोर्ट के अनुसार वीवो s1 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन ही Vivo V27 Pro होगा.स्मार्टफोन में रियर एक लाइट रिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल हो सकता है. स्मार्टफोन ग्रीन व गोल्ड कलर में आ सकता है.स्मार्टफोन उम्मीद की जा रही है कि मार्च तक लॉन्च हो सकता है. हालांकि वीवो की तरफ से अभी इस फोन के बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पुष्टि होते ही जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Vivo ने 6000mAh की बैटरी के साथ ये जबरा फोन किया लॉन्च,देखें शानदार फिचर्स

Banana peel:केला ही नहीं उसका छिलका भी है बेहद फायदेमंद, जानें कैसे

Banana peel:केले (Banana) के छिलके को हम अक्सर खाकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है केले के छिलके के कई फायदे हैं. तो आगे से इसके छिलके को फेंकिए नहीं बल्कि उसका इस्तेमाल कीजिए.

केले के छिलके के फायदें (Banana Peel)

केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ने से मुहांसों से निजात मिलती है. इससे त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है.

अगर आपके दांत अपनी चमक खो चुके हैं तो केले का छिलका आपकी मदद कर सकता है. केले के छिलकों को दांतों पर रगड़ें. दिन में 2 बार ऐसा करने से आपके दांत चमक जाएंगे.

जब भी आपको कोई कीड़ा काटे तो उस पर केले के छिलके को हल्के हाथों से मलें इससे दर्द से राहत मिलने के साथ ही धब्बा भी दूर हो जाएगा.

अगर आप अपने चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर मस्से से परेशान हैं, तो नियमित तौर पर उस पर केले का छिलका रगड़ें.ऐसा करने से मस्सा अपने आप हट जाएगा.

ये भी पढ़ें:Apple Peels: सेब का छिलका भी है गुणों की खान,करें ऐसे इस्तेमाल,पढ़ें

Foot Massage Benefits: आंखो की रोशनी बढ़ाने के लिए रोजाना करें पैरों की मालिश, दिखेंगे कमाल के फायदे

Foot Massage Benefits: हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक अंग आंख है. जिसके बिना पूरी दुनिया अंधेरे में दिखाई पड़ती है. वर्तमान समय में इस भागदौड़ भड़ी जिंदगी के कारण लोग अपने सेहत पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं और परिणाम स्वरूप इसका असर हमारे शरीर के साथ साथ आंखों पर भी पड़ता है. ऐसे में हमे अपने आंखों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है.

Foot Massage Benefits
Foot Massage Benefits (Google)

वैसे तो हम सभी आंखों की रौशनी को बरकरार रखने के लिए कई प्रोटीन, देशी नुस्खा वाले चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं? कि इस चीजों के अलावा भी आप एक देशी उपाय से अपने आंख और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, इन देशी नुस्खों के बारे में जिससे हमारी आंखों की रौशनी बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.

आप सबके जानकारी के लिए बता दे कि हमारे पैर महत्वपूर्ण मर्म प्वाइंट, तंत्रिका अंत और रक्त केशिकाओं का घर हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर और वेलनेस कोच डॉ. वरलक्ष्मी ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि आयुर्वेद और चीनी दवा जैसे समग्र विज्ञान पैरों को कल्याण का एक महत्वपूर्ण अंग मानते हैं. उन्होंने आगे आयुर्वेद के अनुसार पैरों की मालिश के कुछ अद्भुत लाभों के बारे में बताया.

Foot Massage Benefits: अच्छी नींद आना

अगर आप अच्छी तरह अपने पैरों की मालिश करते हैं तो यह न केवल हमारे पैर के थकान को आराम देती है बल्कि यह तनावग्रस्त दिमाग को भी शांत करती है. पैरों की अच्छी मालिश करने से आपको जल्दी नींद आ जाएगी.

आंखों की तेज रोशनी

हमारे पैरों में चार आवश्यक बिंदु होते हैं जो हमारी आंखों से संबंधित होते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना पैरों की मालिश करते हैं तो आपकी आंखों की रोशनी में सुधार हो सकता है.

जमीन से जोड़े रखना

हमारे पैर वे संरचनाएं हैं जिनके जरिए हम धरती से जुड़े हुए हैं. ऐसे में अगर आपके पैर में बैलेंस नहीं मिलेगी तो आप मुंह के बल गिर भी सकते हैं. इसलिए इनकी देखभाल करना और उनकी मालिश करना अति आवश्यक है क्योंकि यह हमें जमीन से जोड़े रखने में मदद करता है.

Foot Massage Benefits: कैसे करे पैरों की मालिश?

अगर आप एक स्वस्थ शरीर पाना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य रूप से पैरों की मालिश करने की आवश्कता है. ऐसे में आपको बस थोड़ा सा गर्म तेल लें और धीरे-धीरे अपने पैरों के तलवों में मालिश करें. पैर की उंगलियों से शुरू करते हुए नीचे जाएं.
नोट: पैर की मालिश करने के लिए तिल, ब्राह्मी जैसे गर्म तेलों का प्रयोग न करें. साथ ही घाव, कट, खरोंच या कोई संक्रमण होने पर मालिश करने से बचें.

ये भी पढ़ें: Hair care: घर पर बनाएं प्राकृतिक हेयर प्रोडक्ट्स, जानें बनाने की विधि

Maruti WagonR : मात्र 60 हजार में घर ले जाए ये धांसू कार, माइलेज मिलेगा 34kmpl, जानें

0

Maruti WagonR : मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. पिछले महीने यह टॉप 10 कारों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही है. जनवरी 2023 में इसकी 20,466 यूनिट्स की बिक्री हुई है. गांव में इस कार को फैमिली कार के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसमें कम पैसे में बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है. साथ ही इस छोटी कार में आप 5 लोगों के साथ आराम से सदर के सकते हैं. बता दे कि यह कार आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में मौजूद है.

Maruti WagonR
Maruti WagonR (Maruti)

ऐसे में अगर आप इस कार के सीएनजी मॉडल को खरीदते हैं तो, आपको इसमें 34kmpl तक का माइलेज मिलेगा. वही अगर इसके कीमत की बात करे तो बता दे कि, मारुति वैगनआर की कीमत 5.53 लाख से शुरू होकर 7.41 लाख रुपए (एक्स शोरूम) जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं, लेकिन आप पास इतना Budget नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आज हम आपको इस रिपोर्ट में इस कार पर मिलने वाला फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे. जिसका लाभ उठाकर सिर्फ 60 हजार में इस कार को अपने नाम कर सकते हैं. तो आइए इस कार पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से जानते हैं.

60 हजार में घर लाए ये धांसू कार

अगर आप इस कार को खरीदने जाते हैं, तो आपको इसके लिए 6.02 लाख रुपए देना पड़ेगा. लेकिन इतना पैसा अगर आपके पास नहीं हैं तो आप इस कार को कंपनी के फाइनेंस प्लान के जरिए भी खरीद सकते हैं. इस कार को खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप कंपनी को 10 फीसदी के ब्याज दर से 60 हजार रूपए के डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं.

अगर आप इस कार पर 5 साल का फाइनेंस प्लान करवाते हैं तो आपको हर महीने 11524 रुपये की ईएमआई के तौर पर चुकानी होगी. ध्यान रहे 5 वर्षों में कुल ऋण राशि (5,42,399 रुपये) के लिए आपको लगभग 1.49 लाख रुपये अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ेगा.

Maruti WagonR :इंजन और फीचर्स

बता दे कि, कंपनी इस कार को 2 इंजन के साथ पेश करती ही. जिसमें 1-लीटर वाली पेट्रोल इंजन 67 पीएस पावर और 89 एमएम टॉर्क जनरेट करती है तो वहीं 1.2-लीटर यूनिट वाली इंजन 90PS पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करती है. कम्पनी ने इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 14 इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए है. वही सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Honda City: सिर्फ 3 लाख में घर ले जाए चमचमाती होंडा सिटी कार, फैमिली देखकर हो जायेगी खुश

Realme का GT Neo 5 धाकड़ फोन हुआ लॉन्च,मात्र 10 मिनट हो जाएगा फुल चार्ज,पढ़ें डिटेल

0

Realme ने आखिर काफी लंबे इन्तजार के बाद अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.फिलहाल कंपनी ने इसको होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है. बहुत जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की खास बात यह है कि फोन को 240W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है. यह पहला ऐसा फोन है जो इस तरह की चार्जिंग क्षमता के साथ लाया गया है. आइए,अब आपको फोन के सभी धांसू फीचर्स और कीमत के बारे बताते हैं.

Realme GT Neo 5
image credit(Google)

Specification

Realme GT Neo 5 फोन के 240W फास्ट चार्जिंग फोन को दो स्टोरेज में लाया गया है. जिसको16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ करीब 39,000 रुपये का रखा गया है। जबकि 16GB रैम + 1TB स्टोरेज का करीब 42,600 रुपये मैं मिलेगा ।फोन की प्री-बुकिंग 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है,इसके अलावा फोन की सेल चीन में 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी.

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने इस स्मार्टफोन में मिलने वाले 240W चार्जिंग सपोर्ट को टीज करते हुए बताया है कि यूजर्स मात्र 30 सेकंड की चार्जिंग से इस स्मार्टफोन में टीवी सीरीज का एक घंटे लंबा एपिसोड देख सकते हैं. आपको बता दें कि Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन 2022 में लॉन्च किए गए Realme GT Neo 3 5G का अपग्रेड वर्जन है.

Realme के सीनियर अधिकारी Xu Qi Chase के अनुसार Relame GT Neo 5 240W चार्जिंग सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन इस समय मार्केट में बिकने वाला सबसे फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन होगा.

उन्होंने यह भी बताया है कि यूजर्स 10 मिनट से भी कम समय की चार्जिंग के साथ GT Neo 5 को 5 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. Gizmochina के अनुसार, इस जबरदस्त चार्जिंग स्पीड को हासिल करने के लिए, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पहली बार कस्टम मेड 12A चार्जिंग केबल को पेश किया, जो इंडस्ट्री में 21AWG×4 की सबसे ज्यादा क्षमता है. इस केबल को एक कस्टम 240W डुअल GaN मिनी चार्जर के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 2.34W/CC की उच्चतम पावर डेंसिटी है.

Realme GT Neo 5 Price

Realme कंपनी ने Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज और दो बैटरी ऑप्शन में लॉन्च किया है. जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग और 240W चार्जिंग की तकनीक उपयोग की गई है. कीमत की बात करें तो 150W चार्जिंग वाला बेस मॉडल 8GB रैम + 256GB स्टोरज बाला करीब लगभग 30,500 रुपये का है. जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज करीब 32,900 रुपये का होगा । फोन का टॉप ऑप्शन 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ करीब 35,300 रुपये में मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Instagram: इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर कैसे कमा सकते हैं आप मोटा पैसा, जानें तरीका

Honda City: सिर्फ 3 लाख में घर ले जाए चमचमाती होंडा सिटी कार, फैमिली देखकर हो जायेगी खुश

0

Honda City: जब भी सेडान कारों की बात होती है तो गाहकों के जुबान पर होंडा सिटी (Honda City) का नाम सबसे पहले आ जाता है. होंडा सिटी इतने साल बाद भी अपने कमाल फीचर्स के जरिए ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. मार्केट में इतनी किफायती गाड़ी आ जाने के बाद भी आज भी इस गाड़ी की डिमांड ठीक वैसे ही है जैसे पहले हुआ करती थी.

Honda City
Honda City (Google)

खास बात यह है कि, इसे न केवल शोरूम में खरीदा जाता है, बल्कि सेकेंड हैंड बाजार में भी इसकी काफी मांग है. ऐसे में अगर आप भी पुरानी होंडा सिटी खरीदने का मन बना दे हैं तो, यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम इस रिपोर्ट में आपके लिए होंडा सिटी के कुछ शानदार विकल्प लेकर आए है. जिसे सेकंड हैंड गाड़ी की खरीद बिक्री करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट Cars24 पर देखा गया है.खास बात यह है कि इन कारों की कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें : Hero Splendor Plus: कंपनी के इस ऑफर ने मार्केट में मचाया गदर, सिर्फ 21 हजार में खरीदें हीरो की ये धांसू बाइक

होंडा सिटी (2011 मॉडल)

अगर आप होंडा सिटी को सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि Cars24 वेबसाइट पर मौजूद यह गाड़ी 2011 का मॉडल है, जो 62,075 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. बता दे कि यह कार पेट्रोल इंजन है और DL-3C रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आती है. वही इस कार की कीमत 2.88 लाख रुपये है.

होंडा सिटी (Honda City) SMT

इस वेबसाइट पर मौजूद यह कार 2011 मॉडल है जो अब तक 30,564 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. बता दे कि यह कार पेट्रोल इंजन है, जो DL-8C रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आती है. ऑनर ने इस कार के लिए 3.25 लाख रुपये मांगे हैं.

ये भी पढ़ें : Mahindra BE Rall E: महिंद्रा ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, शानदार लुक ने ग्राहकों में मचाया धमाल

होंडा सिटी (2012 मॉडल)

पेट्रोल इंजन से लैस यह होंडा सिटी 2012 की मॉडल है. यह अब तक 40,782 किमी की दूरी तय कर चुकी है.कार का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल-13 है. वही इसका बीमा नवंबर 2023 तक वैध है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 4 लाख रुपये की राशि का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें : Hyundai Ai3: टाटा पंच को धूल चटाने आयेगी हुंडई की ये सस्ती कार, जानें खासियत