Home Blog Page 871

OPPO की बैंड बजाने आ गया Nokia का ये धांसू फोन,फीचर्स जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

0

Nokia: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia G22 लॉन्च कर दिया है.ये फोन पावरफुल फीचर्स लैस है इसमें दमदार कैमरा और 5050mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो यूजर्स को आकर्षित करती है. और हां सबसे खास बात कंपनी ने इसे खराब हो जाने के बाद रिपेयरिंग के वादे के साथ पेश किया है. आइए जानते हैं इस फोन की फीचर्स और कीमत के बारे में.

Nokia G22 डिस्प्ले और रैम

फीचर्स की बात करें तो Nokia G22 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही इसके डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. ये फोन UniSoc T606 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है और कंपनी ने 3 साल तक अपडेट देने का वादा भी किया है.

nokia
image credit(Google)

Nokia G22 कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Nokia G22 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लैंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 5050mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए Nokia G22 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.

Nokia G22 कीमत

कीमत की बात करें तो Nokia G22 की कीमत 130 यूरो लगभग 11,000 रुपए है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, पींक और चारकोल में पेश किया गया है. फिलहाल ये ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए यूरोप में उपलब्ध है लेकिन उम्मीद है कि, Nokia G22 जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Medical Bharti 2023: डॉक्टर बनने का सपना अब होगा पूरा,इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0

Medical Bharti 2023: बिहार सामान्य चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 (GMO Recuitment 2023) के लिए सभी इच्छुक महिला एव पुरुष उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य चिकित्सा अधिकारी (GMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. यह मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी सामान्य चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे राज्य के आधिकारिक वेबसाइट https://www.btsc.bih.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Medical Bharti 2023
Medical Bharti 2023

Bihar Health विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, Bihar GMO Recruitment Notification में 1290 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख से पहले कर सकते हैं. साथ ही आप Bihar GMO के आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर योग्यता, आयु सीमा, वेतन मान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

जातीय श्रेणी के आधार पर पोस्ट का विवरण

General 516
EWS 232
MBC129
SC 206
ST13
BC155
WBC 39
टोटल पद1290

शैक्षणिक योग्यता

वैसे उम्मीदवार जो जीएमओ के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए अधिसूचना की जांच कर प्राप्त कर सकते हैं.

Medical Bharti 2023: सैलरी

वैसे उम्मीदवार जो बिहार सामान्य चिकित्सा अधिकारी वैकन्सी 2023 के लिए आवेदन करते हैं और उनका चयन हो जाता है, तो उन्हें वेतन के तौर पर 65 हजार रुपए दिए जायेंगे. उम्मीदवार अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Medical Bharti 2023: आयु सीमा

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. वही एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पीएच श्रेणी के उम्मीदवार को सरकार द्वारा आयु में छूट प्रदान की जायेगी.

ये भी पढ़ें: UPSC Interview Questions: वह कौन सी चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और बस एक बार ही? जानें इस सवाल का जबाव

बाजार में तहलका मचाने आ गया Nokia का ये धांसू फोन, फैन्स बोले- अब इसका चलेगा सिक्का

0

Nokia N73 5G : दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने लंबे इंतजार के बाद अपने नए फोन Nokia N73 5G का खुलासा किया है.ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो दमदार फीचर्स और धांसू कैमरा से लैस है. अगर आप भी नोकिया के फैन हैं और कंपनी का नया 5G फोन लेने वाले हैं तो आपके लिए Nokia N73 5G एक बेस्ट ऑप्शन है. आइए जानते हैं इसके धांसू फीचर्स और कीमत.

Nokia N73 5G फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Nokia N73 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है. इस फोन में 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है और साथ ही ये फोन पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है और ये फोन एंड्रॉयड वर्जन 12 के साथ आता है.

Nokia
image Credit(Google)

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Nokia N73 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 3 अन्य सेंसर मिलते हैं वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Nokia N73 5G कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक Nokia N73 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि, इस फोन की कीमत 46,999 रुपए हो सकती है.उम्मीद है कि कंपनी इस फोन की कीमत का खुलासा जल्द ही करेगी.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Triumph New Bike : जल्द ही मार्केट में ट्रायंफ स्ट्रीट 765 आर बाइक की होगी एंट्री, परफार्मेंस में बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर को देगी मात

0

Triumph New Bike: ट्रायम्फ इंडिया 15 मार्च को अपने 2023 स्ट्रीट ट्रिपल आर (Triumph Street Triple R) और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (Triumph Street Triple RS) को लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी कम्पनी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए शेयर की है. कंपनी के इन दोनों बाइक्स का ग्राहक महीनों से इंतजार कर रहे थे.

Triumph New Bike
Triumph Street Triple R (Image-Bikewale)

वही इन बाइक्स में ऐसे ऐसे एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो बीएमडब्ल्यू को पसीना छुड़ाते नजर आएंगे. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं, तो सबसे पहले इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना आवश्यक है. तो आइए जानते हैं क्या होगी इन नए मॉडल्स में खासियत?

Triumph New Bike: पावरट्रेन

अगर बात करें इन दोनों बाइक्स के इंजन के बारे में, तो बता दे अपकमिंग ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर का इंजन 120hp की पॉवर और 80एनएम टॉर्क जनरेट करता है. जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS का इंजन 130hp की पॉवर और 80एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. ट्रायम्फ ने अधिक रेंज और धाकड़ परफॉर्मेंस के चलते इसके गियर बॉक्स में भी बदलाव किए हैं. इसका नया फ्रीर-फ्लोइंग एग्जॉस्ट, इनलाइन-ट्रिपल साउंड जेनरेट करता है, जिसके लिए यह स्ट्रीट ट्रिपल रेंज जानी जाती है. दोनों वेरिएंट्स में अप/डाउन क्विकशिफ्टर भी मौजूद है जो इसे और भी शानदार बनाएगा.

Triumph Street Triple RS and R: डिजाइन

कंपनी ने इसे पहले से अधिक अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई सारे बदलाव किए हैं. जैसे कि इसके फ्यूल टैंक को छोटा किया गया है, इसमें नीचे की ओर बड़े-बड़े खांचे दिए गए हैं. इसके टैंक एक्सटेंशन को फिर से नया लुक दिया गया है. साथ ही ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स के ऊपर नई फ्लाईस्क्रीन भी दी गई है. वही आप इस बाइक को और भी नए नए कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Triumph New Bike: फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाली फीचर्स के बारे में, तो बता दे कंपनी ने इन बाइक्स को IMU-असिस्टेड कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल पर तैयार किया है. आरएस में 5-इंच, कलर टीएफटी डिस्प्ले, जबकि बेस वैरिएंट आर अधिक बेसिक और ट्राइडेंट-एस्क्यू डिस्प्ले दिया गया है. वही इसमें सेफ्टी के लिए कई ऐसे सिस्टम मौजूद है जो बाइक चालक को राइडिंग के समय सुरक्षा प्रदान करेगी.

चार राइडिंग मोड से लैस है ये बाइक

कंपनी के मुताबिक, इन बाइक्स को राइड मोड पर तैयार किया गया है. कम्पनी ने ट्रिपल आर वेरिएंट में चार राइड मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर-कॉन्फिगरेबल दिया है जबकि RS वैरिएंट में 1 अतिरिक्त ट्रैक मोड भी देखने को मिलेंगे.

कीमत और मुकाबला

अगर बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में, तो बता दे कंपनी इस अपकमिंग बाइक की कीमतों में इजाफा करेगी. हालंकि इसकी कीमत को लेकर कम्पनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों बाइक्स की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है. वही ये बाइक पावर और परफार्मेंस के मामलों में बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर को टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : Ampere Primus : ‘बाप रे बाप’ इतनी कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स,सिंगल चार्ज में 107KM चलेगा ये EV स्कूटर

Ampere Primus : ‘बाप रे बाप’ इतनी कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स,सिंगल चार्ज में 107KM चलेगा ये EV स्कूटर

0

Ampere Primus: देशभर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में कई बड़ी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल है. ये कंपनियां भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश कर चुकी है जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन बड़ी बड़ी कंपनियों के अलावा भी कई ऐसे स्टार्टअप कंपनियां भी है जो बेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करने के लिए फेमस है. जिसमें एम्पियर प्रीमस (Ampere Primus) का नाम भी शामिल है.

Ampere Primus
Ampere Primus (Image-Google)

कंपनी ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जो धाकड़ रेंज और परफार्मेंस के साथ आती है. ऐसे में अगर आप भी किसी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है. तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल.

Ampere Primus: फीचर्स

अगर बात करें एम्पियर प्रीमस में दिए गए फीचर्स कि, तो बता दे कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.इसके अलावा भी इसमें चार ड्राइव मोड, साइड स्टैंड सेंसर, रोड साइड असिस्टेंस, 22 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेड लाईट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद है. जो मौजूदा हीरो और बजाज के स्कूटर को चकमा देगी.

वही बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो बता दे, कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है जो किसी भी रास्तों पर बिना किसी खतरा के ब्रेक लगाने में सहायता प्रदान करती है.

बैटरी और टॉप स्पीड

कंपनी ने एम्पियर प्रीमस में 3.8 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में 107KM तक की दूरी तय करेगी. कंपनी के मुताबिक, इस स्कूटर को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 5 घंटे का समय लगता है. वही इसकी टॉप स्पीड 77 kmph है.

Ampere Primus की कीमत

अगर बात करें इस नई स्कूटर की कीमत के बारे में, तो बता दे अगर आप इस स्कूटर को शोरूम से खरीदते हैं तो यह आपको 1.10 लाख रुपये की कीमत पर पड़ेगी. वही अगर आप इस स्कूटर को इस महीने खरीदते हैं तो, आपको इसपर कंपनी द्वारा कई ऑफर्स भी मिलेंगे. जिसका लाभ आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Creta-Brezza की नींद हराम करने मार्केट में आ रही होंडा की ये कॉम्पैक्ट SUV, जानें कब होगी लॉन्च

Oscar Awards 2023 : RRR फिल्म के नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए मिला ऑस्कर, जानें पूरी डिटेल

0

Oscar Awards 2023- Naatu Naatu Song RRR: 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास है. क्योंकि द अकादेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स अवार्ड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड है, जिसे प्राप्त करने की चाहत हर फिल्म इंडस्ट्री की होती है. इस साल ये अवार्ड शो लॉस एंजेलेस में लाइव होस्ट किए जा रहे हैं. जिसमें भारत भी नॉमिनेटेड है.और खास बात ये भी है कि इस वर्ष ये अवार्ड बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण प्रेजेंट कर रही है.

हाल ही में लॉन्च हुए फिल्म आरआरआर को भारत ही नहीं विदेशों के भी खूब पसंद किया गया है. इस फिल्म में स्टोरी, एक्शन के अलावा सॉन्ग्स भी काफी पावरफुल थे. इस फिल्म की नाटू नाटू (Naatu Natu) सॉन्ग्स मानो फिल्म में जान ही ला दी थी. लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया था. जिस वजह से इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. जिसके बाद से ही लोग टकटकी लगाए बैठे हैं कब इस सॉन्ग को ऑस्कर मिलेगा? बता दे इस गाने ने इतिहास रच दिया है और इस साल बेस्ट सॉन्ग के लिए ऑस्कर भी जीत लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल…

Naatu Naatu Song RRR: कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स किया अपने नाम

आरआरआर (RRR) के गाने ‘नाटू नाटू’ ने पिछले कुछ समय में कई सारे इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. जिसके बाद से ही दर्शकों की इच्छा थी कि इस गाना को दुनिया की सबसे बड़ा अवॉर्ड से नवाजा जाए. आपको बता दें कि सबकी प्रार्थना रंग लाई हैं और नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) के लिए ऑस्कर जीत लिया.

MM Keerawani ने विनिंग स्पीच में दिखाई अपनी खुशी (Oscar Awards 2023)

‘नाटू नाटू’ गाने के म्यूजिक डायरेक्टर, एमएम कीरवानी (MM Keerawani) इस अवॉर्ड को रिसीव करने स्टेज पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अवार्ड जितना उनका सपना था जो आज पूरा हो गया है. साथ ही उन्होंने स्टेज पर एक गाना भी सुनाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरआरआर ने नाटू नाटू के लिए अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है क्योंकि ये पहली भारतीय फीचर फिल्म है जिसके सॉन्ग्स को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. आज यानी 13 मार्च का दिन भारतीयों के लिए बहुत खास है. वही खास बात यह है कि इस अवॉर्ड को दीपिका पादुकोण ने प्रेजेंट किया है.

ये भी पढ़ें: Satish kaushik: रूलाकर चलें गए सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

Gold silver Price Today: सोने के दामों बढ़त जारी,जानें आपके शहर में आज क्या है सोने चांदी का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है.आज यानि 13 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 52310 रुपए हो गया है.जबकि कल ये भाव 52300 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 57050 रुपए है.जो कि कल 57040 प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव आज 57050 प्रति 10 ग्राम है.जबकि ये भाव कल 57040 रुपए था. 22 कैरेट सोने का भाव आज 52310 है. जबकि कल ये भाव 52300 रूपये प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 52310 है जबकि कल ये भाव 52300 रूपये प्रति 10 ग्राम था.वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 57050 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि ये भाव कल 57040 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 13 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 65700 रुपए है जो कि कल भी 65700 रुपए प्रति किलो था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

UPSC Interview Questions: वह कौन सी चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और बस एक बार ही? जानें इस सवाल का जबाव

0

UPSC Interview Questions: IAS और IPS बनना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. जिस वजह से स्टूडेंट दिन रात एक करके मेहनत करते हैं. और यूपीएससी परीक्षा पास करते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के चरण से होकर गुजरना पड़ता है. जो अभ्यर्थी के लिए सबसे मुश्किल भरा दौर होता है. क्योंकि इस टाइम स्टूडेंट्स को यह मालूम नहीं होता है कि इंटरव्यू के दौरान उनसे किस तरह के सवाल पूछे जायेंगे. ऐसे में अगर आप भी इस चीज को लेकर परेशान हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं.

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते हैं, लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है. बता दे इंटरव्यू के दौरान आपसे जो सवाल पूछे से जाते हैं वे या तो करेंट अफेयर्स के होते हैं या आपके डेली लाइफ से जुड़े होते हैं. किंतु उसे इस तरह से घुमा फिरा कर पूछा जाता है कि आप प्रश्न को ठीक तरीके से समझ नहीं पाते हैं. ऐसे में आज हम कुछ प्रश्नों के साथ आपके दिमाग के आईक्यू लेवल की जांच करेंगे. साथ ही जिस प्रश्न का उत्तर आप नहीं जानते हैं या भूल गए हैं, उसे आप अपने दिमाग में आसानी से बिठा सकते हैं. ऐसा करने से इंटरव्यू के दौरान उस सवाल को पूछे जाने पर आप तुरंत जवाब देकर एग्जाम क्रैक कर सकते हैं.

UPSC Interview Questions:

Q. वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
A. तितली

Q. यदि आप एक लाल पत्थर को नीले समुद्र में फेंक दें तो वह क्या बन जाएगा?
A. पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

Q. यदि आप टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करें तो क्या आएगा?
A. शून्य आएगा

Q. ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?
A. छिपकली

Q. दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर स्थित है?
A. मास्को का लाल चौक चौराहा

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके नौ दिमाग और तीन दिल होते हैं?
A. ऑक्टोपस

Q. भूकम्प आने से पहले किन जानवरों को पहले से पता चल जाता है?
A. चूहा, चींटी और कुत्ता

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून लाल नहीं सफेद रंग का होता है?
A. कॉकरोच

Q. ऐसा कौन सा जानवर है जिसको पसीना नहीं आता है?
A. सुअर

Q. किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?
A. 1 रूपए के नोट पर

Q. ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
A. आइसलैंड

Q.ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
A. सोते हुए सपना

ये भी पढ़ें: CSIR UGC NET Exam 2023: सीएसआईआर नेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू,ये है लास्ट तारीख,पढ़ें डिटेल

नोकिया ने बहुत कम दाम में धांसू फीचर्स के साथ Nokia 2780 Flip किया लॉन्च,डिजाइन देखकर लोगों ने कहा “वाह”

0

Nokia 2780 Flip : स्मार्टफोन निर्माता Nokia ने नया फ्लिप फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे Nokia 2780 Flip के नाम से लॉन्च किया है. फिलहाल इस फोन को ग्लोबली पेश किया है. बता दें कि, कंपनी ने हाल ही Nokia 2660 Flip को भारत में लॉन्च किया था. Nokia 2780 Flip स्मार्टफोन कई सारे दमदार फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत भी काफी कम है. आइए इसकी पूरी डिटेल आपको बताते हैं.

Nokia 2780 Flip फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Nokia 2780 Flip फोन में 2.7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है.वहीं बाहर की तरफ 1.77 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है. सेकेंडरी डिस्प्ले में यूजर्स कॉलर आईडी, टाइम और अन्य नोटिफिकेशन को देख सकते है. ये फोन T9 कीबोर्ड के साथ आता है और इसमें प्रीमियम डिजाइन भी मिलता है. Nokia 2780 Flip फोन में क्वाडकोर क्वालकॉम 215 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 512MB की स्टोरेज दिया गया है.

Nokia 2780 Flip
Nokia 2780 Flip

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है जो सेकेंडरी डिस्प्ले के ऊपर मिलता है. इस फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है जिसको यूजर्स निकाल भी सकते है. कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में वाई-फाई, एफएम रेडियो और MP3 का सपोर्ट मिलता है.

Nokia 2780 Flip कीमत

कीमत की बात करें तो, फिलहाल Nokia 2780 Flip को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है और वहां पर इसकी कीमत 80 डॉलर लगभग 6,700 रुपए है.फोन की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी और ये फोन दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लू में उपलब्ध होगा.उम्मीद है कि ये फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Dizo की इस स्मार्टवॉच पर मिल रही है 70% की बंपर छूट,खरीदने के लिए मची लूट,तुरंत देखें फीचर्स

0

Realme के पार्टनर ब्रैंड डिजो (Dizo) ने भारत में हाल ही मैं अपनी जबरदस्त स्मार्टवॉच Dizo Watch D लॉन्च किया था.कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच में सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही स्मार्ट वॉच में 2 महीनों का स्टैंडबाय टाइम पेश किया गया है. अगर आप कम दाम में शानदार फीचर्स से लैस ब्रांडेड स्मार्ट वॉच को खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है. क्योंकि इस इस समय 70% की बंपर छूट चल रही है. आइए आपको इस स्मार्ट वॉच के फीचर्स कीमत और ऑफर्स के बारे में पूरी डिटेल में बताते हैं.

डिस्प्ले

डिस्प्ले की अगर बात करें तो डिजो वॉच डी में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह सेगमेंट की स्टैंडर्ड साइज की स्मार्टवॉच के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा बड़ा है.दिन के उजाले में अच्छी विजिबिलिटी के लिए इसमें 550nits हाई ब्राइटनेस और 240×286 रिजोल्यूशन का सपोर्ट है. इसमें मेटल फ्रेम के साथ टैंपर्ड ग्लास दिया गया है. यह 5 कलर ऑप्शन- स्टील व्हाइट, ब्रोंज ग्रीन, क्लासिक ब्लैक, कॉपर पिंक और डार्क ब्लू में लाई गई है.

Dizo
image credit(Google)

फीचर्स

स्मार्ट वॉच की डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए इसके साइड बटन पर DIZO लोगो बना है. इसमें 150 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टवॉच 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है जिसमें जिमनास्टिक, योग, हाइकिंग, क्रॉस फिट, डांसिंग, दौड़ना, चलना और साइकिल चलाना, कराटे, ताइक्वांडो, घुड़सवारी, डिस्क गेम शामिल है.

महिलाओं के लिए ये है खास

फिटनेस के साथ, डिज़ो वॉच डी आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) के स्तर पर भी नज़र रखती है, हार्ट रेट को 24×7 मॉनिटर करती है, नींद को ट्रैक करती है, और महिलाओं के लिए मासिक धर्म साइकिल ट्रैकिंग के साथ पानी रिमाइंडर देती है.

कीमत

अगर स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो वैसे इसकी कीमत ₹5999 है. लेकिन अमेजॉन से इसे खरीदने पर आप 70% का बंपर डिस्काउंट ले सकते हैं जिसके बाद इस स्मार्ट वॉच की कीमत 1799 रुपए रह जाएगी.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा