Home Blog Page 850

Gold silver Price Today: सोना- चांदी में फिर आया उछाल,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में उठापटक जारी है. आज सोने चांदी के दामों में मामूली सा उछाल दर्ज किया गया है. आज यानि 24 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54350 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 59930 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल ये भाव 59280 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 54350 रुपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59930 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59280 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 54350 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 59930 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59280 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 24 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 72600 रुपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 71600 रुपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Watermelon Benefits in Summer: गर्मियों में अगर नहीं खाएंगे तरबूज,तो शरीर में इन चीजों की हो सकती है कमी,पढ़ें तुरंत

Watermelon Benefits in Summer: गर्मियों के दिनों में तरबूज खाना सबको पसंद होता है. यह शरीर के लिए भी बहुत लाभदायक होता है. आपको बता दें कि शुरुआत में तरबूज़ की खेती मिस्र और चीन में होती थी. .ऐसा कहा जाता है कि तरबूज की खेती 10वीं शताब्दी में चीन में शुरू हुई थी. इसे गर्मी के दिनों में इसलिए खाया जाता है क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में पानी पाया जाता है. जिससे शरीर में वाटर लेवल ठीक मात्र ने बना रहता है.

Watermelon Benefits in Summer
Watermelon Benefits in Summer

इसमें बीटा कैरोटीन,पोटैशियम,कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन(Carotene, Potassium, Calcium, Magnesium, Iron) पाए जाते हैं. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) भी पाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको तरबूज खाने के फायदों के बारे में बताएंगे.

वजन घटाना (weight loss)

आज कल हर कोई बढ़ते वजन से परेशान रहता है. ऐसे में आप तरबूज का सेवल करते हैं तो यह वजह कम करने में सहायक होता है. क्योंकि यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में भी सहायक होता है.

Watermelon Benefits in Summer : पाचन (digestion)

शरीर में खाना का पचना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि खाना सही से नहीं पहने के कारण इंसान को तरह तरह के प्रॉब्लम होने लगता है. बता दे खाना पचाने में तरबूज का अहम भूमिका होती है क्योंकि इसमें भी पानी अधिक मात्रा में पाया जाता है. साथ ही इसमें फाइबर भी पाया जाता है.

मसल्स पेन को करेगा कम (muscle pain)

अगर आपके भी मसल्स में दर्द हो रहा है तो आपको तरबूज का सेवन करना चाहिए. तरबूज़ में इलेक्ट्रोलाइट्स और अमीनो एसिड साइट्रलाइन (acid citrulline) जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो दर्द को कम करती है.

Watermelon Benefits in Summer : अस्थमा (asthma)

अगर आप अस्थमा के मरीज हैं तो आपके लिए तरबूज बहुत लाभकारी हो सकता है. इसमें मौजूद लाइकोपीन अस्थमा में लाभकारी होता है. यह एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट है, जो अस्थमा के मरीजों के लिए कारगर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Ramadan 2023: भारत में आज नहीं इस दिन से शुरू होगा रमजान,जानें क्या है रोजा रखने का सही नियम

Bawaal Release Date: सिनेमाघरों में “बवाल” मचाने आ रही है वरुण और जाह्नवी की फिल्म, जानें कब थियेटर में देगी दस्तक

0

Bawaal Release Date:बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की स्टारर अपकमिंग फिल्म “बवाल” के लिए अभी फैंस को और इंतजार करना होगा. फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है. यह फिल्म जहां पहले 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली थी. वहीं अब फिल्म “बवाल” के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के नए रिलीज डेट का ऐलान किया है.

छिछोरे जैसी सफल फिल्म देने वाले साजिद नाडियाडवाला अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाते हैं.अब वह अपनी अगली फिल्म बवाल को लेकर तैयार हैं. बवाल की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा है, “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी बवाल के साथ वापस आ गए हैं. 6 अक्टूबर 2023 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उनकी एपिक क्रिएकशन देखें! स्टारिंग वरुण धवन और जाह्नवी कपूर.”

जब से “बवाल” फिल्म की घोषणा हुई है, तब से इसकी कई सारी रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं. पहले यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज टाल दी गई. यह फिल्म वरुण धवन के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म कही जा रही है. “बवाल” का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने किया है और यह अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा को-प्रोड्यूस हैं.

“बवाल” फिल्म की कहानी की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह एक लव स्टोरी है. इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगहों पर हुई है. इसकी शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ के साथ-साथ भारत में भी हुई है. इस फिल्म में वरुण और जान्हवी की नई जोड़ी पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेगी. जनता का भरपूर मनोरंजन करने वाली यह फिल्म अपने शानदार कंटेंट के साथ दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचने का वादा करती है.

ये भी पढ़ें:Bheed Trailor Removed:लाखों व्यूज के बाद यूट्यूब से हटाया गया अनुभव सिन्हा की फिल्म “भीड़” का ट्रेलर, जानें क्या थी वज़ह

Pushpa 2: अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 के बारे में बड़ी अपडेट आई सामने,जानें मेकर्स को पानी की तरह क्यों बहाना पड़ा पैसा

0

Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म “पुष्पा” के सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म “पुष्पा 2” की अनाउंसमेंट के बाद अब फैंस को इसकी शूटिंग का इंतजार है. दर्शकों के बीच फिल्म “पुष्पा” को लेकर दीवानगी इस कदर थी कि सोशल मीडिया पर इसके गाने, सीन और मोनोलॉग ट्रेंड करने लगे थे. बच्चे हों या जवान सभी से पुष्पा के सामी सामी और श्रीवल्ली पर अपने डांस का हुनर भी दिखाया. इतना ही नहीं फिल्म में अल्लू की चाल को भी लोगों ने खूब अपनाया

.

इस दिन आएगा पुष्पा का दूसरा पार्ट (Pushpa 2)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म अब अगस्त तक फ्लोर पर जाएगी. इस 6 महीने से अधिक के शेड्यूल में कई एक्शन दृश्यों की शूटिंग की जाएगी. कहा जा रहा है कि ये एक्शन सीक्वेंस भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे महंगे दृश्यों में से एक होंगे. इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा यानी फिल्म के अब 2023 के मिड में रिलीज होने की उम्मीद है.

पुष्पा पार्ट 2 में इस साउथ अभिनेता की होगी एंट्री

अल्लू अर्जुन ने अपने करीबी सलाहकारों और साथियों को भाषा समझने के लिए तमिलनाडु की सीमा और चित्तूर के पास एक ग्रामीण इलाके में भेजा है. दूसरे भाग में अल्लू अर्जुन द्वारा निभाए गए किरदार “पुष्पा” की फहद फासिल द्वारा निभाए गए किरदार “भंवर सिंह शेखावत” से टक्कर होने वाली है. अगर मीडिया और फिल्म उद्योग में चल रही चर्चा पर विश्वास किया जाए, तो सुकुमार तमिल अभिनेता विजय सेतुपति को अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 में कास्ट कर सकते हैं.

बता दें कि पहले भाग में, पुष्पा की भूमिका में अल्लू अर्जुन और श्रीवल्ली की भूमिका में रश्मिका मंदाना ने प्रशंसकों को अपने अभिनय से काफी प्रभावित किया था. दर्शकों को उम्मीद थी कि फिल्म के दूसरे पार्ट में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई जाएगी. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे पार्ट में श्रीवल्ली के किरदार को कम सीन दिए गए हैं. इतना ही नहीं पुष्पा पार्ट 2 में श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी. फिल्म में खलनायक (फहद फासिल) को श्रीवल्ली को मारते हुए दिखाया जाएगा.जिसके बाद पुष्पा, अपनी पत्नी की मौत का बदला लेगा.

ये भी पढ़ें:Bhola Advance Booking: अजय देवगन की ये फिल्म दमदार ओपनिंग के लिए तैयार, एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई

‌Make-up side effect:क्या आप भी हैं मेकअप के शौकीन?तो जान लें इसके साइड इफैक्ट्स से जुड़ी जरूरी बातें

‌Make-up side effect:मेकअप करने से पहले और इसके बाद अगर आपने स्किन का सही ध्यान नही रखा तो इसकी वजह से आपको ब्रेकआउट, एक्ने समेत कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. मेकअप करने के बाद इसे सही ढंग से साफ करने और स्किन को समस्याओं से बचाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन अपनाने से आप मेकअप के साइड इफेक्ट्स से बच सकते हैं.

ऐसे करें बचाव (Make-up side effect)

मेकअप से पहले स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं

मेकअप से पहले चेहरे की सही ढंग से क्लीनिंग बहुत जरूरी है. इसलिए आपको मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान नही पहुंचता है और स्किन में नमी बरकरार रहती है.

मेकअप सही ढंग से उतारें

मेकअप करने के बाद अक्सर लोग यह गलती दोहराते हैं. सही तरीके से मेकअप न उतारने से आपकी स्किन खराब होती है, और इससे जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का खतरा बना रहता है.

SPF वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

मेकअप करने से पहले SPF वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से आप कई गंभीर परेशानियों का शिकार होने से बच सकते हैं. फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पहले एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. इससे स्किन डैमेज होने का खतरा कम रहता है.

आंखों का रखें ध्यान

मेकअप लगाते समय आपको आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मेकअप करते समय आंखों में किसी चीज के जानें से आपकी आंखें खराब हो सकती हैं और इसकी वजह से गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

फाउंडेशन का इस्तेमाल करें

यदि आप अपनी त्वचा पर नियमित रूप से जरूरत से ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं, तो सावधान हो जाएं. किसी भी मेकअप प्रोडक्ट की पूरी जानकारी के बिना इनका इस्तेमाल आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने की जगह और ज्यादा खराब कर सकता है.

फाउंडेशन का नियमित इस्तेमाल करने से यह आपके स्किन पोर्स के अंदर जाकर बैठ जाता है. जिसकी वजह से आपकी त्वचा को सही पोषण नहीं मिल पाता और त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने की संभावना हो सकती हैं. वहीं आपके क्लोज्ड पोर्स एक्ने और बम्प्स जैसी स्थिति का कारण बनते हैं. इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को काफी ज्यादा डल कर देता है.

ये भी पढ़ें:Summer makeup Tips:अब पसीने से नहीं होगा मेकअप खराब, जरूर ट्राई करें ये शानदार टिप्स

Navratri Recipes: नवरात्रि पर बनाएं स्वादिष्ट कुट्टू की पूड़ी, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Navratri Recipes:नवरात्रि के पर्व का सभी को बेसब्री से इतंजार रहता है. यह वह त्‍यौहार होता है जब मां दुर्गा की अलग-अलग शक्‍तियों की पूजा होती है. नवरात्रि के दिनों में लोग पूजा करने के साथ साथ उपवास भी रखते हैं. इस दौरान लोग प्याज और लहसुन का सेवन भी नहीं करते बल्‍कि पूरी तरह से सात्विक भोजन खाते हैं.

व्रत के दिनों में कुट्टू के आटे का सेवन किया जाता है. इसके आटे से कई तरह के टेस्‍टी पकवान बनाएं जा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुट्टू के आटे की पूरी की रेसिपी बताने जा रहे हैं. यह न सिर्फ टेस्‍टी होती है बल्‍कि सेहत से भी भरी हुई होती है. इसे खाने से शरीर में एनर्जी आती है और गर्मी पैदा होती है. कुट्टू की पूरी को आलू की सब्जी के साथ खाया जा सकता है. तो बिना देर किये हुए आइए जानते हैं व्रत के दिनों में कैसे बनाएं कुट्टी के आटे की स्‍वादिष्‍ट पूडी.

आवश्यक सामग्री (Navratri Recipes)

2 कप कुट्टू का आटा

1 आलू

1/2 टी स्‍पून सेंधा नमक

1 कप पानी.

बनाने का सही तरीका

सबसे पहले आटे में आलू और पानी मिला लें और कड़ा आटा गूथ लें. फिर इसे कवर करें और 30 मिनट के लिये सेट होने के लिए छोड़ दें.

फिर आटे को 10-12 टुकड़ों में बांट कर उसकी लोई बनाएं. यदि यह चिपक जाए तो हाथों में घी लगा कर लोई तैयार करें.अब पूरी को हल्का दबाते हुए बेले वरना ये टूट सकती है. घी को कड़ाही या फ्राइंग पैन में गरम करें.

फिर उसमें कुट्टू की पूरी को डालिए.पूरी को कलछी से हल्का सा दबाकर फुलाइए और दोनों तरफ ब्राउन होने तक तलिए.

प्लेट में नैपकिन पेपर बिछा कर, पूरी निकाल कर उसके ऊपर रखिए. इसी तरह से सारी पूरियां तैयार कर लीजिए.

ये भी पढ़ें:Holi special: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं बेहद स्वादिष्ट गुलकंद गुजिया, जानें रेसिपी

Flipkart Sale में कौड़ियों के दाम में Smart Tv को खरीदने के लिए मची लूट,लोग बोले -इससे सस्ता नहीं मिलेगा कुछ

0

Flipkart Sale: 22 मार्च से फ्लिपकार्ट सेल देश में धड़ल्ले से चल रही है. इस सेल में सबसे ज्यादा बंपर डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर मिल रहा है. अगर आप कम दाम में शानदार Android टीवी खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो flipkart Sale में आप अपने अरमान को पूरा कर सकते हैं. क्योंकि Flipkart की सेल में स्मार्ट Tv को काफी कम दाम में बेचा जा रहा है.

Blaupunkt Smart Tv

फ्लिपकार्ट सेल में Blaupunkt के 24 इंच स्मार्ट टीवी मात्र ₹6999 में,32 इंच का स्मार्ट टीवी ₹9999 में, 40 इंच का स्मार्ट टीवी ₹15999 में, 42 इंच का स्मार्ट टीवी ₹16999 में, 43 इंच का स्मार्ट टीवी 17499 रुपए में,50 इंच का स्मार्ट टीवी ₹27999 में,55 इंच का स्मार्ट टीवी ₹30999 में और 65 इंच का स्मार्ट टीवी मात्र ₹46999 में मिल रहा है.

Flipkart Sale
image sours google

Thomson Smart Tv

अब बात करते हैं थॉमसन के टीवी के बारे में, फ्लिपकार्ट सेल में थॉमसन के 24 इंच टीवी को मात्र ₹5999 में, 32 इंच की टीवी को ₹7999 में, 40 इंच के टीवी को ₹15499 में, 42 इंच की टीवी को ₹15999 में, 43 इंच की टीवी को ₹16999 में, 50 इंच के टीवी को ₹24999 में, 55 इंच के टीवी को ₹28999 में, 65 इंच की टीवी को ₹53999 में और 75 इंच के टीवी को ₹79999 में खरीदा जा सकता है.अगर इस कंपनी के इन टीवी को आप सेल के दौरान नहीं खरीदेंगे तो ये आपको हजारों रुपए महंगे मिलेंगे. इसलिए सेल के दौरान मौके पर चौका मार दें और टीवी को घर ले आएं.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Nokia ने 7 हजार रुपए से कम में इस धांसू फोन को लॉन्च कर उड़ाए सभी के होश,लाइन लगाकर खरीद रहे हैं लोग

0

Nokia: एचएमडी ग्लोबल ने 21 मार्च को भारतीय बाजार में अपने एंट्री लेवल सेगमेंट के नए फोन Nokia C 12 लांच किया था. कंपनी ने इस फोन को 2GB रैम और 64GB स्टोरेज और 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को इतनी कम कीमत में लॉन्च किया है कि लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है.आइए आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

नोकिया के इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6. 3 इंच की डिस्प्ले दी गई है. नोकिया का ये बेहद सस्ता फोन बेहद शानदार स्लिक डिजाइन में पेश किया गया है.

Nokia
Nokia C 12

कैमरा

स्मार्टफोन में अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियल कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. फोन में बैक साइड में एलईडी फ्लैश भी दी गई है.

बैटरी

फोन को पॉवर देने के लिए बैटरी की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो 10 W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.खास बात ये है कि फोन में से बैटरी को आसानी से निकाला जा सकता है. नोकिया का ये फोन 3 रंगों में उपलब्ध है.

कीमत और उपलब्धता

नोकिया का यह स्मार्टफोन दो वैरीएंट 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है. इसके बेस वैरीएंट की कीमत जहां ₹6999 रखी गई है. वहीं टॉप वैरीएंट को ग्राहक ₹7499 में खरीद सकते हैं.इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Jio Vs Airtel: जिओ और एयरटेल के प्लान में कौन पड़ रहा है किस पर भारी,ना हों कंफ्यूज,तुरंत देखें पूरी डिटेल

0

Jio Vs Airtel: देश के दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio और भारती Airtel अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट देने के लिए समय-समय पर कई सारे प्लांस को लॉन्च करती है. कई बार इन दोनों के प्लांस में ग्राहकों को इतने सारे ऑफर दिए जाते हैं कि जो ग्राहक जिओ और एयरटेल की सिम रखते हैं वह भी कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए आज हम ऐसे ग्राहकों के लिए जिओ और एयरटेल के कुछ प्लांस के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Jio Vs Airtel
image credit(Google)

Jio 599 Postpaid Plan

सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जिओ के ₹599 वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में. जियो अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन,200 जीबी डाटा रोलओवर करने की लाभ मिलेगा.और तो और यूजर के भरपूर मनोरंजन के लिए नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, जिओ टीवी और जिओ क्लाउड जैसे एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

Jio Vs Airtel
mage credit (google)

Airtel 599 Postpaid Plan

अब बात करते हैं एयरटेल के ₹599 वाले प्लान की.एयरटेल के प्लान में यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन,75 जीबी हाई स्पीड डाटा और 200GB तक डाटा रोलओवर करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ग्राहक को एक ऐडऑन कनेक्शन भी मिलेगा जिसमें 30 जीबी डाटा मिलेगा. इस तरह से यूजर को 105 जीबी डाटा मिलेगा. एयरटेल के ₹599 के प्लान में यूजर को 1 साल के लिए डिजनी हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए फ्री मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Apple फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone के इस मॉडल पर मिल रही है ₹10 हजार की छूट,चुकें ना मौका

Flipkart Sale में ओने पौने दामों में खरीदें शिमला जैसी ठंडक देने वाले ये कूलर,गर्मियों में रजाई ओढ़ने पर कर देंगे मजबूर

0

Flipkart Sale: 22 मार्च से फ्लिपकार्ट की सेल देश में धड़ल्ले से चल रही है. इस सेल में सबसे ज्यादा बंपर डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर मिल रहा है जैसा कि आपको पता है कि धीरे-धीरे भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो रही है. ऐसे में आपको AC,कूलर एयर जैसे आइटम्स की बहुत जरूरत होने वाली है. इसलिए आज हम आपको ऐसे कूलर के बारे में बताने वाले हैं जिन पर फ्लिपकार्ट सेल में बहुत बंपर डिस्काउंट मिल रहा है तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Flipkart Sale
Thomson 85 litre Desert Air Cooler

Thomson 85 litre Desert Air Cooler

वैसे तो इस एयर कूलर की कीमत 12499 है. लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 34 % का डिस्काउंट इस दिया जा रहा है. इस बंपर डिस्काउंट के बाद इसे मात्र 8199 रुपए में खरीदा जा सकता है. और सबसे खास बात ये है कि सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर ₹750 के अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ उठाया जा सकता है. और यही नहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ग्राहक को मिलेगा. यह कूलर कूल टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है.

Bajaj 90 litre Desert Air Cooler

Bajaj 90 litre Desert Air Cooler

इस एयर कूलर का दाम भी वैसे तो ₹13999 है लेकिन फ्लिपकार्ट से 32 % के बंपर डिस्काउंट के बाद इसे ₹9499 में खरीदा जा सकता है. इस पर भी सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड द्वारा ट्रांजैक्शन करने पर ₹750 का फायदा लिया जा सकता है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड अगर आपके पास है तो उस पर भी 10% का डिस्काउंट तुरंत मिल सकता है.यह कूलर एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है. आप पुराना कोई कूलर ₹1000 तक में देकर इस पर 1 हजार का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Apple फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone के इस मॉडल पर मिल रही है ₹10 हजार की छूट,चुकें ना मौका