Home Blog Page 879

Holi 2023: बॉलीवुड के इन गानों के बिना ये होली लगेगी अधूरी, आज ही प्लेलिस्ट में इन सॉन्ग्स को करें शामिल, मच जाएगी धूम

Holi 2023: रंगों का त्योहार होली का पूरे देश में इंतजार रहता है. इस साल 7 मार्च यानी आज को होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा, जिसके बाद देशभर में 8 मार्च यानी कल 2023 को होली खेली जाएगी. होली शुरू होने के कुछ दिन पहले से ही जगह जगह चहल पहल दिखाई देने लगती है.

Holi 2023
Holi 2023

खासकर इस समय बाजारों में सबसे अधिक भीड़ दिखाई पड़ती है. बाजारों में रंग, गुलाल और रंगबिरंगी पिचकारियां, गुलाल, तरह तरह के मिठाईयां दिखाई पड़ती हैं. होली के दिन हर कोई आपसी मतभेद भूलकर एक एक दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं और साथ में होली खेलते हैं. होली के दिन कोई रंग से खेलता है तो कोई गुलाल से! लेकिन होली में नाच गाना और ठंढाई न हो तो बिल्कुल भी मजा ही नहीं आता है.

ऐसे में बॉलीवुड के गाने इस रंग के त्योहार की रौनक को दोगुना कर देते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में होली की झलक अक्सर देखने को मिल जाती है. अब तक बॉलीवुड में ऐसे कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में आज हम इस खास मौके पर आपके लिए लाए हैं होली के वो गाने जिनके बिना आपका ये रंगों का त्योहार अधूरा सा लगता है.

Top Songs of Holi 2023

गाना: होली खेले रघुवीरा

गाना: लहू मुंह लग गया

गाना: अंग से अंग लगाना

गाना: बेशर्म रंग

गाना: रंग बरसे

गाना: होली के दिन दिल खिल जाते

Holi Wishes 2023:करीबियों को कुछ इस तरह दीजिए होली की शुभकामनाएं, हो जायेंगे पढ़कर खुश

IDBI Scheme: FD करवाने पर मोटा मुनाफा दे रही है आईडीबीआई बैंक,31 मार्च है आखिरी तारीख

0

IDBI Scheme: अगर आप या आपके घर में कोई वरिष्ठ नागरिक है तो आज हम आपको ऐसी फायदा की बात बताने जा रहे हैं जिसका पालन करने के बाद आप भविष्य की सुरक्षा के प्रति बिल्कुल चिंतित नहीं होंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD के बारे में. आपको बता दें कि FD में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर की धारा 80 सी के तहत काफी सारे लाभ मिलते हैं.आइए आपको इन लाभों के बारे में बताते हैं.

नहीं होता कोई जोखिम

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक या वेतन भोगी कर्मचारी एफडी में निवेश करता है तो उसमें जोखिम नहीं होता क्योंकि जब निवेशक की परिपक्वता अवधि समाप्त होती है तो उसे गारंटी के साथ एक निश्चित रकम प्राप्त हो जाती है.आईडीबीआई की एफडी स्कीम “नमन वरिष्ठ नागरिक जमा” (Naman Senior Citizen Deposit FD) वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी फायदा पहुंचा रही है. इस योजना में कोई भी वरिष्ठ नागरिक 31 मार्च 2023 तक ही निवेश कर सकता है.

IDBI Scheme
IDBI Recruitment 2023 (Image-Google)

क्या हैं शर्तें

  • आईडीबीआई नमन वरिष्ठ नागरिक जमा योजना में 60 वर्ष से अधिक लेकिन 80 वर्ष से कम वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं.
  • इस योजना की अवधि 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के लिए निश्चित की गई है.
  • इस योजना में न्यूनतम ₹10000 के साथ निवेश किया जा सकता है सीनियर सिटीजन नियमित दर के अलावा 0.75% अतिरिक्त ब्याज दर ले सकेंगे.
  • वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना में अपने समय से पहले निकासी की अनुमति दी जाती है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
  • ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल

भारत में आ रहा है Moto का ये धांसू 5G फोन, फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप

0

Moto : अगर आप नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि Motorola जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto G73 5G भारत में लॉन्च करने वाली है. ये एक मिड-रेंज फोन होगा और ये आने वाली 10 मार्च को भारत में लॉन्च होगा. बता दें कि ये स्मार्टफोन यूरोपीयन मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है और अब इसका इंडिया लॉन्च भी कन्फर्म हो गया है.

Motorola Moto G73 5G फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Moto G73 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर दिया जाएगा.ये फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. जबकि ये फोन यूरोपीयन मार्केट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. कैमरा की करें तो टिप्सटर के अनुसार भारत में ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इस फोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे और दाएं साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मिलेंगे.

Moto G73 5G
Moto G73 5G

Moto G73 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लैंस मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.साथ ही इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Motorola का ये फोन भारतीय 5G बैंड सपोर्ट के साथ आएगा.

Motorola Moto G73 5G कीमत

अभी तक Moto G73 5G के अधिकारिक कीमत की जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि ये फोन 20,000 रुपए से कम की कीमत में आएगा. टिप्सटर गैजेट्स डेटा की एक लीक के अनुसार इसकी कीमत 16,999 रुपए से लेकर 17,999 रुपए के बीच में हो सकती है. लेकिन कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में फोन लॉन्च होते ही जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

 भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत

EMotorad Desert Eagle: साइकिल जैसी दिखने वाली इस E-Bike की क़ीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप, जानें खासियत

0

EMotorad Desert Eagle: पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप EMotorad ने हाल ही में अपने नई E-Bikes को दो रेंज लॉन्च की है. जिसमें अल्ट्रा-प्रीमियम डेजर्ट ईगल (Desert Eagle) और नाइटहॉक (Nighthawk) शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने X-Factor रेंज भी लॉन्च की है, जिसमें एक्स1, एक्स2 और एक्स3 ई-बाइक शामिल हैं.

EMotorad Desert Eagle
EMotorad Desert Eagle

बता दे, कंपनी ने EMotorad ने डेजर्ट ईगल की कीमत 4,75,000 रुपये और नाइटहॉक की कीमत 5,00,000 रुपये रखी है.साइकिल जैसी दिखने वाली ये ई-बाइक्स कई मायनों में बेहद ख़ास हैं. इस ई बाइक को खास शहर के लिए डिजाइन किया है. यह बाइक शहर के भारी ट्रैफिक से आसानी में निकलने में माहिर है. बता दे इस ई बाइक में जितने कमाल के फीचर्स मौजूद है उससे कई गुना ज्यादा इसकी कीमत है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बाइक में मौजूद खासियत के बारे में डिटेल.

EMotorad Desert Eagle: इस बाइक में क्या है खास

अगर बात करें इस बाइक की खासियत के बारे में, तो बता दे कंपनी ने डेजर्ट ईगल में 120 मिमी ट्रैवल फोर्क दिया है. इसमें 250W की क्षमता का मिड-ड्राइव मोटर देखने को मिलेगा, जो 120 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस ई-बाइक में एक एल्यूमीनियम फ्रेम है, जो काफी मजबूत है और इसमें 17.5 Ah की क्षमता का फ्रेम-इंडिग्रेटेड बैटरी दिया गया है. इसमें SRAM शिफ्टिंग, प्रोवेन मोशन कंट्रोल डैम्पर और फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

EMotorad Desert Eagle
EMotorad Desert Eagle

वहीं इसके टॉप-एंड मॉडल नाइटहॉक में भी कंपनी ने 17.5 Ah की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 120एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी एल्यूमीनियम फ्रेम ही मिलता है. हालांकि ये ई-बाइक 150 मिमी ट्रैवल फोर्क के साथ आती है और इसमें 250W की क्षमता का बाफंग मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है.

ये भी पढ़ें : Kyte Energy X1 : TVs की नींद उड़ाने जल्द ही मार्केट में आएगी ये धाकड़ EV स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 140KM

V27 Pro की पहली सेल हुई शुरू,मिल रहा है इतना तगड़ा डिस्काउंट,तुरंत पढ़ें

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने अपनी नई मिड-रेंज फोन सीरीज Vivo V27 Series के तहत नए स्मार्टफोन Vivo V27 Pro को 1 मार्च को लॉन्च किया था.लेकिन देश में इसकी पहली सेल 6 मार्च से शुरू हो चुकी है.इस सेल के दौरान कम्पनी फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है.आइए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Vivo V27 Pro Specification

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले की. Vivo V27 Pro में 6.78 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है.जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. सेफ्टी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है.स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर चलता है.फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-G610 MC6 GPU दिया गया है.

Vivo V27 Pro
image sours (google)

फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस है.इसके साथ ही फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटो फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Vivo V27 Pro की बैटरी की बात करें इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है. जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.

कीमत और ऑफर्स

फोन की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 8GB रैम 128GB स्टोरेज वैरियंट को ₹37999 में पेश किया गया है. वहीं 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट को ₹39999 में पेश किया गया है. जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरियंट की कीमत ₹42999 है.

अगर फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक अगर फोन को खरीदता है तो उसे ₹3000 छूट तुरंत मिल जाएगी.कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत स्मार्टफोन खरीदने पर 2500 रुपए की अतिरिक्त छूट भी दे रही है. ध्यान रखें यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जो फिलिपकार्ड के द्वारा स्मार्टफोन को खरीदेंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Acer का ये तगड़ा लैपटॉप,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

0

काफी इंतजार के बाद Acer ने भारत में अपना नया लैपटॉप Acer Swift Go 14 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस लैपटॉप को 14 इंच और 16 इंच दो वेरिएंट में पेश किया है. इस लैपटॉप कई सारे पावरफुल फीचर्स दिए गए है जो इसको सबसे अलग बनाते हैं.आइए आपको इस लैपटॉप की सारी खूबियों के बारे में बताते हैं.

Acer Swift Go 14 फीचर्स

इस लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजॉलूशन 2.8K है. लैपटॉप में 16GB की LPDDR5 रैम और 2TB तक की Gen 4 SSD स्टोरेज दी गई है. Acer Swift Go 14 लैपटॉप पावरफुल AMD Rayzen 7000 प्रोसेसर से लैस है. लैपटॉप में एयर इनलेट कीबोर्ड और Twin Air डुअल फैन सिस्टम मिलता है.

Acer Swift Go 14
Acer Swift Go 14

Acer Swift Go 14 लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी Type-A, यूएसबी Type-C, HDMI 2.1 और वाई-फाई 6E जैसे फीचर्स दिए गए है.इस लैपटॉप में क्विक बैटरी चार्ज तकनीक दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये 4 घंटे तक का बैकअप देता है. ये लैपटॉप 15.9mm पतला है और इसका वजन सिर्फ 1.25 किलोग्राम है.

Acer Swift Go 14 कीमत

कीमत की बात करें तो Acer Swift Go 14 लैपटॉप की कीमत 62,990 रुपए है और ये कंपनी के अधिकारिक स्टोर, अमेजन और क्रोमा पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. Acer का ये लैपटॉप दो कलर ऑप्शन- सिल्वर और ग्रीन कलर में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें : Nokia C31: भारत में नोकिया का धाकड़ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखें शानदार फीचर्स

iPad जैसे डिजाइन में लॉन्च हुआ Itel Pad One,जानें इसके दमदार फीचर्स और कीमत

0

दिग्गज टेक कंपनी Itel ने भारत में अपना पहला टेबलेट Itel Pad One लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट का डिजाइन काफी हद तक iPad से मिलता है जो इसको ओर भी खास बनाता है. कंपनी का ये टेबलेट 6000mAh की बड़ी बैटरी और 4G सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है. आइए इस टैबलेट के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Itel Pad One फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Itel Pad One में 10.1 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजॉलूशन 1280 × 800 पिक्सल है. इस टैबलेट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. ये टैबलेट ऑक्टाकोर SC9863A1 प्रोसेसर पर चलता है.

Itel Pad One
image credit(Google)

Itel Pad One में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है.इस लैपटॉप में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए Itel के इस टैबलेट में 3.5mm ऑडियो जैक, Type-C पोर्ट और डुअल स्पीकर मिलते है. ये टैबलेट एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है और ये नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करता है.

Itel Pad One कीमत

Itel Pad One के 4GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है ये टैबलेट दो कलर ऑप्शन- लाइट ब्लू और डीप ग्रे में उपलब्ध है. आप इस टैबलेट को अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Apple Watch Series 8 पर मिल रहा है 20 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट,फीचर्स जानकर तुरंत करेंगे ऑर्डर

0

अगर आप नई Apple Watch Series 8 लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो टेंशन की कोई बात नहीं, क्योंकि फिलहाल Watch Series 8 पर 12 प्रतिशत की भारी छूट मिल रही है जिसका लाभ आप ले सकते हैं. बता दें कि Watch Series 8 को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था.अब होली के त्यौहार पर कंपनी इस स्मार्टवॉच पर भारी डिस्काउंट दे रही है. आइए आपको इस स्मार्टवॉच की सारी डिटेल आपको बताते हैं.

Apple Watch Series 8 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Apple Watch Series 8 स्मार्टवॉच में 1.9 इंच की LTPO OLED रेटिना डिस्प्ले दी गई है जो Ion X ग्लास के साथ आती है. जिससे इसके डिस्प्ले पर स्क्रैच लगने के चांस बहुत कम है. सेफ्टी के लिए Apple की इस स्मार्टवॉच में क्रैश डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन और एमरजेंसी अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Apple Watch Series 8
Apple Watch Series 8

Apple Watch Series 8 वाटरप्रुफ, डस्टप्रूफ और क्रेक प्रूफ जैसी तकनीक के साथ आती है. इसमें 2 टेंपरेचर सेंसर भी दिए गए है जो आपको शरीर के टेंपरेचर की जानकारी देते रहते हैं. Apple की इस स्मार्टवॉच में पीरियड साइकल ट्रेकिंग फीचर भी मिलता है जो बॉडी की कंडीशन के हिसाब से नोटिफिकेशन भेजता रहता है.

Apple Watch Series 8 कीमत और ऑफर

कीमत की बात करें तो Apple Watch Series 8 की कीमत 45,900 रुपए है. लेकिन फिलहाल Unicorn Apple Fest सेल में इस स्मार्टवॉच पर 12 प्रतिशत की सीधी छूट मिल रही है.साथ अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 3,000 रुपए तक छूट भी मिलेगी. इस स्मार्टवॉच पर 13,392 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है और ये वॉच तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट, स्टार नाइट और सिल्वर में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : 16 फरवरी को iQOO अपना ये जबरदस्त फोन करने जा रही है लॉन्च, 64 MP कैमरा के साथ मिलेंगे शानदार फीचर

35 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च हुए Noise Buds X, कीमत भी काफी कम,पढ़ें डिटेल

0

प्रसिद्ध वियरेबल कंपनी Noise ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Noise Buds X लॉन्च कर दिए हैं. इन ईयरबड्स में ANC को क्वाड माइक का सपोर्ट मिलता है.साथ ही ये ईयरबड्स वाटर रेसिस्टेंस है और IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इन ईयरबड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में .

Noise Buds X फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Noise Buds X वायरलेस ईयरबड्स में क्वाड माइक सिस्टम और ENC का सपोर्ट मिलता है. साथ ही इन बड्स में 12 मिमी स्पीकर ड्राइवर दिए गए है जो ANC फीचर को सपोर्ट करते हैं. इन ईयरबड्स में एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है जिसकी मदद से एंबियट साउंड को सुना जा सकता है. Noise के इन ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है. ये बड्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस को सपोर्ट करते है.

Noise Buds x
Image-Google)

Noise Buds X में गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट मिलता है साथ ही ये बड्स एक्स हाइपरलिंक फीचर के साथ आते है. Noise के ईयरबड्स वाटर रेसिस्टेंस है और IPX5 रेटिंग के साथ आते है. कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज करने पर 35 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं साथ ही ये ईयरबड्स यूएसबी Type-C को सपोर्ट करते है.

Noise Buds X कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Noise Buds X को 1,799 रुपए में लॉन्च किया है. ये ईयरबड्स कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. Noise के ये ईयरबड्स दो कलर ऑप्शन कार्बन ब्लैक और स्नो व्हाइट में आते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Kyte Energy X1 : TVs की नींद उड़ाने जल्द ही मार्केट में आएगी ये धाकड़ EV स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 140KM

0

Kyte Energy X1 : वर्तमान में भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी बढ़ गई है. सभी टू व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक कमाल के फीचर्स वाली स्कूटर को पेश करने में लगी है. जिसमें एक और नई स्कूटर का नाम जुड़ने वाला है. बता दे टू-व्हीलर निर्माता Kyte Energy जल्द ही भारत में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Kyte Energy X1 पेश करने वाली है.

Kyte Energy X1
Kyte Energy X1

इस स्कूटर को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को कुछ नया अनुभव देना है. Kyte Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर उन खरीदारों के लिए बेहतर विकल्प है जो अतीत के प्रशंसक हैं. ऐसे में अगर आप भी एडवांस फीचर्स से लैस नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Kyte Energy X1 : विशेषताएं

Kyte Energy X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक क्लासिक, आधुनिक और अलग दिखने वाला मॉडल है. जिसे कंपनी कई आधुनिक, उन्नत सुविधाओं के साथ पेशकश करती है. कम्पनी इसमें स्मार्ट कंट्रोलर सिस्टम, एक हेवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक हब मोटर, पावरफुल बैटरी पैक, एलईडी लाइटिंग सेटअप, आरामदायक राइडिंग पोजीशन, जैसी सुविधाएं प्रदान करती है. इसके अलावा इसमें स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, जियोलोकेशन जैसी कई उन्नत सुविधाएं देखने को मिलती है.

Kyte एनर्जी X1 मोटर

आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Kyte Energy X1 2.4 Kw इलेक्ट्रिक हब मोटर्स द्वारा संचालित है जो 3.2 Ps की शक्ति उत्पन्न करता है. बेहतर प्रदर्शन के लिए सबसे बड़ा बैटरी पैक इसे पावर प्रदान करता है. Kyte Energy Company ने दावा किया कि X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी रेंज प्रदान करती है. यह सिंगल चार्ज में 90 से 140 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है, इसके बैटरी kk charge होने में केवल 3-4 घंटे का समय लगता है.

काइट एनर्जी X1 : टक्कर

इस स्कूटर का मुकाबला Ola S1, Ather 450X, TVS iQube Electric, Ampere Magnus EX, Bajaj Chetak, Simple One, Hero Electric Optima जैसे स्कूटर से होगा.

ये भी पढ़ें : Vespa Electric: जल्द ही ओला को धूल चटाने आ रही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर से लेकर लॉन्चिंग तक की डिटेल