Home Blog Page 844

Bheed movie review: लॉकडाउन के ज़ख्मों को कुरेदती है फिल्म “भीड़”, अनुभव सिन्हा ने बखूबी से दिखाया है लोगों का दर्द

0

Bheed movie review:अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ रिलीज हो गई है. फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्विटर पर इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अनुभव सिन्हा के काम को बहुत पसंद किया है. उन्होंने राजकुमार राव के किरदार और एक्टिंग को भी जमकर सराहा.

यह फिल्म साल 2020 में भारत में लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने गांव, परिवार लौटने के लिए मजबूर हुए लोगों की कहानी है. इस फिल्म की तुलना फिल्म क्रिटिक द्वारा बहुत अधिक पसंद की गई फिल्म “मकबूल” से की जा रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं फिल्म के रिव्यू के बारे में –

लॉकडाउन के ज़ख्मों को कुरेदती है फिल्म “भीड़” (Bheed movie review)

फिल्म “भीड़” ब्लैक एंड व्हाइट में बनी है. लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के बारे में है. यह फिल्म कोविड के दौरान लॉकडाउन की अराजकता, हिंसा और डर को दर्शाती है. कोविड के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान हमने अपने टीवी चैनल पर जिन घटनाओं को देखा, उन्ही में से कुछ घटनाओं का रंग और रस निकालकर अनुभव सिन्हा ने “भीड़” का निर्माण किया है. “भीड़” में छोटी- छोटी कई कहानियां हैं. चौकीदार की कहानी है, एक मां की अपनी बेटी को लेकर होने वाली परेशानी की कहानी है, तबलीगी जमात की कहानी है. और इसके साथ ही तमाम ऐसी कहानियां है, जिनमें जातिवाद से लेकर पूरे तंत्र को आईना दिखाने की कोशिश की गई है.

फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में बनाने के पीछे अनुभव सिन्हा का मकसद रहा कि ये कहानी उस वक्त की है जब बंटवारा देश में नहीं, समाज में हुआ. उनका दावा है कि “भीड़” अंधेरे वक्त की एक कहानी है ,जिसे ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाया गया है. लेकिन इस कोरोना काल की तमाम रंगीन कहानियां भी हैं. ये जीवन को नया सवेरा दिखाती हैं. लाखों करोड़ों लोगों ने बिना एक-दूसरे की धर्म जाति जाने एक-दूसरे की मदद की. समाज के इन रंगों के कुछ छींटे भी इस फिल्म पर पड़ने जरूरी थे. इन खामियों के बावजूद फिल्म “भीड़” एक बार देखे जा सकने लायक फिल्म है और इसके लिए श्रेय जाता है इसकी चुस्त पटकथा को.

ये भी पढ़ें:Bawaal Release Date: सिनेमाघरों में “बवाल” मचाने आ रही है वरुण और जाह्नवी की फिल्म, जानें कब थियेटर में देगी दस्तक

आपकेलिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Career in Bank: अगर आप भी बैंक में करना चाहते हैं नौकरी, तो इन परीक्षाओं की करें तैयारी, जल्दी मिलेगी सफलता

0

Career in Bank: क्या आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम इस लेख के जरिए छात्रों को 12वीं पास होने के बाद बैंकिंग क्षेत्र किन-किन पदों की तैयारी करनी चाहिए और किन एग्जाम की उन्हें तैयारी करनी चाहिए. ये सभी जरूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं. तो चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं…

Career in Bank
Career in Bank

बारहवीं के बाद इस तरह बनाएं बैंक में करियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रत्येक वर्ष IBPS की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है. ऐसे में जिन उम्मीदवार ने 12वीं पास कर लिया है वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवारों को क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर मिल सकती है. इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का नॉलेज होने के साथ साथ टाइपिंग भी आनी चाहिए. इसलिए 12वीं पास करने के बाद बैंक में करियर बनाने वाले सभी स्टूडेंट को टाइपिंग सीख लेनी चाहिए. साथ ही अगर आपके पहले राउंड में एग्जाम क्लियर नहीं होता है तो आप इसकी कोचिंग भी ले सकते हैं. ताकि आपको बैंक में अपना कैरियर बनाने में मदद मिल सके.

Career in Bank: एसबीआई में भी मिलता है मौका

अगर कोई अभ्यर्थी देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निकाली जाने वाली जूनियर एसोसिएट क्लर्क लेवल की परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करनी चाहिए. साथ ही साथ इस एग्जाम में शामिल होने के किए उमीदवारों को ग्रैजुएशन का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
इसके अलावा इस एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के पास करेंट अफेयर्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. साथ ही हरेक विषय पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है. तभी आप बैंकिग क्रैक कर पाएंगे.

Career in Bank: ऐसे करें बैंकिंग की तैयारी

अगर आप भी बैंक में अपना कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह एक दिन में पूरा नहीं होगा. आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. तब जाकर कहीं आपका एग्जाम क्लियर हो पायेगा. एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे संस्था से ट्यूशन लेना पड़ेगा. इसके अलावा आपको खुद से बहुत अधिक मेहनत करना होगा. तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: UPSC Interview Questions: वह कौन सी चीज है जो एक औरत अपने पति को कभी नहीं दे सकती? जानिए रोचक जवाब

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung अपने इस शानदार 5G फोन के सबसे सस्ते मॉडल को जल्द करने वाला है लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

0

Samsung : दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने हाल ही में भारत में अपनी Galaxy A Series के अंतर्गत 5G सैमसंग गैलेक्सी A 34 लॉन्च किया था. कंपनी का यह फोन एक 5G फोन था जिसे 8GB रैम और 128/256 GB स्टोरेज के साथ लांच किया था.लेकिन अब कंपनी से 6 GB रैम और 128 GB वाले वर्जन में लॉन्च करने वाली है. आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A54 में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल एचडी रेजॉलूशन सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 आक्टा कोर चिपसेट से लैस है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है.फोन में स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट भी दिया गया है.

#image_title

कैमरा

Samsung के ये नया स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी है. जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन और आईपी 57 रेटिंग के साथ आता है. सेफ्टी के लिए फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

संभावित कीमत

उम्मीद की जा रही है कि Galaxy A34 5G 6GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹28999 होगी. फोन को ग्रेफाइट, वायलेट, सिल्वर और लाइम कलर में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

GPS Toll System: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान! बंद हो जाएंगे सारे टोल प्लाजा,पढ़ें पूरी ख़बर

0

GPS Toll System: हाल ही में केंद्र सरकार गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है. बता दें, देश में हाईवे पर मौजूद सभी टोल प्लाजा को गवर्मेंट हटाने जा रही है. जिसके लिए सरकार 6 महीने में एक ऐसी तकनीक लाएगी, जिसके मदद से केवल मात्र आपके गाड़ी के नंबर प्लेट से टोल टैक्स वसूला जाएगा.

GPS Toll System
GPS Toll System

बताते चले कुछ ही दिनों में सरकार जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी पेश करेगी. जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद दी है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर लगने वाले ट्रैफिक को खत्म करना है. और वाहन चालकों से ठीक उतना ही शुल्क वसूलना है, जितना सफर उन्होंने राजमार्गों पर किया है.

कई गुणा बढ़ेगा टोल कलेक्शन (GPS Toll System)

केंद्रीय मंत्री गडकरी उद्योग संगठन सीआईआई (CII) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का इस समय टोल राजस्व 40,000 करोड़ रुपये है जो अगले दो-तीन साल में 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा.

वाहनों को बिना रोके लिया जायेगा टैक्स

आप सभी लोग टोल प्लाजा से होकर जरूर गुजरते होंगे. आपने अक्सर यह देखा होगा कि टोल प्लाजा पर जाम लगा रहता है. जिस वजह से पैसेंजर को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है. इसकी समस्या को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल कलेक्शन करने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की टेस्टिंग योजना पर काम कर रहा है. साथ जीपीएस आधारित टोल व्यवस्था जैसी तकनीक लाने पर विचार किया जा रहा है. इसके आने के बाद सड़को पर बिना जाम लगे आप ठीक तरीके से यात्रा कर सकेंगे. आगे परिवहन मंत्री ने कहा कि अगले 6 महीने में नई टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे. जिससे जनता को परेशानी न आ सके.

फास्टैग आने पर समय में हुआ बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वित्त वर्ष 2018-19 में, एक वाहन को टोल प्लाजा पर रुकने का औसत समय आठ मिनट था. जो फास्टैग सिस्टम के आने के बाद प्लाजा पर वाहनों के रुकने का औसत समय घटकर 47 सेकेंड रह गया.हालांकि अभी भी घनी आबादी वाली जगहों पर पीक आवर्स में टोल प्लाजा पर लोगों को समय लग जाता है.

ऐसे वसूला जाएगा टोल टैक्स(GPS Toll System)

आगे नितिन गडकरी ने कहा कि, सरकार टोल वसूलने के लिए 2 विकल्पों पर विचार कर रही है. पहला तरीका- जिसमें कार का GPS सीधे बैंक खाते से टोल लेने में मदद करेगा. दूसरा ऑप्शन नंबर प्लेट का है, जिसमें पुरानी नंबर प्लेट्स को नई प्लेट से बदल दिया जाएगा और फिर किसी सॉफ्टवेयर के मदद से ऑनलाइन पैसे लिए जायेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पर अभी विचार चल ही रहा है. यह क्लियर नहीं हो पाया है कि किस टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सड़कों पर उड़ान भरने आ रही Lamborghini Urus S , इस दिन होगी लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सड़कों पर उड़ान भरने आ रही Lamborghini Urus S , इस दिन होगी लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0

Lamborghini Urus S : हाल ही में लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी ने अपनी धांसू उरूस एस (Lamborghini Urus S)को भारतीय मार्केट में पेश करने की बात कहीं थी. तभी से लेकर अब तक भारतीय ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें, कंपनी इस कार को भारतीय मार्केट में 13 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है.

Lamborghini Urus S
Lamborghini Urus S

मौजूदा समय में भारत में केवल उरूस परफॉर्मेंट की बिक्री होती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये है. नई उरूस एस की कीमत उरूस परफॉर्मेंट से कम रहने की उम्मीद लगाई जा रही है. कंपनी ने उरूस एस को सितंबर 2022 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था, क्योंकि लैंबोर्गिनी ने आउटगोइंग उरूस को उरूस परफॉर्मेंट और उरूस एस से रिप्लेस कर दिया था.

कैसा है इसका इंजन?

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो बता दें लैंबोर्गिनी उरूस एस में परफॉर्मेंट के जैसा ही इंजन देखने को मिलेगा. इसमें पोर्श केयेन टर्बो वाला एक 4.0-लीटर, V8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 657 बीएसपी और 850 एनएम का टार्क जनरेट करता है. इस कार को 8-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Lamborghini Urus S टॉप स्पीड

इसके नाम से ही आपको मालूम चल गया होगा कि यह स्पोर्ट्स कार गजब का टॉप स्पीड ऑफर करेगी. बता दें उरुस एस, 0-100kph की रफ्तार केवल 3.5 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है. इसमें पहले एडाप्टिव एयर सस्पेंशन मिलता है. उरूस एस में सब्बिया, ट्रैडा, स्पोर्ट और कोर्सा, नेवे और टेरा मोड्स मिलते हैं. लेकिन परफॉर्मेट में सिंगल ‘रैली’ मोड भी देखने को मिलेगा.

Urus S इंटीरियर और फीचर्स

Urus S के इंटीरियर को और बाकियों से खूब शानदार बनाया गया है. इसके इंटीरियर को Dual tone थीम और कई तरीके की आकर्षक Stiching के साथ पेश किया जाएगा. साथ ही इसमें Satellite Navigation, Apple Carplay, Android Auto और Digital Key जैसे कई कनेक्टेड फीचर्स देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Tata Safari EV: इलेक्ट्रिक अवतार में गदर मचाने आ रही इलेक्ट्रिक सफारी, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेगा कातिलाना लुक

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Satya Nadella tips: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने दिया सफल होना का मंत्र,बताया अपनी कामयाबी का राज,पढ़ें

0

Satya Nadella tips: हर कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी में सफलता पाना चाहता है लेकिन सफलता तक पहुंचने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है.कई बार लोग मेहनत तो करते हैं लेकिन धैर्य नहीं रख पाते और इसलिए अपने किसी काम में कामयाब नहीं हो पाते. ऐसे लोगों के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के जीवन से कुछ सीख लेनी चाहिए कि कैसे कोई व्यक्ति धैर्य के साथ लगातार काम करते हुए बड़े पद पर पहुंच सकता है. इसलिए आज हम सत्या नडेला की सक्सेस से जुडी हुई कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें खुद सत्य नडेला ने बताया है.

नहीं सोचा था कि बनेंगे एक दिन CEO

सत्या नडेला बताते हैं कि उन्हें लगभग 3 दशक पहले 1992 में माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था और वह एक इंजीनियर के रूप में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े थे. उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था की वह 1 दिन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनेंगे. सत्या नडेला अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताते हुए कहते हैं की वह माइक्रोसॉफ्ट में इस नौकरी को पाकर काफी उत्साह से भरे हुए थे. माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस में जब मैं एंट्री कर रहा था तो सोच रहा था कि जो नौकरी जो मुझे मिली है वह विश्व की सबसे अच्छी नौकरी है इसके बाद कुछ नहीं पाना है.

Satya Nadella tips
Satya Nadella

ईमानदारी से करें काम

सत्य नडेला अपनी सफलता का राज बताते हुए कहते हैं कि मैंने कंपनी में काम करते हुए यह जाना की किसी भी व्यक्ति को अपना सबसे बढ़िया काम करने के लिए अगली नौकरी का इंतजार नहीं करना चाहिए. बल्कि जहां हैं वहां पर अपना बेस्ट देना चाहिए. मुझे हमेशा यही लगा कि मैं जो काम कर रहा हूं वह सबसे बढ़िया है और इसीलिए मैंने अपने उस काम में हमेशा अपना बेस्ट दिया.

हमेशा अपना बेस्ट देने की करें कोशिश

सत्य आगे बताते हैं कि आप कभी इस तरह ना सोचें कि आपकी मौजूदा नौकरी आपके आगे के करियर में बाधा है या आप आपको अपनी हर नौकरी में आगे बढ़ने के लिए भूख,सीखने की ललक और समर्पण होना चाहिए. और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपनी उसी जगह पर अपना बेस्ट देकर तेजी से प्रमोशन ले सकते हैं. आज के इसलिए आज के युवाओं को चाहिए कि जो भी काम करें उसे शानदार तरीके से करें जिससे उसमें कोई कमी ना रह जाए.

ये भी पढ़ें:PMMVY में हुआ बदलाव,बच्चा पैदा होने के बाद अब मां को 2 किस्तों में मिलेंगे ₹5 हजार,ऐसे मिलेगा लाभ

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehandi Design:बेहद खुबसूरत और आसान है ये ट्रैंडी मेहंदी डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

Mehandi Design: हमारे भारतीय रीति-रिवाज में मेंहदी को शुभ माना गया है और इसे हर शुभ मौको पर लगाया भी जाता है.महिलाएं अक्सर तीज त्यौहारो पर मेंहदी को लगाने एक शगुन मानती है.

इसलिए वो अक्सर तीज त्यौहारो पर मेंहदी के नए डिज़ाइंस ढूंढती है. जैसे- समय के साथ हर चीज में बदलाव आता है, उसी तरह से मेंहदी के डिज़ाइन में भी बदलाव आया हैं. तो अगर आप भी आने वाले त्यौहारों के लिए मेंहदी के अलग तरह के डिज़ाइंस की खोज कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ डिज़ाइंस लेकर आए है, जिसमें हाफ हैंड मेंहदी डिज़ाइन से लेकर फुल हैंड डिज़ाइन शामिल हैं. तो आइए देखते है ऐसे कुछ खास डिज़ाइंस-

ट्रैंडी मेहंदी डिजाइन्स (Mehandi Design)

पारंपरिक मेहंदी डिजाईन

पारंपरिक मेहंदी डिजाईन हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है. फिर चाहे कोई सा भी मौका हो आप आसानी से पारंपरिक मेहंदी डिजाईन का उपयोग करके अपने हाथों को खूबसूरत डिजाईन दे सकते है. इस डिजाईन में आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते है और अपनी पसंद के अनुसार इसमें अलग-अलग चीजों का सामवेश कर सकते है. इस डिजाईन की सबसे ख़ास बात यह है की आप विभिन मौको पर इस डिजाईन का यूज़ कर सकते है और यह कभी भी ट्रेंड से भी बाहर नहीं होता.

अरेबिक मेहंदी डिजाईन

अरेबिक मेहंदी डिजाईन का मूल अरब देश में है परन्तु भारत में सदियों से यह मेहंदी डिजाईन प्रचलन में है. इस मेहंदी डिजाईन की सबसे ख़ास बात यह है की यह आपके हाथों में कम जगह घेरता है, परन्तु फिर भी इसके खूबसूरत डिजाईन से आपके हाथ भरे-भरे से महसूस होते है. इस मेहंदी डिजाईन को शादी से लेकर विभिन त्योहारों के मौकों पर उपयोग किया जा सकता है और आपको इसमें विभिन पैटर्न भी मिलते है. इसमें आप विभिन फूलो और अन्य चीजों का डिजाईन बना सकते है साथ ही विभिन मौको पर यह आपके मेहंदी डिजाईन को अलग ही लुक भी प्रदान करता है.

मंडल मेहंदी डिजाईन

मंडल मेहंदी डिजाईन देश की पारम्परिक मेहंदी डिजाईन में शुमार है. इसे विभिन मौकों पर आसानी से बनाया जा सकता है और इसमें अधिक समय भी नहीं लगता. विभिन फूल-पत्तों की आकृति से यह डिजाईन पारम्परिक एहसास देता है, इससे आपके हाथों के बीच काफी जगह भी बच जाती है. विभिन त्योहारों के मौके पर इस डिजाईन से आप अपने हाथों को खूबसूरत लुक दे सकते है, जहाँ फेस्टिवल का मजा और भी दुगुना हो जाता है.

फुल हाथ मेहंदी डिजाईन

शादी किसी भी लड़की के जीवन का सबसे खूबसूरत इवेंट होता है ऐसे में हर कोई इसे यादगार बनाना चाहता है. शादी में फुल हाथ मेहंदी लगायी जाती है, ऐसे में आपको विभिन डिजाईन में एक डिजाईन को चूज करना मुश्किल होता है. शादी के लिए यहाँ दिए गए फुल हाथ मेहंदी डिजाईन के खूबसूरत पैटर्न से आप अपनी मेहंदी को अलग ही लुक दे सकते है. साथ ही इस पैटर्न में शामिल विभिन डिजाईन आपकी मेहंदी के रंगो को और भी निखार देते है. मेहंदी शादी की महत्वपूर्ण रस्म होती है ऐसे में कुछ समय लगाकर इस डिजाईन के माध्यम से आप आकर्षक मेहंदी डिजाईन को प्राप्त कर सकते है.

ये भी पढ़ें:Mehandi Designs 2023: मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइंस हर मौके पर बढ़ाएंगे हाथों की खूबसूरती, देखें कलेक्शन

आपकेलिए – लाइफस्टाइल सेजुड़ी खबरेंयहाँपढ़ें

Coconut Malai Icecream: गर्मियों में जरूर खाएं ठंडी-ठंडी कोकोनट मलाई आइसक्रीम,एक बार खाएंगे तो बार बार बनाएंगे, जानें रेसिपी

Coconut Malai Icecream:गर्मी के दिन में हम सभी को नारियल का पानी काफी ज्यादा पसंद आता है. ऐसे में मलाई वाली नारियल पानी हो, तो उसका मजा ही अलग हो जाता है. कोकोनट मलाई एक नरम जेली जैसा पदार्थ है जो नए नारियल के अंदर पाया जाता है. कोकोनट मलाई काफी अधिक स्वादिष्ट होती है.

इसका सेवन करने से आपको कई फायदे भी मिलते है. ऐसे में आज हम आपको नारियल के मलाई से कुछ खास चीजें बनाने का तरीका बताने वाले हैं.गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाने का एक अलग आनंद होता है. नारियल के मलाई की आइसक्रीम स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी होगी. तो आइए जानते हैं कोकोनट मलाई आइसक्रीम की रेसिपी –

आवश्यक सामग्री ( Coconut Malai Icecream )

नारियल पानी

कोकोनट मलाई

चीनी

हैवी क्रीम

वनीला एक्सट्रेक्ट.

बनाने का तरीका

सबसे पहले कोकोनट मलाई आइसक्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्लेंडर लें.

फिर आप इसमें मलाई और नारियल पानी, हैवी क्रीम, चीनी और वनीला एक्सट्रेक्ट डालें.इसके बाद फिर आप इन सारी चीजों को ब्लेंड करके स्मूद मिक्चर बना लें.

फिर आप तैयार मिक्चर को टिन में डालकर फ्रीजर में जमने के लिए रख दीजिए.इसको आप कम से कम 3-4 घंटों तक सेट करने के लिए रखें. फिर आप इसको कटे हुए ड्राय फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Navratri Recipes: नवरात्रि पर बनाएं स्वादिष्ट कुट्टू की पूड़ी, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस नामी ब्रांड की बेहतरीन फीचर्स से लैस Smartwatch महिलाओं के बीच मचा रही है धमाल, कीमत भी बेहद कम

0

Gizmore smartwatch: अगर आप स्मार्टवॉच (Smartwatch) पहनने के शौकीन हैं और कम दाम में शानदार फीचर्स से लैस ब्रांडेड स्मार्ट वॉच की तलाश में हैं तो आपके लिए हाल ही में लांच हुई Gizmore Blaze Max smartwatch शानदार विकल्प साबित हो सकती है. बता दें फिलहाल इस स्मार्ट वॉच पर फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको भारी छूट मिलेगी. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

 smartwatch
image credit(Google)

फीचर्स

Gizmore की Blaze Max smartwatch की डिस्प्ले की ब्राइनटेस 450 निट्स है.स्मार्ट वॉच के द्वारा यूजर हार्ट रेट मॉनिटर,हाइड्रेशन स्लीप मॉनिटर,स्टेप काउंटर, स्ट्रेस मॉनिटर,ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर,जैसे फीचर का लाभ उठा सकते हैं.

पूरी तरह है वॉटरप्रूफ

ये एक वॉटरप्रूफ स्मार्ट वॉच है.वॉटरप्रूफ होने के लिए इसको को IP67 की रेटिंग मिली है. स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है. AI आधारित वॉयस असिस्टेंट कमांड वाली इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर के साथ कॉलिंग के लिए कॉल स्विच,कॉल म्यूट और डायल पैड टीचर भी दिया गया है.

पीरियड भी होगा ट्रैक

Gizmore की Blaze Max smartwatch में महिलाओं के लिए स्मार्ट वॉच एक शानदार फीचर दिया गया है जिसके द्वारा वह पीरियड को भी ट्रैक कर सकती हैं. इस स्मार्ट वॉच में आप गेम्स भी खेल सकते हैं और हिसाब किताब लगाने के लिए केलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भाषा की बात करें तो इंग्लिश के अलावा आप हिंदी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

बैटरी और कीमत

स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसका 15 दिन बैटरी बैकअप देने का दावा किया है. स्मार्टवॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध हैं.अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी स्मार्ट वॉच में उपलब्ध है. Gizmore Blaze Max की कीमत की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट से 73 प्रतिशत की छूट के साथ 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढे़ें : App Update: अपने ऐप के अपडेट को कभी ना करें इग्नोर, नहीं हो सकता ये बड़ा नुकसान,पढ़ें पूरी जानकारी

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone Tips: फोन चोरी होने पर सबसे पहले करें ये काम,नहीं तो जिंदगी भर पछताएंगे आप,तुरंत पढ़ें

0

Smartphone Tips: वर्तमान समय में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन (Smartphone) की उपलब्धता हो गई है. लोगों के लिए स्मार्टफोन इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि इसके द्वारा उनके बहुत सारे जरुरी काम आसानी से हो जाते हैं.अमूमन ऐसा देखा गया है कि यूजर के स्मार्टफोन में बेहद निजी और जरूरी जानकारियां सेव रहती हैं लेकिन जब स्मार्टफोन चोरी हो जाता है तो यूजर को यह चिंता सताती है कि कहीं स्मार्टफोन का गलत उपयोग ना हो जाए या मेरी निजी जानकारियां किसी गलत व्यक्ति के हाथ में ना पड़ जाए. जिससे उनका दुरुपयोग हो. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं कि जब आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए तो तुरंत सबसे पहले इन बातों का पालन आप करें.

तुरंत बंद करवाएं मोबाइल बैंकिंग

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो उसको भी आप बैंक के कस्टमर केयर पर जाकर या बैंक जाकर तुरंत बंद करवा दें. इससे आपके साथ कोई भी बैंक से संबंधित फ्रॉड होने से बच जाएगा.

Smartphone Tips
google

सिम को करवाएं ब्लॉक

हमारा मोबाइल नंबर हमारे बैंक अकाउंट सहित अनेकों जरूरी डॉक्यूमेंट से लिंक होता है इसलिए अपना मोबाइल फोन गलत हाथों में जाने से पहले उस नंबर को ब्लॉक कर दें. सिम बंद करवाने के लिए आप कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं.

UPI Without Internet
image credit(Google)

UPI करें ब्लॉक

जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए या खो जाए तो तुरंत अपनी UPI आईडी और वॉलेट्स को बंद कर दें. बहुत सारे लोग यूपीआई पर पासवर्ड लगाकर नहीं रखते इसलिए उनकी बैंकिंग डिटेल आसानी से फोन खो जाने पर किसी के हाथ लग सकती है.

दर्ज करवाएं FIR

सबसे आखरी बात अपनी सुरक्षा और बचाव के लिए निकटतम पुलिस थाने में जाकर या जहां पर घटना हुई है वहां पर एफ आई आर जरूर दर्ज करवा दें. जिससे मोबाइल खोजने में पुलिस भी आपकी मदद कर सके.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें