Home Blog Page 853

Kia Seltos Vs Maruti Brezza में किसका है दमदार इंजन और बेस्ट परफार्मेंस,जानें सबकुछ यहां तुरंत

0

Kia Seltos Vs Maruti Brezza : भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में इन दोनों एसयूवी कार की खूब डिमांड है. जिस वजह से ज्यादातर कंपनियां एसयूवी गाडियां पेश कर रही है. बता दे ग्राहक एसयूवी गाड़ी इसलिए लेना पसंद करते हैं, क्योंकि इनमें एक से बढ़कर एक बढ़िया परफार्मेंस देखने को मिलता है. साथ ही ये कंफर्ट के मामले में भी जबरदस्त होते हैं. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में लॉन्च हुए एसयूवी को खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.आज हम आपको ऐसे दो एसयूवी कार के बारे में बताएंगे जिसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. इस एसयूवी का नाम Kia Seltos और Maruti Brezza है.

Kia Seltos Vs Maruti Brezza
Kia Seltos Vs Maruti Brezza

एक तरफ जहां Kia ने अपनी लोकप्रिय मॉडल Seltos को नए अवतार में पेश किया है. वहीं, Maruti Brezza ने बढ़ते ईंधन के दामों को देखते हुए इसे सीएनजी वर्जन में पेश कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दोनों कार में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स मौजूद है. साथ ही यह कार बेस्ट इंजन के साथ बढ़िया परफार्मेंस देती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस नई एसयूवी कार के बार में.

Kia Seltos Vs Maruti Brezza : इंजन

Kia Seltos 1497cc पेट्रोल इंजन और 4 सिलेंडर के साथ आती है जो 6300rpm पर 113 bhp का अधिकतम पावर और 4500 rpm पर 144nm टॉर्क जेनरेटर करता है. इस कार को bs6 फेस 2 के साथ अपडेट किया गया है. इसमें 6 गियर बॉक्स देखने को मिलता है.

वहीं, Maruti Suzuki Brezza में 1462cc और 4 सिलेंडर इनलाइन देखने को मिलता है. यह कार 6000rpm पर 102bhp का पावर और 4400rpm पर 136.8एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद है. यह BS6 नॉर्म्स से लैस है.

Kia Seltos Vs Maruti Brezza : रेंज

अगर बात करें इस दोनों कार के रेंज के बारे में, तो बता दे Kia Seltos में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. इसका डीजल इंजन 20 kmpl और पेट्रोल में कार 16 kmpl की माइलेज देती है. वहीं, Maruti Brezza पेट्रोल 19 kmpl और CNG में 25 Kmph की माइलेज देती है. कार में स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी चुनने पर इसी इंजन में S-CNG मिलती है.

कीमत

Kia Seltos की कीमत की करें तो बता दें , इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रूपए तय की गई है. वहीं, Maruti Brezza की शुरुआती कीमत 9.14 लाख रूपये रखी गई है.

फीचर्स

अगर बात करें इन दोनों कार में मौजूद फीचर्स के बारे में, तो बता दे नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जायेगा जिससे ये पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी. एडीएएस सिस्टम पैदल और साइकिल यात्री का पता लगाने, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर चेतावनी, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन-अवॉइडेंस असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रियर व्यू मॉनिटर, सेफ एग्जिट वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिशन-अवॉइडेंस असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

वहीं,मारुति ब्रेजा के केबिन में भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. इसमें हेडअप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा दोनों एसयूवी में 6 एयरबैग मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : मौका:मात्र ₹21 हजार में Royal Enfield Classic 350 ले जाएं घर,कम्पनी ने ग्राहकों को दिया ये तगड़ा ऑफर,पढ़ें

धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Acer का नया गेमिंग लैपटॉप,गेम खेलने वालों की हो जाएगी बल्ले – बल्ले,देखें डिटेल

0

Acer ने भारत में अपनी Nitro सीरीज का विस्तार करते हुए अपना नया गेमिंग लैपटॉप Acer Nitro 5 लॉन्च कर दिया है.ये एक गेमिंग लैपटॉप जो कई सारे दमदार फीचर्स से लैस है. इस लैपटॉप में AMD Rayzen 7 प्रोसेसर और कॉम्फि व्यू जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है.साथ ही इस लैपटॉप में 512GB की स्टोरेज और Windows 11 का सपोर्ट मिलता है. आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.

Acer Nitro 5 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस लैपटॉप में AMD Rayzen 5 7535 HS हेक्साकोर प्रोसेसर और AMD Rayzen 7735 HS ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.लैपटॉप में 4GB GDDR6 VRAM के साथ Nvidia GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स दिया गया है. Acer का ये लैपटॉप कॉम्पि व्यू फीचर से लैस है.

Acer Nitro 5
Acer Nitro 5

रैम और प्रोसेसर

Acer Nitro 5 एक गेमिंग लैपटॉप है इसलिए कंपनी ने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस लैपटॉप में AMD Rayzen 7000 सीरीज प्रोसेसर दिया गया है. इस लैपटॉप का वजन 2.5 किलोग्राम है और ये Windows 11 पर चलता है. इस गेमिंग लैपटॉप में 8GB की रैम दी गई है जिसे 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं साथ ही इसमें 512GB की स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप में 57Wh ली-आयन बैटरी मिलती है.

Acer Nitro 5 कीमत

कीमत की बात करें तो Acer Nitro 5 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपए है और ये कंपनी के अधिकारिक स्टोर और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : Apple फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone के इस मॉडल पर मिल रही है ₹10 हजार की छूट,चुकें ना मौका

PMMVY में हुआ बदलाव,बच्चा पैदा होने के बाद अब मां को 2 किस्तों में मिलेंगे ₹5 हजार,ऐसे मिलेगा लाभ

0

PMMVY: गर्भवती स्त्री के बच्चा पैदा होने के बाद उसके और उसके बच्चे के उचित पोषण के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) शुरू कर रखा है. इस योजना के तहत 5 हजार रूपए मिलते भारत सरकार की तरफ से मिलते हैं. लेकिन अब सरकार ने इस योजना के नियमों में कुछ बदलाव किया है. आइए आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किन नियमों का पालन करना पड़ेगा.

2 किस्तों में मिलेंगे पैसे

जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना 2.0 लागू कर दी है.नए नियमों के अनुसार अब तक जो ₹5000 रुपए तीन किस्तों में जच्चा बच्चा के लिए मिलते थे वह अब दो किस्तों में मिलेंगे.साथ ही अगर दूसरा बच्चा लड़की पैदा होती है तो योजना की पूरी धनराशि एकमुश्त मिलेगी.

PMMVY
Chaupadi Tradition

पिता का आधार कार्ड नहीं पड़ेगा लगाना

अभी तक इस योजना का लाभ लेने के लिए जच्चा को अपने पति का आधार कार्ड लगाना होता था. लेकिन अब भारत सरकार ने उसकी अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए जो समय सीमा पहले निर्धारित की गई थी अब उसमें भी बदलाव कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अब बच्चा पैदा होने के 270 दिन के बाद भी लाभार्थी महिला पंजीकरण करा सकती है.

फार्म भरने की नहीं होगी जरूरत

योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर आरके सिरोहा के अनुसार इस योजना के लिए फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि योजना का पूरी तरह डिजिटलीकरण कर दिया गया है. लाभार्थी महिला आशा कार्य कार्यकर्ता या एएनएम द्वारा या सीधे अस्पताल जाकर पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकती हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

मोटी चर्बी से हो गए हैं परेशान, तो इस पानी का करें सेवन, कंट्रोल होगा मोटापा और मिलेगा इम्यूनिटी का डबल डोज

Weight loss Tips: क्या आप भी बढ़ते वजन को लेकर परेशान है? या फिर कमजोर इम्युनिटी से परेशान हैं? अगर आपका जनाब हां में है, तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. आज हम आपके बढ़ते वजन और घटते इम्यूनिटी को बराबर करने के लिए एक रामबाण इलाज लेकर आए हैं जिससे आप कुछ ही महीनों में अपने वजह को कम कर सकते हैं.

Weight loss Tips
Weight Loss Tips ( Source-Google)

आज हम आपके लिए अजवाइन पानी के फायदे लेकर आए हैं जो आपके चर्बी को कम करने के साथ साथ हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. और खास बात यह है कि अजवाइन हर किसी के घर में आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसका सुबह खाली पेट सेवन करने से कई शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं. तो चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि अजवाइन अजवाइन का पानी पीकर आप किस तरह से अपना वजन घटा सकते हैं?

गुणों का खान है अजवाइनWeight loss Tips

अजवाइन में कई पोषक पाए जाते हैं. इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो किसी भी इंसान के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

अजवाइन से कैसे घटाएं वजन?

रोजाना अजवाइन का सेवन करने से शरीर से टॉक्सिक पदार्थ निकल जाते हैं और मेटाबोलिक बेहतर होता है. इसके सेवन से आपका पाचन तंत्र ठीक तरीके से काम करता है. अजवाइन खाने से पोषक तत्वों का शरीर अच्छी तरह से अवशोषित करता है. जिससे अतिरिक्त कैलोरी खर्च होती जाती है. इन सभी वजहों से आपका मोटापा धीरे-धीरे कम होने लगता है.

इस तरह करें वजन कमWeight loss Tips

  • अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप रोज सुबह खाली पेट अजवाइन का सेवन करें. इससे आपको फायदा मिलेगा.
  • आप चाहें तो इसे गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं. साथ ही आप अपने खाने में भी आजवाइन के मात्र को बढ़ा सकते हैं.
  • वजन कम करने के लिए आप 25 ग्राम अजवाइन को एक गिलास पानी में पूरी रात के लिए भिगो दें. अब सुबह खाली पेट अजवाइन के पानी को पीएं. साथ ही आप इसे पानी में उबाल कर भी पी सकते हैं.
  • अगर आप रोजाना 20 दिनों तक अजवाइन के पानी का सेवल करते हैं तो आपको कुछ ही समय में फर्क दिखने लगेगा.

इन बातों का रखे ध्यान

  • कम दिनों में वजह कम करने के चक्कर में अधिक अजवाइन का सेवन न करें.
  • गर्मियों के दिनों में अधिक अजवाइन का सेवन न करें वरना पेट में जल्द होगी.
  • गर्भवती महिला अजवाइन का कम सेवन करें. वरना यह आपके लिए अच्छा नहीं नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Uric Acid Ayurved Treatment: बार-बार बढ़ जाता है यूरिक एसिड का लेवल, तो इन आयुर्वेद औषधि का करें सेवन, जल्दी हो जायेगा कंट्रोल

मौका:मात्र ₹21 हजार में Royal Enfield Classic 350 ले जाएं घर,कम्पनी ने ग्राहकों को दिया ये तगड़ा ऑफर,पढ़ें

0

Royal Enfield Classic 350: मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने दमदार इंजन और आकर्षक लुक्स के कारण पिछले कई वर्षों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. क्रूजर बाइक्स के मामले में रॉयल एनफील्ड ने माइलेज से लेकर फीचर्स तक का बेहद ख़्याल रखा है.बता दें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है.

फीचर्स

ये बाइक अपने दमदार फीचर्स और इंजन के लिए जानी जाती है. इस बाइक में भी 349.44 सीसी का अधिक क्षमता जनरेट करने वाला सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है.इसकी पॉवर जनरेट करने की केपिसिटी 20.21 Ps तक की और 27 Nm तक पीक टार्क जनरेट करने की है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

माइलेज

वहीं बात माइलेज की करें तो कंपनी के मुताबिक इसे 1 लीटर पेट्रोल में 41.55 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसे ARAI ने प्रमाणित किया है.

कीमत

बाइक कई नए इनस्टॉल्ड फीचर्स के साथ मार्केट में 1,90,0929(एक्स शोरूम) की कीमत पर बिक्री के मौजूद है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमत ऑन रोड 2,14,518 हो जाती है.ये कीमत अधिकतर लोगों के लिए ज्यादा है लेकिन जो लोग Royal Enfield Classic 350 खरीदना चाहते हैं, उनके लिए कम्पनी बेहतरीन फाइनेंस प्लान लेकर आई है. इस फाइनेंस प्लान की मदद से इस बाइक को आसान ईएमआई पर खरीदा जा सकता है.

EMI प्लान

इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों को 36 महीने के लिए एक लोन ऑफर मिलता है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को खरीदने के लिए बैंक से 1,93,518 रुपये का लोन अमाउंट मिल जाता है.जिसकी 36 महीनों के लिए बैंक से 5,887 रूपये की ईएमआई बनती है.इसके बाद 21,000 रूपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा होते हैं.यानी कि सिर्फ 21 हजार रुपए देकर इसे आप घर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Affordable Bikes in India: ये हैं देश के सबसे सस्ती बाइक,कीमत इतनी कम कि सुनते ही खरीदने टूट पड़ेंगे लोग,तुरंत पढ़ें

SSC GD Bharti 2023: कांस्टेबल जीडी के लिए 50 हजार से अधिक पदों होगी भर्ती, यहां करें आवेदन और पढ़ें पूरी डिटेल

0

SSC GD Bharti 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जीडी कॉन्सटेबल पद की वैकेंसी की संख्या में बड़ा बदलाव किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, एसएससी जीडी कॉन्सटेबल की कुल पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. उससे पहले एसएससी जीडी कॉन्सटेबल के कुल 45,284 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 50,187 कर दी गई है. ऐसे में एसएससी जीडी के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने से चूक गए थे.

SSC GD Bharti 2023
SSC GD Bharti 2023

उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि यह भर्ती महिला एवम् पुरुष दोनों के लिए निकली गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन और डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.

एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 नवंबर 2022 तक का समय दिया गया था. इसके बाद एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद के लिए लिखित परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इसकी आंसर-की 19 फरवरी को रिलीज हुई थी. अब बस उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है.

SSC GD Bharti 2023 – वैकेंसी डिटेल्स

एसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों यानी CAPF, असम राइफल्स, राइफलमैन (GD), इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, एसएसएफ, एनसीबी और SSB के कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जायेगी.

SSC GD Bharti 2023 – जानें कैसे होगा चयन?

इस भर्ती के परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होगा. सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी सीबीई होना है. जिसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट यानी पीईटी लिया जाएगा. फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा, इसके बाद मेडिल एग्जामिनेशन होगा और अंत में डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा.

SSC GD Constable का जल्द आएगा रिजल्ट

एसएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. ऐसे में जो भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट कभी भी जारी हो सकती है.

ऐसे करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज ओपन होने के बाद रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद SSC GD Constable Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को सबमिट करें. और ऐसा करते ही आपके सामने रिजल्ट आ जायेगा.

ये भी पढ़ें: HPSC Recruitment 2023: सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन, मिलेगी 1 लाख 42 हजार सैलरी

64MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में धूम मचा रहा है Vivo का ये धांसू फोन,धूप में कलर भी करता है चेंज

0

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. ये वीवो का पहला ऐसा फोन है जो कलर चेंजिंग फीचर के साथ आता है. इस फोन में कई सारे दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो जिसको ओर भी खास बनाते हैं. इस फोन में 64MP का कैमरा और दमदार प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी फुल डिटेल्स.

Vivo Y100 डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें तो Vivo Y100 में 6.38 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है. इस फोन में 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है और साथ ही ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर पर चलता है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali G68 जीपीयू दिया गया है और ये फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फन टच ओएस 13 पर चलता है.

Vivo Y100
Vivo Y100

Vivo Y100 कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y100 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा लैंस मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W FlashCharge को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है.

Vivo Y100 कीमत

कीमत की बात करें तो Vivo Y100 फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 24,999 रुपए है ये फोन तीन कलर ऑप्शन- पैसिफिक ब्लू, मेटल ब्लैक और ट्विलाइट गोल्ड में उपलब्ध है. ये फोन फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और Vivo स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें

Rapid Rail: वंदे भारत से तेज दौड़ने वाली रैपिड रेल इस तारीख को होने जा रही है शुरू,दिल्ली से मेरठ पहुंचेंगे सिर्फ 40 मिनट में

0

Rapid Rail:देश की पहली रैपिड रेल की सौगात बहुत जल्द दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलने वाली है. रेपिड रेल के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर काम को बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च के आखिर तक यह ट्रेन शुरू हो जाएगी. आइए रैपिड रेल के संबंध में आपको पूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं.

प्रथम चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच होगी शुरु

प्रथम चरण में रैपिड रेल साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलाई जाएगी.जिसकी दूरी 17 किलोमीटर है. दिल्ली से मेरठ तक के इस पूरे कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है जिसमें 68 किलोमीटर यूपी में है जबकि 14 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में आता है.दिल्ली में मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस डिपो से भी जोड़ा गया है.

Rapid Rail
Railway (File Photo)

180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी स्पीड

जानकारी के मुताबिक रैपिड रेल वंदे भारत एक्सप्रेस वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा गति से दौड़ेगी.इसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.वही वंदे भारत की स्पीड फिलहाल 130 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसे 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है.

इन सुविधाओं से लैस होंगे रैपिड रेल के स्टेशन

जानकारी के मुताबिक रैपिड रेल के ज्यादातर स्टेशन तीन से चार मंजिल के हैं. यात्रियों की सुविधाओं के लिए इन स्टेशनों पर लिफ्ट और एल एमपी से लैस होंगे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अहम साबित होंगे. रेपिड रेल के दरवाजों और अत्याधुनिक ईटीसीएस लेवल- 2 के सिंगलिंग सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा. आरआरटीएस स्टेशन के प्रवेश द्वार ना सिर्फ रैपिड रेल के यात्रियों के लिए बल्कि पैदल यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होंगे जिससे कि उन्हें सड़कों को पार करने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Gold silver Price Today: सोने चांदी के दामों में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है. आज यानि 22 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल का भाव 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल ये भाव 59930 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55450 था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59930 रुपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59300 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 22 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 72,100 रुपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 72000 प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Uric Acid Ayurved Treatment: बार-बार बढ़ जाता है यूरिक एसिड का लेवल, तो इन आयुर्वेद औषधि का करें सेवन, जल्दी हो जायेगा कंट्रोल

Uric Acid Ayurved Treatment: वर्तमान में यूरिक एसिड के मामलों में काफी तेजी देखी गई है. जब किसी के शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगती है तो इससे शरीर के जोड़ों में सूजन और दर्द महसूस होने लगता है. लेकिन इसके बढ़ने से ज्यादातर अर्थराइटिस की समस्या होने लगती है. बता दे यूरिक एसिड एक प्रकार का टॉक्सिन है जो कि हमारे शरीर में बनते रहता है. हालांकि, हमारी किडनी इसे फिल्टर करके शरीर से बाहर करती रहती है लेकिन, जब हमारी किडनी ठीक तरीके से काम नहीं करती है तब यह शरीर में स्टोर होने लगता है और धीरे धीरे बड़ी समस्या का रूप ले लेती है.

Uric Acid Ayurved Treatment
#image_title

बताते चले, अगर आप यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको इस स्थिति में अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत है.प्रिस्टिन केयर के अनुसार,मार्केट में यूरिक एसिड के कई अंग्रेजी दवाएं उपलब्ध है, लेकिन अगर ढेर सारी दवाओं के चक्कर में नहीं फंसना चाहते हैं तो फिर आयुर्वेद के माध्यम से भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन कौन से आयुर्वेदिक तरीके हैं जिनसे यूरिक एसिड से निजात पाया जा सकता है.

Uric Acid Ayurved Treatment

गिलोय का सेवन करें

गिलोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक और एंटीपीयरेटिक के गुण पाए जाते हैं, जो गठिया या गुर्दे की पथरी में दर्द, बुखार और सूजन से आराम दिलाते हैं. साथ ही इसमें संक्रमण से लड़ने की भी क्षमता होती है. हाल ही में विश्व भर में फैले corona महामारी के समय ज्यादातर लोगों ने अपने इम्यूनिटी को बूस्ट करने लिए इसका सेवन किया है और इसके 100% परिणाम भी देखे गए हैं. ऐसे में अगर आपका भी यूरिक एसिड का लेवल हाई हो गया है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं.

करेला का सेवन

भले ही करेला खाने या इसका जूस पीने के कड़वी लगती हो, लेकिन यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. एक गिलास करेले का रस यूरिक एसिड जूस प्राकृतिक रूप से कम करने में अद्भुत काम करता है. करेला में आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन सी पाया जाता है. इसमें कैल्शियम, बीटा-कैरोटीन और पोटेशियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है.

त्रिफला का सेवन

त्रिफला कई औषधीय गुणों का खान है. यह पेट से जुड़े समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. इसमें कई फलों और जड़ी बूटियों का मिश्रण होता है जो शरीर में यूरिक एसिड से राहत दिलाने में मदद करता है. साथ ही यह गठिया से होने वाले दर्द को कम करता है. ऐसे में अगर आपको भी गठिया या यूरिक एसिड की समस्या हैं तो आप आराम से इसका सेवल कर सकते हैं.

हल्दी का उपयोग (Uric Acid Ayurved Treatment)

भले ही ऊपर बताए गए चीज आपके घर में मौजूद न हो. लेकिन, हल्दी हम सभी के घर के रसोई में आसानी से मिल जाती है. वैसे तो आप सभी इस बता से परिचित होंगे ही कि हल्दी में कई गुण पाए जाते हैं जो स्किन से लेकर शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में अगर आपको भी यूरिक एसिड बढ़ने के कारण जोड़ों में दर्द हो रहा है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Benefits of Eating Millet : इन सुपरफूड में मिलता है विटामिन का डबल डोज,कितना भी खाएं,नहीं पड़ेंगे बीमार