Home Blog Page 868

Frizzy hair:फ्रिजी बालों की समस्या से पाना चाहते हैं छूटकारा,तो जरूर आजमाएं ये रूटीन

Frizzy hair:खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बालों की चाहत हर किसी की होती है.लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण और धूप के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.गलत प्रोडक्ट्स और हेयर स्टाइलिंग टूल्स के ज्यादा इस्तेमाल के कारण भी फ्रिजी बालों की समस्या हो सकती है. जिन लोगों के बाल ड्राई और फ्रिजी होते हैं, उन्हें हेयर फॉल की समस्या भी अधिक रहती है. तो आइए जानते हैं ऐसे हेयर केयर रूटीन के बारे में जिससे आप फ्रिजी बालों से छुटकारा पा सकते हैं –

फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये हेयर केयर रूटीन (Frizzy hair)

बालों को दें कटिंग

अगर आपके बाल नीचे की तरफ जाते ही रूखे और बेजान होकर दोमुंहे हो जाते हैं. तो इन का सबसे आसान उपाय हेयरकट है. किसी ऐसे हेयरकट को चुनें जो आपके बालों को स्पिल्ट एंड्स से बचाए और फ्रिज को कम करें.

बालों को बार-बार धोने से बचें

अगर आपकी आदत हर दिन बालों में शैंपू कर नहाने की है. तो फौरन इस आदत को कम कर दें. बालों में ज्यादा शैंपू करने से बाल ड्राई हो जाते हैं. इसलिए सप्ताह में कम से कम तीन दिन बाद ही शैंपू से बालों को धोना चाहिए.

जानें कौन सा शैंपू है आपके बालों के लिए सही

मार्केट में कई तरह के शैंपू मिलते हैं. अपने लिए सल्फेट फ्री और मॉइश्चराइजिंग शैंपू लें. जो बालों को हाईड्रेट करें. इससे बाल रूखे और बेजान नहीं होंगे.

बालों को डीप कंडीशन करें

बालों को कंडीशनर की मदद से जड़ों तक डीप कंडीशन करें. जिससे कि स्पिल्ट एंड्स से छुटकारा मिल जाए. इसके साथ ही बालों के लिए अच्छे क्वालिटी का सीरम जरूर लें. जिसे बालों पर लगाएं.अपने बालों के लिए सही सीरम का चुनाव करें. जो बालों को सूट करें.

ये भी पढ़ें:Mask for long hair:कमर तक बालों का है सपना,तो जरूर ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्क,देखते ही देखते इतने लंबे हो जाएंगे बाल

Best Smartphones Under 10,000: दस हजार रुपए से भी कम में मिल रहे हैं ये धांसू 5G फोन,एक से बढ़कर एक फीचर्स से हैं लैस

0

Best Smartphones Under 10,000: कुछ समय पहले ही भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत हुई है और ऐसे में अब हर कोई 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहा है ताकि तेज इंटरनेट स्पीड का मजा ले सके. अगर आप भी नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10,000 रुपए तक का है तो आज हम कुछ बेस्ट 5G फोन के बारे में बताएंगे जो दमदार फीचर्स के साथ आते है आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Tecno Spark 7T फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Tecno Spark 7T में 6.25 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. कैमरा की बात करें तो इस फोन में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही ये फोन दो वेरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB में आता है.

#image_title

बैटरी और कीमत

इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ में ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HIOS 7.6 पर चलता है. Tecno Spark 7T की कीमत सिर्फ 8,999 रुपए है.

Lava Blaze फीचर्स

Lava Blaze के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और दो अन्य सेंसर मिलते हैं वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट मिलता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS पर चलता है और इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Lava Blaze 5G 2
image credit(Google)

बैटरी और कीमत

 Lava Blaze में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और ये फोन यूएसबी Type-C पोर्ट को सपोर्ट करता है.कीमत की बात करें तो Lava Blaze के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपए है.

Infinix Hot 11 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Infinix Hot 11 में 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1080 × 2400 पिक्सल है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है साथ ही इसमें UniSoc T610 चिपसेट मिलता है.

Infinix Hot 11
Infinix Hot 11

 बैटरी और कीमत

Infinix के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कीमत की बात करें तो Infinix Hot 11 की कीमत 9,999 रुपए है और ये सनसेट गोल्ड, औरोरा ग्रीन और पोलर ब्लैक में उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Aamir Khan Net Worth: करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं बॉलीवुड के “मिस्टर परफेक्शनिस्ट”, जानें नेटवर्थ

0

Aamir Khan Net Worth: 14 मार्च 1965 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्में आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है. आमिर बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं.उन्होंने हिंदी सिनेमा में खुद को सबसे लोकप्रिय और दमदार अभिनेताओं में शामिल कर रखा है . चार नेशनल फिल्म अवार्ड, आठ फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित होने के साथ ही आमिर को भारत सरकार ने साल 2003 में पद्म श्री और साल 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया.

आमिर खान का आलीशान घर (Aamir Khan Net Worth)

बॉलीवुड के सबसे रईस खानों में से एक आमिर खान का मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान घर है. साल 2009 में आमिर ने इस घर को खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये उस वक्त थी. आमिर का घर अन्य बड़े सितारों की तरह बहुत अधिक चकाचौंध और आकर्षक डेकोरेशन वाला नहीं है, बल्कि बेहद सादगी से सजाया गया है. सफेद रंग की दीवार, लकड़ी के फर्नीचर, खाट, बुक सेल्फ आदि से सजा यह घर साधारण परिवार के घरों जैसा ही है. आमिर का पंचगनी में भी एक खूबसूरत बंगला है, दो एकड़ फैले इस बंगले को आमिर ने सात करोड़ रुपये में खरीदा था.

आमिर खान की फीस

अगर आप करें आमिर की कमाई के बारे में तो, अब तक लगभग उन्होंने 61 फिल्में ही की हैं. उनकी फिल्मों का आंकड़ा कम है लेकिन एक फिल्म से मिलने वाली फीस किसी अन्य अभिनेता से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर एक फिल्म के लिए 50-60 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह फिल्मों को पार्टनरशिप पर भी लेते हैं और उससे भी मोटी कमाई करते हैं. फिल्मों में अभिनय और निर्देशन के साथ ही आमिर विज्ञापनों से भी खूब पैसा कमा लेते हैं. एक एड के लिए आमिर लगभग 12 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं.

आमिर खान की नेट वर्थ

अभिनय से इतनी अधिक कमाई करने वाले आमिर सालाना 120 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं. इतने सालों में आमिर ने बहुत बड़ी संपत्ति तैयार कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की नेट वर्थ लगभग 210 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में आमिर के पास 1562 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

ये भी पढ़ें:Weight loss: मोटापे से हैं परेशान तो खाएं इस आटे की रोटी,इतने दिनों में मोटापा हो जाएगा छूमंतर,फटाफट पढ़ें

Summer Destination: इन खूबसूरत वादियों के बीच दोस्तों और फैमिली के साथ मनाएं गर्मी की छुट्टियां, कम पैसे में करें भरपूर मजे

Summer Destination: गर्मी के दिन शुरू हो गए हैं. जिस वजह से कुछ ही दिनों में स्कूलों की छुट्टियां होने वाली है. ऐसे में बच्चें गर्मियों की छुट्टियां मनाने की जिद्द करेंगे. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों और परिवार के साथ कम पैसे में किसी खूबसूरत जगह जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस आलेख में बताएंगे कि सस्ते बजट में आप किन किन जगहों पर गर्मी की छुट्टी मना सकते हैं. और खास बात यह है कि इस खूबसूरत जगह पर जाने के बाद वहां से वापस आने का मन भी नहीं करेगा. क्योंकि यह प्रकृति के कोख में समाया जगह है जो चारों तरफ से पहाड़ों, पेड़ पौधों से घिरा है.

National Chambal Sanctuary

Summer Destination
National Chambal Sanctuary

चंबल सफारी को नेशनल चंबल सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है. यह उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा में फैली है. जहां आप विभिन्न मार्ग से होते हुए जा सकते हैं. यह जगह खुद में बहुत खुबसूरत जगह है. क्योंकि यह प्रकृति के गोद से लिपटी हुई है. जो दिखने में काफी खूबसूरत है. यहां आपको घड़ियाल, गंगा डॉल्फिन और कछुओं की एक खास प्रजाति देखने को मिलेगी. साथ ही यहां अन्य पशु पक्षी भी देखने को मिलेंगे. वही बात बजट की करें तो बता दे यहां घूमने लिए प्रति व्यक्ति 1800 रुपये का खर्च आएगा. साथ ही यहां रहने के लिए आपको सस्ते और महंगे होटल भी मिल जायेंगे. जिसे आप अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं.

Gulf of Mannar Marine National Park

Summer Destination
Gulf of Mannar Marine National Park

Gulf of Mannar Marine National Park तमिलनाडु में स्थित है. यह बहुत खूबसूरत और आकर्षक पार्क है. बताया गया है कि 21 टापू और तीन अलग-अलग कोस्टल इकोसिस्टम हैं. इस जगह पर ऐसे कई पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो पूरी दुनिया में कही भी नहीं पाए जाते हैं. ऐसे में आप भी इस जगह पर अपने बच्चों और परिवार के साथ घूमने का आनंद ले सकते हैं. बता दे यहां एक दिन के लिए होटल का खर्चा 3 से 5 हजार रुपये के बीच है.

Jim Corbett National Park

Summer Destination
Jim Corbett National Park

यह पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है. वैसे तो उत्तराखंड के कई टूरिस्ट प्लेस देशभर में काफी मशहूर है. जिसमें रामनगर के पास स्थित जिम कार्बेट पार्क का नाम भी शामिल है. यह पार्क बहुत ही खूबसूरत है जिस वजह से यहां लोग दूर दूर से छुट्टियां मनाने आते हैं. बताया जाता है कि इस पार्क का नाम पहले हैली नेशनल पार्क था, फिर 1957 में इसका नाम महान पर्यावरणविद जिम कार्बेट के नाम पर रखा गया है. यह पार्क 521 वर्गमीटर में फैला हुआ है. यहां कई प्रजाति के पेड़ पौधे, जीव जंतु पाए जाते हैं. यह वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, नेचर फोटोग्राफी के लिए बेस्ट प्लेस है. ऐसे में आप भी अपने परिवार के साथ इन जगहों पर घूमने का भरपूर मजे ले सकते हैं. और खास बात यह है कि यहां घूमने के लिए अधिक खर्च भी नहीं आयेंगे.

गंगटोक (Gangtok)-Summer Destination

Summer Destination
Gangtok

गंगटोक भारत के सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर है जो देश में गर्मियों में घूमने की सबसे खास जगहों में से एक है. गंगटोक एक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक, प्राकृतिक और बादलों में लिपटा हुआ पर्यटन स्थल है. जहाँ की ठंडक यहाँ आने वाले पर्यटकों के दिल दिमाग को तरो ताज़ा कर देती है. बता दे गंगटोक सिक्किम में पूर्वी हिमालय पर्वत माला पर शिवालिक पहाड़ियों के ऊपर 1437 मीटर की ऊंचाई स्थित है. जो देश भर में व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए मशहूर है. ऐसे में आप भी अगर किसी ठंडक वाली जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह जगह बेस्ट हो सकता है.

रानी खेत (Ranikhet)-Summer Destination

Summer Destination
Ranikhet

रानीखेत उत्तराखंड का एक बहुत ही ठंडा और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था. रानीखेत हिमालय पर्वत की पहाड़ियों और जंगलों को जोड़ता है. इस जगह की शांत जलवायु, वातावरण पर्यटक को अपनी ओर खींचती है. हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है. ऐसे में आप भी इस गर्मी अपने बच्चों को इस खूबसूरत जगह पर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Mask for long hair:कमर तक बालों का है सपना,तो जरूर ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्क,देखते ही देखते इतने लंबे हो जाएंगे बाल

₹1 लाख रुपए वाला इस Smart TV पर मिल रही है 70 हजार की धांसू छूट,ताबड़तोड़ खरीदारी कर रहे हैं लोग,तुरंत पढ़ें डिटेल

0

Smart TV: अगर आप अपने घर पर कोई शानदार फीचर्स से लैस एक बड़ा टीवी लगाना चाहते हैं और लेकिन महंगा होने की वजह से आप उसे घर नहीं ला पा रहे हैं तो चिंता ना करें क्योंकि अमेज़न पर 70 हजार रुपए से ज्यादा छूट पर मिलने वाला 55 इंच Foxsky (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 55FS-VS आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है.चलिए इसके बारे में पूरी डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

इस स्मार्ट टीवी में 50 इंच का 4K UHD डिस्प्ले है, जो 3840×2160 रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI और दो USB पोर्ट मिलते हैं. टीवी में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो समेत 5000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा टीवी में गूगल वॉयस असिस्टेंट, बिल्ट-इन मीराकास्ट और वाई-फाई समेत HDR10 का सपोर्ट भी मिल जाता है.इसके अलावा टीवी में 30 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट के साथ डोल्बी ऑडियो सिस्टम, डोल्बी एटमॉस, डीटीएस सपोर्ट भी मिलता है.

Smart TV
image sours google

कीमत

55 इंच वाली Foxsky (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 55FS-VS की कीमत की बात की जाए तो इसके दाम 97,990 रुपये हैं. लेकिन अमेजन पर फिलहाल इस पर 72 प्रतिशत की बंपर छूट चल रही है.जी हां इस छूट का लाभ लेकर आप मात्र 26999 रुपए में खरीद सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Oscar 2023: भारत ने लहराया परचम,”द एलिफेंट व्हिस्पर्स ” को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवाॅर्ड

0

Oscar 2023:बेस्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. यह देश का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. इस फिल्म को कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के रहने वाले एक ऐसे कपल की कहानी है जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं. इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच के बॉन्ड को दिखाया गया है.

“द एलिफेंट व्हिस्परर्स” को मिला अवाॅर्ड (Oscar 2023)

भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली इस फिल्म की कहानी एक दक्षिण भारत में रहने वाले कपल बोमन और बेली की है, जो एक छोटे से अनाथ हाथी को घर लाते हैं और उसका नाम रघु रखते हैं. वह अपने परिवार की तरह ही उस हाथी की देखभाल करते हैं. “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” में इंसान और जानवर के बीच के प्यार और उनकी बॉन्डिंग को बड़ी ही खूबसूरत तरह से इस डॉक्यूमेंट्री में उतारा गया है.

“द एलिफेंट व्हिस्पर्स” एक तमिल भाषा की डॉक्युमेंट्री फिल्म है जो पिछले साल 8 दिसंबर को रिलीज हुई थी. यह उन लोगों की कहानी है, जो हाथियों के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी काम करते रहे हैं और जंगल की जरूरतों के बारे में बहुत जागरूक हैं. फिल्म की कहानी एक भारतीय परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ हाथी के बच्चों को गोद लेती है. फिल्म में भारतीय परिवार और अनाथ हाथियों की जबरदस्त बॉन्डिंग को दिखाया गया है. यह फिल्म हाथियों और बाकी जानवरों के साथ इंसानों के संबंध को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है.

नाटू नाटू को भी मिला ऑस्कर

इस फिल्म ने भारत के साल 2023 का पहला ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है. बता दें कि यह फिल्म हाथियों पर आधारित है. इस कहानी में भावना, प्यार और देखरेख करने वालों के बीच के बॉन्ड को दिखाया गया है. वहीं, वैश्विक स्तर पर अपना कमाल दिखा चुकी फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को भी नॉमिनेट किया गया था, जिसने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किया है. इस गाने ने पहले भी अपने नाम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड किया था और अब ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है.फिल्म ने अभी तक कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें:Government scheme: सरकार ने गरीबों को दिया बड़ा तोहफा,इलाज कराने के लिए मिलेंगे इतने हजार रूपए,पढ़ें

Ola – Hero की बैंड बजाने मार्केट में आ गया 2 बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, बहुत कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स

0

Electric Scooter: इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन का काफी क्रेज दिख रहा है जिस वजह से बड़ी बड़ी कंपनियां ही नहीं बल्कि स्टार्टअप कंपनियां भी एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ी को पेश कर रही है. इस लाइन में अब कंपनी की एक और नई स्कूटर शामिल हो गई है. बता दे इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी कोमाकी ने सोमवार को घरेलू बाजार में एलवाई प्रो (LY Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.

Electric Scooter
Komaki LY Pro

इसकी कीमत 1,37,500 रुपये एक्स शोरूम तय की गई है. इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह 62V32AH की 2 बैटरियों के साथ उतारा गया है. और खास बात यह है कि इसे चार्ज करने के बाद हटाया भी जा सकता है. इसकी बैटरी फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने में 4 घंटे 55 मिनट का समय लगता है. ऐसे में अगर आपको भी इस स्कूटर को खरीदने की चाहत हो रही है तो सबसे पहले इस स्कूटर के बारे में और अधिक जान लेना बेहतर होगा. तो चलिए इस स्कूटर के बारे में जानते हैं.

Electric Scooter: फीचर्स और टॉप स्पीड

अगर बात करें इस स्कूटर में मिलने वाली फीचर्स के बारे में तो बता दे कंपनी ने इस स्कूटर में एक टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जो ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन के साथ-साथ कुछ अन्य रेडी-टू-राइडिंग फीचर्स के साथ आती है. यह स्कूटर 3000 वॉट हब मोटर्स/38 एएमपी कंट्रोलर के साथ-साथ पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट फंसन के साथ आयेगी.

वही इसकी टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो बता दे Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 58 से 62 किलोमीटर के बीच है. इसके अलावा इसमें खास बात यह है कि इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया स्कूट ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए सक्षम है.

कच्चे रास्तों पर भी दौड़ेगा ये स्कूटर

इस स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने अपने लक्ष्यों का ऐलान भी किया है. कंपनी ने बताया है कि कोमाकी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में टॉप तक पहुंचना है. कोमाकी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट में बढ़िया स्कॉइटर तलाशने वाली के लिए बेस्ट ऑप्शन है. ऐसे में आप भी इस अग्रसीव लुक वाले स्कूटर को खरीद कर अपने घर ला सकते हैं.

Electric Scooter: कीमत

अगर बात करें इस स्कूटर की कैमत के बारे में तो बता दे कंपनी की इस स्कूटर को 1.37 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. ऐसे में आप भी इस स्कूटर को किफायती दाम में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : OMG! ऑडी ने लॉन्च की तूफानी साइकिल,कीमत सुन चकरा जाएगा आपका दिमाग

OMG! ऑडी ने लॉन्च की तूफानी साइकिल,कीमत सुन चकरा जाएगा आपका दिमाग

0

Audi Electric Cycle: देश में 8 लाख रूपए की कई कार उपलब्ध है. लेकिन जब आपको मालूम पड़े कि 8 लाख से अधिक कीमत में एक मामूली साइकिल मिल रही है तो क्या आपको विश्वास होगा? भले ही आपको यह सुनकर अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है. बता दे हाल में ही इटली की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने तूफानी इलेक्ट्रिक mountain bike को लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है. बता दे ऑडी की यह माउंटेन बाइक या e-cycle एक्स एमएस 1.7 मॉडल पर बेस्ड है और यह RS Q e-tron E2 इलेक्ट्रिक डकार रैली रेसर से प्रेरित है.

Audi Electric Cycle
mountain bike

Audi Electric Cycle: बैटरी

ऑडी e-cycle की बैटरी की क्षमता 720Wh है. वहीं दूसरी तरफ अगर मोटर की बात करें तो यह 250W की है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं दी गई है. ऑडी की यह कार ईको, बूस्ट समेत चार अलग-अलग मोड में आती है.

रेंज और स्पीड

अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज के बारे में तो बता दे ऑडी ने अपनी तूफानी साइकिल की मैक्सिमम स्पीड या रेंज के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की यह साइकिल हर्ले डेविडसन के बैश/एमटीएन के मुकाबले बड़े पावर पैक के साथ आयेगी. वही Audi की यह e-bike 48 किलोमीटर से 152 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी.

Audi Electric Cycle: फीचर्स

ऑडी के इस साइकिल का फ्रेम एलमुनियम से बनाया गया है. बता दे इसमें भी पोर्शे की साइकिल की तरह बहुत से कंपोनेंट का इस्तेमाल किया गया है. वही इस साइकिल में विटोरिया टायर, डिस्क ब्रेक, शिफ़्टर्स और डिरेलियर के लिए DRM जैसे फीचर दिया गया है.

कीमत

ऑडी ने अपनी माउंटेन बाइक को यूके ऑटो मार्केट में पेश किया है. यूके में साइकिल की कीमत 8500 यूरो रखी गई है, जो इंडिया में 8.38 लाख रुपए के बराबर होती है. बता दे इतने रुपये में आप आसानी से कोई भी 5 या 7 सीटर कार खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : NHAI Rule: फायदे की बात: टोल नाकों पर बिना पैसा दिए कैसे पार कर सकते हैं टोल, जानें पूरी डिटेल

OPPO के इस 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है ₹6 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट,फीचर्स देखकर टपक जाएगी लार

0

OPPO: अगर आपको फूफा लेटेस्ट और शानदार डिजाइन वाला कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ओप्पो का OPPO A74 5G स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स से लैस तो है ही इसके साथ साथ इस फिलहाल अमेजन (Amazon) की तरफ से बंपर छूट दी जा रही है.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले की बात करें तो OPPO A74 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम 256GB तक एक्सपैंडेबल) के साथ आता है.

OPPO
OPPO

कैमरा

ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और F1.7 का अपर्चर है. सेकेंडरी सेंसर में क्रमशः 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन 16MP का सिंगल शूटर कैमरा दिया गया है.स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए Oppo A74 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी लगाई गई है.

ऑफर्स और कीमत

इस फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 20990 रुपए है लेकिन अमेजन इस स्मार्टफोन की खरीद पर 26 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. ग्राहक इस डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन को सिर्फ 15490 रूपए में खरीद सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

NHAI Rule: फायदे की बात: टोल नाकों पर बिना पैसा दिए कैसे पार कर सकते हैं टोल, जानें पूरी डिटेल

0

NHAI Rule: टोल नाका पर ज्यादा समय बरबाद न हो और लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India– NAHI) समय समय पर अपने नियमों में बदलाव करते रहता है. जिसमें एक अहम बदलाव फासटैग (Fashtag compulsory by NHAI) को लेकर किया गया है. फासटैग सभी गाड़ियों में अनिवार्य रूप से डिमांड की गई है. वैसे तो सरकार टोल टैक्स वसूल कर के करोड़ो रुपए कमा रही है. लेकिन गाड़ियों पर फासटैग लगाने मात्र से ही सरकार के मुद्रा कोष में करोड़ो रुपए आ गए हैं.

NHAI Rule
NHAI Rule

जी हां! चौकिए मत एनएचएआई द्वारा सभी वाहनों पर फासटैग लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके लिए वाहन मालिक को एक स्टीकर खरीदना होगा और यह स्टिकर गाड़ी की आगे की विंडस्कीन में लगाना पड़ेगा. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि टोल नाकों पर अधिक देर जाम न लग सके. क्योंकि इसके जरिए गाड़ियों की स्कैनिंग तुरंत कर ली जाएगी तथा गाड़ियों को टोल के लिए अधिक समय तक खड़ा नहीं होना पड़ेगा.

बता दे इसके लिए बड़े बड़े वादे किए गए हैं. जिस वजह से लोगों को झटपट में अपनी गाड़ियों के आगे फासटैग लगाना पड़ा है. हालंकि सरकार के इस फैसले से बहुत लोग नाखुश भी है क्योंकि उनका कहना है कि सरकार को नए राजमार्गों का निर्माण करना चाहिए. साथ ही नए एक्सप्रेसवे बनवाना चाहिए. वही कई लोग इस बात को लेकर विरोध कर रहे हैं कि आखिर क्यों मौजूदा राजमार्गों को ही टोल रोड में बदल दिया गया. यानि जो चीज रोड टैक्स देकर इस्तेमाल की जा रही थी उसे अब रोड टैक्स के साथ ही टोल टैक्स और फासटैग भी देना पड़ेगा. और देखा जाए तो लोग इससे सुविधा से अधिक परेशानी में पड़ रहे हैं. क्योंकि अब उन्हें फासटैग भी देना पड़ेगा. जिसकी चार्जेस शायद पहले से अधिक हो.

NHAI Rule: क्या सरकार इन बातों से है अनजान

बताते चले देश में जितनी भी गतिविधियां हो रही है उससे सरकार अनजान नहीं है. हां वो बात अलग है कि सरकार टोल प्लाजा पर हो रही दिक्कतों पर एक्शन नहीं लेती है. लेकिन बता दे सरकार की ओर से टोल प्लाजा संचालकों को साफ तौर आदेश दिया जाता है कि गाड़ी चालक कर्ता को टोल नाका पर टैक्स काटते समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए. किंतु सरकार के इस आदेश की अवहेलना की जाती है.

NHAI का टोल पर वाहनों की लाइन को नियंत्रित रखने का दिया गया है आदेश

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल प्लाजा पर लगने वाली वाहनों की भीड़ को कम करने और वहां काम कर रहे वर्कर को एक्टिव बनाने के लिए कुछ नियम बनाए हैं. क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्ग पर यात्रा करने के दौरान टोल प्लाजा पर किसी वाहन को 10 सेकेंड से ज्यादा इंतजार नहीं करने देने का आदेश दिया गया है. चाहे समय कितना भी व्यस्त क्यों न हो. साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि 100 मीटर से ज्यादा दूरी की लाइन भी नहीं लगनी चाहिए.

और यदि ऐसा कभी होता है तो सरकार द्वारा यह आदेश दिया गया है कि जब तक पूरी लाइन खाली नहीं होती है तब तक सभी वाहनों को बिना रोके जाने दिया जाए. साथ ही सरकार का यह भी आदेश है कि हर राजमार्ग के टोल पर 100 मीटर की दूरी पर एक पीली लाइन लगाई जाए. ताकि जब भी टोल नाका पर अधिक भीड़ दिखे तो तुरंत उसे खाली कर दिया जाए. बता दे फरवरी 2021 से टोल पर 100 प्रतिशत कैशलेस लेन-देन को लागू किया गया है. साथ ही 10 सेकंड से अधिक गाड़ियों को नहीं रोकने का प्रावधान किया गया है. बता दे 96 प्रतिशत टोल प्लाजा पर फासटैग का प्रयोग हो रहा है.

ये भी पढ़ें : धाकड़ लुक और दमदार फीचर्स के साथ Bajaj Platina ने मार्केट में मचाया धमाल, कीमत इतना कि मिनटों में खाली हो रहा स्टॉक