Home Blog Page 854

Ultraviolette F77: सिंगल चार्ज में दौड़ती है 307Km! फीचर्स में सबकी ‘बाप’ है ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत है महज इतनी

0

Ultraviolette F77: इंडियन मार्केट में ऐसे कई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक्स मौजूद है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Ultraviolette f77 है. जिसे हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया था.

Ultraviolette f77
Ultraviolette f77

इसके शानदार फीचर्स और परफॉर्मेस ने मार्केट में गदर मचा दिया है. साथ ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस स्पोर्ट बाइक को तीन विकल्पों (एयरस्ट्राइक, लेज़र और शैडो) और दो वेरिएंट्स (रेकॉन, ओरिजनल) में पेश किया गया है. इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये तय की गई. ऐसे में आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में डिटेल से…

Ultraviolette F77: फीचर्स

अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो बता दे कंपनी ने इस बाइक में टीएफटी डिस्प्ले के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग और कनेक्टिविटी फीचर्स का इस्तेमाल किया है. ये बाइक प्रीलोडेड एडजस्टेबल सस्पेंशन और 3 लेवल वेरिएबल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ उतारी गई है.

रेंज और स्पीड

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.3kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 38.9 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जेनेरट करता है. यह बाइक 307 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है और यह 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Ultraviolette F77 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.8 लाख रुपए रखी है. खास बात यह है कि इस बाइक को न्यु जेनरेशन काफी पसंद कर रहे हैं.

इस बाइक से होगा मुकाबला

इस बाइक का सीधे तौर पर भारत में किसी से मुकाबला नही है, लेकिन रेंज के मामले में भारतीय बाज़ार में पहले से मौजूद ओबेन रोर को यह जोरदार टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : Affordable Bikes in India: ये हैं देश के सबसे सस्ती बाइक,कीमत इतनी कम कि सुनते ही खरीदने टूट पड़ेंगे लोग,तुरंत पढ़ें

Affordable Bikes in India: ये हैं देश के सबसे सस्ती बाइक,कीमत इतनी कम कि सुनते ही खरीदने टूट पड़ेंगे लोग,तुरंत पढ़ें

0

Affordable Bikes in India: देश में किफायती मॉडल के गाड़ियों की खूब डिमांड है. खास कर सस्ती और किफायती बाइक्स की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. क्योंकि ये बाइक्स बढ़िया माइलेज के साथ साथ बेस्ट परफार्मेंस के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती और किफायती बाइक के तलाश में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में सबसे किफायती बाइक के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से कम पैसे में खरीद सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इन बाइक के बारे में जानते हैं.

Affordable Bikes in India
Affordable Bikes in India

हीरो एचएफ डीलक्स

100cc के सेगमेंट में आने वाली सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर मॉडल्स में से एक हीरो एचएफ डीलक्स अपनी लुक और परफॉर्मेस की वजह से ग्राहकों के दिलों पर राज करते आ रही है. हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक से लैस है. इसकी की एक्स शोरूम कीमत ₹61,232 से 68,382 रुपये के बीच है. इसके निचले वेरिएंट में किक स्टार्टर और ऊपरी वेरिएंट में इलेक्ट्रिक स्टार्टर की सुविधा मिलती है. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

टीवीएस स्पोर्ट- Affordable Bikes in India

भारतीय मार्केट में शायद ही किसी को टीवीएस स्पोर्ट पसंद न हो. इस बाइक के लुक ने मानो सबपर जादू ही कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी किसी बाइक को शानदार लुक और बेहतर परफार्मेंस के साथ खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट है. इसमें 109.7cc का इंजन मिलता है, जो 8.3hp की पॉवर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.टीवीएस स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 61,500 से 69,873 रुपये के बीच है.

होंडा शाइन 100- Affordable Bikes in India

होंडा शाइन 100 किफायती बाइक होने के साथ साथ शानदार लुक में आती है. इस बाइक की कीमत 64,900 रुपये है. इसमें एक 99.7cc इंजन दिया गया है, जो 7.61hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें ऑटो चोक सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. खास बात यह है कि कंपनी की यह पहली ऐसी बाइक है, जिसमें OBD-2A अनुरूप और E20 फ्यूल सपोर्ट करने वाला इंजन मिलता है. इसमें एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर भी दिया गया है.

हीरो एचएफ 100

हीरो एचएफ 100 फिलहाल 100cc सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 54,962 रुपये है. इसमें भी HF डीलक्स वाला 97cc इंजन मिलता है, जो 8hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें केवल किक-स्टार्टर का ही एकमात्र विकल्प मौजूद है.

ये भी पढ़ें : नए अवतार में धमाल मचाने आ रही है करोड़ों दिलों की धड़कन Bajaj Boxer 150 बाइक,माइलेज में Splendor को देगी मात

नए अवतार में धमाल मचाने आ रही है करोड़ों दिलों की धड़कन Bajaj Boxer 150 बाइक,माइलेज में Splendor को देगी मात

0

Bajaj Boxer 150 : इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को ने अवतार में पेश किया जा रहा है. जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल है. अगर देश में सबसे सस्ती और दमदार रेंज वाली बाइक की बात आती है तो सभी के जुबान पर एक ही नाम आता है Hero Super Splendor . इस बाइक का नाम देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों के लिस्ट में शुमार है. इसी बीच खबरें आ रही है कि हीरो की सबसे ज्यादा पसंद की जानी वाली Splendor के मुकाबले Bajaj अपनी एक जबरदस्त बाइक उतारने जा रही है.

Bajaj Boxer 150
Bajaj Boxer 150

रिपोर्ट के मुताबिक, Bajaj एक बार फिर से अपनी सबसे पावरफुल बाइक Boxer 150 को नए वर्जन में पेश करने वाली है. इससे पहले भी कंपनी बॉक्सर के 100 सीसी मॉडल के बाद 150 सीसी इंजन के साथ बाइक को लॉन्च कर चुकी है, लेकिन उसे मार्केट में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण कंपनी ने उसका प्रोडक्‍शन बंद कर दिया था.ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल बताएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को अब Boxer X 150 Adventure के नाम से लॉन्च किया जाएगा. इस बाइक को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी ने इसे एडवेंचर्स लुक देने के लिए कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसका फ्रंट मरगार्ड टायर से कुछ इंच ऊपर लगाया गया है. बाइक एक्सपर्ट के मुताबिक बाजार में इस बाइक का Hero Splendor सीधी टक्कर होगी.

Bajaj Boxer 150 : इंजन और फीचर्स

हाल ही में Boxer X 150 Adventure को पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जायेगा. बता दे कंपनी ने इस बाइक में एलॉय व्हील, डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टू पीस हैंडल बार, सिंगल सीट दी है. वहीं, बात करें नई बॉक्सर में इंजन के बारे में तो बता दे कंपनी इसमें 148.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो 12 bhp की पावर जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स है.

Bajaj Boxer 150 :कीमत और रेंज

बात करें इस बाइक के कीमत के बारे में तो, आपको यह जानकर निराशा होगा कि कम्पनी ने अभी तक इसके कीमत की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वहीं, यह बाइक रेंज में अच्छे अच्छे बाइक को धूल चटाएगी. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक दौड़ेगी.

किन बाइक से होगा मुकाबला

यह बाइक रेंज और परफॉर्मेस के मामले में Hero Super Splendo को जोरदार टक्कर देगी.

कब होगी लॉन्च?

इस नई बॉक्सर की लॉन्चिंग की बात करें तो इसके लॉन्च को लेकर कोई तारीख अभी नहीं बताई गई है. फ़िलहाल अभी यह बाइक टेस्टिंग में हैं. जहां से इसकी कुछ तस्वीरें ली गई हैं. हालांकि तस्वीरें देखकर बॉक्सर को लेकर बाजार में काफी चर्चा है.

ये भी पढ़ें : सभी स्कूटर्स की छुट्टी करने आ जल्द आ रहा Honda Activa Electric, शानदार फीचर्स से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च

Google Pixel 8 Pro की लॉन्च की डेट का हुआ खुलासा,इन धांसू फीचर्स से लैस होगा स्मार्टफोन

0

गूगल के नए पिक्सल सीरीज फोन Google Pixel 8 काफी लंबे इंतजार फैंस इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए अब एक खुशखबरी आ गई है. जी हां संभावना जताई जा रही है कि 10 मई को आयोजित होने वाले Google की सालाना डिवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2023 में नए पिक्सल स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. Google Pixel 8 की संभावित लांच डेट के बाद इसके फीचर्स का खुलासा भी हो गया है.आइए आपको बताते हैं कि इसके फीचर्स क्या होंगे.

संभावित स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टर @Onleaks के अनुसार गूगल का नया पिक्सल 8 प्रो को पिक्सल 7 प्रो के अपग्रेडेशन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की जगह 6.7 इंच डिस्प्ले हो सकती है.फोन में इसके पुराने मॉडल Google Pixel 7 की तरह ही पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में मिलेंगे. डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन को राउंड कॉर्नर के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Google Pixel 8 Pro
Google Pixel 8 Pro

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन को हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है, जो कि पिक्सल 7 की तरह ही लगता है. Pixel 8 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. स्मार्टफोन में HDR टेक्नोलॉजी आने की संभावना है.कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. जैसे ही अन्य जानकारियां प्राप्त होंगी, आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें

Amazon Sale में अब तक की सबसे बंपर छूट पर मिल रहे हैं ये डबल डोर फ्रिज,बिजली का बिल भी आएगा बहुत कम,देखें डिटेल

0

Amazon sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न ने इस साल की बड़ी सेल Amazon Sale 2023 को शुरू कर दिया है. अमेजॉन पर इस सेल में अनेकों इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर छूट मिल रही है. इन्हीं आइटम्स में से एक डबल डोर फ्रिज पर भी अमेज़न द्वारा भारी छूट मिल रही है. आइए आपको बताते हैं कि अमेज़न पर डबल डोर वाले इन फ्रिज के फीचर्स क्या हैं और इन पर क्या ऑफर्स चल रहे हैं.

Samsung Refrigerator Double Door
Samsung Refrigerator Double Door

Samsung Refrigerator Double Door 253 L 3 Star with Inverter

सैमसंग का ये डबल डोर का दमदार फ्रिज बिजली की खपत काफी कम करता है. इस डबल डोर फ्रिज को आप खरीदते हैं तो इस फ्रिज में आपको जो खासियत देखने को मिलेगी वो ये है कि फ्रिज बर्फ को जमने से रोकने के लिए ऑटो डीफ्रॉस्ट तकनीकी के साथ आ रहा है. अमेजॉन से इस फ्रिज को अगर ग्राहक खरीदता है तो उसे 22% की बंपर छूट मिलेगी. जिसके बाद इसे 24990 रूपए में खरीदा जा सकता है.

Amazon Sale
Samsung Refrigerator

Samsung Refrigerator 253L 3 Star Inverter Frost Free Double Door

 Samsung का ये डबल डोर फ्रिज काफी अच्छी और तेज कूलिंग देता है.इस फ्रिज में स्पिल प्रूफ टफन्ड ग्लास शेल्फ दी गई है.सैमसंग का ये फ्रिज भी बिजली को बचाता है. कंपनी का यह फ्रिज भी डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 24% की बड़ी छूट के बाद मात्र ₹26490 में प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ साथ अमेज़न Samsung fridge 324 L3 star inverter Frost free double door fridge को भी 18% की छूट के साथ ₹34490 में दे रहा है. कंपनी का ये फ्रिज 5 इन 1 मोड के साथ पेश किया गया है जिसमें डोर अलार्म,एक्सटर्नल डिस्पले,एलइडी लाइट, बिग बॉटल गार्डस जैसी खासियत शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Salman khan: सलमान खान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस अलर्ट, जानें क्या है पूरा मामला

0

Salman Khan:बॉलीवुड के “दबंग” सलमान खान (Salman Khan) को धमकी देने के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 18 मार्च को सलमान को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी है.

सलमान खान को मिला धमकी भरा ईमेल (Salman Khan)

सलमान खान के ऑफिस में भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. अब समय रहते बता दिया है, अगली बार झटका ही लगेगा. बता दें कि हाल ही लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज़ को जेल से दिए इंटरव्यू में सलमान को माफी मांगने या फिर जान से हाथ धोने की धमकी दी थी.

एफआईआर हुआ दर्ज

शनिवार को बांद्रा पुलिस ने सलमान के ऑफिस को कथित रूप से एक धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए लॉरेंस, गोल्डी और रोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. यह एफआईआर सलमान खान के दोस्त प्रशांत गुंजालकर द्वारा दर्ज कराई गई है. वहीं प्रशांत ने एक्टर को मिले धमकी भरे ईमेल में क्या-क्या लिखा गया था इसकी जानकारी भी शेयर की थी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत ने बताया था कि धमकी भरे ई-मेल में रोहित गर्ग नाम की आईडी से भेजा गया था. इसमें लिखा गया था, “तेरे बॉस सलमान खान से हमारे भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है. फेस टू फेस बात करनी है वो भी अपने बॉस को अच्छे से बता देना, मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना अपने बॉस से, लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, अगर नहीं देखा तो देख ले. अभी टाइम रहते इंफॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका देखने को मिलेगा.”

बता दें कि इससे पहले भी जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. बिश्नोई ने कहा था कि उसका एक ही मकसद है सलमान की हत्या और बपचन से उसके मन में सलमान के लिए गुस्सा भरा हुआ है. बिश्नोई ने ये भी कहा था कि सलमान बीकानेर में उनके मंदिर में उसके समाज के लोगों से माफी मांग ले वरना ठोस जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Billi Billi Teaser: सलमान खान ने शेयर किया “KKBKKJ” के नए गाने Billi-Billi का मजेदार टीजर, देखें

Skincare Tips: कुदरती निखार और बेदाग चेहरे के लिए वरदान है मिल्क पाउडर फेस पैक, इस तरह करें इस्तेमाल

Skincare Tips:स्किन का टेक्सचर अगर खराब हो तो छोटे-छोटे लाल दाने, टैनिंग, डल और रफ स्किन आदि बहुत सारी समस्याएं हमें घेर लेती हैं, कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी ये सही नहीं होता इसलिए बेहतर है कि कुछ देसी तरीके अपनाए जाएं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ बहुत ही अच्छे मिल्क पाउडर फेस मास्क के बारे में, जो स्किन की कई तरह की समस्याओं को दूर करेंगे. यह मिल्क पाउडर फेस मास्क स्किन को हेल्दी रखने के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.

मिल्क पाउडर फेस पैक (Skincare Tips)

केसर और मिल्क पाउडर

अगर आपके घर में केसर रखा है तो उसे मिल्क पाउडर में मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरा अच्छे से साफ कर लें. अब इस पेस्ट को लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा साफ कर लें.

मुल्तानी मिट्टी और मिल्क पाउडर

हमारे स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद होती है. खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता. मुल्तानी मिट्टी और मिल्क पाउडर बराबर मात्रा में लेकर पानी से पेस्ट बनाएं. इस पैक में गुलाब जल की भी कुछ बूंदें डालें. थोड़ी देर सूखने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

नींबू का रस और मिल्क पाउडर

अगर आपकी स्किन बेजान हो गई है तो इसमें ताजगी भरने के लिए एक चम्मच मिल्क पाउडर में दो चम्मच नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं. सूखने पर साफ पानी से धो लें. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की चमक बढ़ जाएगी.

शहद, गुलाब जल और मिल्क पाउडर

चेहरे के मुंहासों से परेशान हैं तो मिल्क पाउडर में शहद और गुलाब जल मिलाकर लगाएं. हफ्ते में दो बार इस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए और ठंडे पानी से धो लें. कुछ दिनों में आपको अपने चेहरे पर इसका असर साफ दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें:Beauty Tips: गर्मियों में आपकी त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाएगा आंवला का फेस मास्क, ऐसे करें इस्तेमाल

Bhola Advance Booking: अजय देवगन की ये फिल्म दमदार ओपनिंग के लिए तैयार, एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई

0

Bhola Advance Booking: अजय देवगन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं, इसका अनुमान इसकी अडवांस टिकट बुकिंग से लगाया जा सकता है. बीते दिन अजय ने एक वीडियो साझा कर “भोला” की अडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी. इस क्लिप में तब्बू को भी देखा गया. वहीं, महज एक दिन के अंदर भोला के कितने टिकट बुक हो चुके हैं इसकी अपडेट भी सामने आ गई है.

30 मार्च को “भोला” फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी (Bhola Advance Booking)

अभिनेता अजय की “भोला” फिल्म के लिए फैंस में इतना क्रेज हैं, इसका अंदाजा इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से ही लगाया जा सकता है. फिल्म “भोला” की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं और पहले दिन ही इसको बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला है.अजय देवगन ने दी “भोला” की अडवांस टिकट बुकिंग की जानकारी बीते दिन रविवार को अजय देवगन ने “भोला” की अडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी है. इसके लिए अजय ने एक वीडियो शेयर किया है और इस किल्प में एक्टर ने बताया है कि “भोला” के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. खुद अभिनेता अजय देवगन के जरिए डायरेक्ट की गई यह फिल्म 2019 की तमिल मूवी “कैथी” की आधिकारिक रीमेक है. “भोला” 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

https://www.instagram.com/reel/Cp9fFgjoTQG/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

रिलीज से पहले इतने लाख का बिजनेस

“भोला” फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 7.05 लाख की कमाई कर ली है. 10 दिन बाद “भोला” रिलीज हो रही है, उम्मीद है कि ये आंकड़ा और भी बढ़ने वाला है. फिल्म को लेकर इसका स्टार कास्ट काफी उत्साहित है. अजय देवगन, तब्बू समेत अन्य स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं.

दृश्यम 2 के बाद अजय की भोला भी साउथ फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. भोला की कहानी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कार्थी से ली गई है. ओरिजिनल फिल्म में एक्टर कार्थी ने लीड रोल निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था.

ये भी पढ़ें:Bheed Trailor Removed:लाखों व्यूज के बाद यूट्यूब से हटाया गया अनुभव सिन्हा की फिल्म “भीड़” का ट्रेलर, जानें क्या थी वज़ह

सरकार की PPF योजना में हर महीने मात्र इतने रुपए जमा करने पर मिलेंगे 1.50 करोड़ ,तुरंत करें अप्लाई और उठाएं फायदा

0

PPF: जब को प्राइवेट कर्मचारी रिटायर हो जाता है तो उसको यह चिंता सताती है कि उसके भविष्य की आर्थिक सुरक्षा कैसे होगी. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आपको अपना पीपीएफ(PPF) खाता जरूर खोलना चाहिए और उस में हर महीने कुछ ना कुछ पैसा जमा करना चाहिए. जिससे आपके रिटायरमेंट के बाद आप अपने पीपीएफ के खाते में जमा पैसे का इस्तेमाल अपने जीवन यापन के लिए कर सकें.आइए आपको पीपीएफ खाते के बारे में डिटेल में बताते हैं.

नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं खाता

आप अपने पीपीएफ खाते को किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं. इस खाते को ₹100 जमा करके खोला जा सकता है. इसमें आपको पूरी साल में कम से कम ₹500 डालने अनिवार्य होते हैं. अधिकतम इस खाते में 1 लाख 50 हजार रुपए तक डाल सकते हैं.

PPF
Image credit(File)

पीएफ खाते में इतने साल का होता है लॉक इन पीरियड

पीपीएफ खाता छूट की श्रेणी में आता है छूट के तहत ₹ 1 लाख 50 हजार तक सालाना नियम 80 सी के तहत छूट मिलती है. इस पीपीएफ खाते में पढ़ी राशि के ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता. आप अपने पीपीएफ खाते में 12 किस्तों में डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं इस खाते का लॉक इन पीरियड 15 साल होता है. अगर पीपीएफ खाते पर सालाना ब्याज की बात करें तो इस पर 7.1% का ब्याज मिलता है.

इतने साल बाद बन जाएंगे करोड़पति

अगर कोई युवा व्यक्ति करोड़पति बनना चाहता है तो उसके लिए यदि उसको 30 साल की उम्र से पीपीएफ अकाउंट खोलना होगा और इसमें 15 साल तक निवेश करते रहना होगा. 15 साल पूरा होने के बाद इस निवेश को 15 साल के लिए और बढ़ा दें तो आप का कुल निवेश 30 साल के लिए होगा. अगर माना जाए कि आप प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख रुपए पीपीएफ खाते में डालते हैं तो पूरे 30 साल में 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर से सालाना पर कुल पैसा एक करोड़ 54 लाख मिलेगा और इस प्रकार आप जब 60 वर्ष बाद रिटायर होंगे तो आप करोड़पति बन जाएंगे जिससे की आपके भविष्य की आर्थिक सुरक्षा भी होगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Navratri Recipes: नवरात्रि के व्रत में घर पर झटपट बनाएं बेहद स्वादिष्ट साबूदाना का चीला, जानें रेसिपी

Navratri recipes:नवरात्रि की शुभ दिनों मैं कई महिलाये और पुरुष व्रत रखते है.कुछ एक वक्त खाना खाते है और कुछ पूरे नौ दिन फलाहार करते है. सभी भाइयो और बहनों के लिए जो कल से व्रत रखने वाले है उनके लिए नवरात्रि के लिए कुछ खास रेसिपीज बताने जा रही हूँ. सबसे पहली रेसिपी है फलहारी चीला.तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि –

आवश्यक सामग्री (Navratri Recipes)

2 घंटे भीगा हुआ साबूदाना

उबला हुआ आलू

धनिया की पत्ती

हरी मिर्च

जीरा

काली मिर्च पाउडर

सेंधा नमक.

विधि

  • सबसे पहले डेढ़ कटोरी साबूदाना पानी से धोकर दो घंटे के लिए हल्का पानी डालकर भिगो दें. दो घंटे बाद इस भीगे हुए साबूदाने को मिक्सी के जार में डालकर आपको पीस लें.
  • साबूदाने में थोड़ा पानी जरूर मिला दें. पीसने के बाद साबूदाना का एक घोल बन जाएगा.अब एक बाउल में उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लें. इसमें हरी मिर्च बारीक कटी हुई, एक छोटी चम्मच पिसी काली मिर्च, थोड़ा सा जीरा, स्वादानुसार सेंधा नमक और हरा महीन कटा धनिया डाल दें.
  • इसके बाद ऊपर से साबूदाने का जो घोल आपने बनाया है वो भी डालकर अच्छे से मिला लें.इसके बाद आप तवे पर थोड़ा सा देसी घी या तेल डालें और फिर आपने ये जो साबूदाने का पेस्ट बनाया है उसे कंछुली से तवे के गर्म होते ही डाल दें.
  • साबूदाना का पेस्ट डालने के बाद उसे कंछुली से फैलाएं. जब ये एक तरफ से थोड़ा सा सिक जाए तो दूसरी तरफ पलट दें. इसी तरह से इस साबूदाना चीले को दोनों तरप से सेंक लें. जब ये दोनों तरफ से सिक जाए तो उसे प्लेट में निकालकर मूंगफली की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें.

ये भी पढ़ें:Navratri 2023 Recipes: नवरात्रि के व्रत में मिनटों में घर पर बनाएं साबूदाने का हलवा, जानें आसान रेसिपी