Home Blog Page 839

Oil India Limited Recruitment 2023: ऑयल इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर निकली बंपर वेकेंसी,ऐसे करें आवेदन

0

Oil India Limited Recruitment 2023: अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट oil-india.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है.

Oil India Limited Recruitment 2023
Oil India Limited Recruitment 2023

जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत 187 पदों पर भर्ती की जानी है. जिनमें ग्रेड 7 के 10 पद,ग्रेड 5 के 43 पद और ग्रेड 3 के 134 पद पर भर्ती की जायेगी.

ये भी पढ़ें: SAIL Recruitment 2023: सेल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

वैसे उम्मीदवार जो इस भर्ती अभियान के शामिल होना चाहते हैं, वे ऑयल इंडिया लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Oil India Limited Recruitment 2023 : चयन प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार इस अभियान में शामिल होते हैं, उन्हें सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएंगी. जिसमें योग्यता अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / व्यक्तियों के लिए बेंचमार्क विकलांग (जहां भी आरक्षण लागू है) के लिए न्यूनतम 40% अंक और अन्य श्रेणियों के लिए न्यूनतम 50% अंक होंगे. खास बात यह है कि इसमें निगेटिव मार्किंग की कोई गुंजाइश नहीं है. तथा आपका चयन मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Oil India Limited Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं और वे सामान्य/ओबीसी श्रेणी से आते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क 200 रुपये देने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जायेगी.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट oil-india.com पर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • सभी जानकारी फिल करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट कर दें
  • भविष्य के संदर्भ में इसका एक हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold silver Price Today: सोने के दाम में फिर आया उछाल,जानें अपने शहर में सोने- चांदी का आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज जहां सोने के दाम उछाल जारी है.वहीं चांदी के दामों में स्थिरता बनी हुई है.आज यानि 30 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 54460 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 59820 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59600 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 54650 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59600 रुपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54650 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59600 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें : Government Scheme: सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा,नहीं वसूला जाएगा सहकारी समितियों से लिया लोन,पढ़ें पूरी खबर

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 30 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल भी 73000 रुपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Papaya face pack: गर्मियों में त्वचा के रूखेपन को दूर कर दाग और धब्बे को हटाएगा पपीता का ये फेसपैक, ऐसे करें तैयार

Papaya face pack: सुंदर और खूबसूरत दिखने की चाह तो हर महिला में होती है. इसके लिए वे तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही कई महंगे स्किन ट्रीटमेंट की मदद भी लेती हैं. गर्मियों में अक्सर त्वचा में रूखेपन और दाग धब्बों की समस्या होती हैं, लेकिन इससे बचने के लिए आपको स्किन का खास ख्याल रखना भी जरूरी होता है. त्वचा के रूखेपन को खत्म करने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन को अपग्रेड करना जरूरी होता है.

इस तरीके से बनाएं पपीता फेसपैक (Papaya face pack)

पिगमेंटेशन या चेहरे की झाइयां

पिगमेंटेशन या चेहरे की झाइयां मिटाने के लिए, त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए पपीता और नींबू का फेस पैक लगाना काफी कारगर साबित होता है. इसके लिए आप पके हुए पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लें, इसमें नींबू का रस मिलाएं. अब इसे अपने पूरे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और छोड़ दें. 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे चेहरे के रंग में सुधार होता है, चेहरे के काले दाग-धब्बों और झाइयों से भी छुटकारा मिलता है.

पपीता और कच्चे दूध का फेस पैक

पपीता और कच्चे दूध का फेस पैक चेहरे की झाइयों और धब्बों को कम करने में काफी कारगर माना जाता है. कच्चा दूध एक बेहतरीन क्लींजर की तरह काम करता है. पपीते के साथ दूध मिलाकर त्वचा पर लगाने से काले धब्बों को कम करने में मदद मिलती है. पपीता और दूध का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच दूध में 3 चम्मच मैश किया हुआ पपीता डालें, इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में 2-3 दिन इस फेस पैक को लगाने से चेहरे की कई समस्याएं दूर हो जाएंगे. त्वचा खूबसूरत, निखरी और जवां नज़र आएगी.

पपीता और शहद का फेस पैक

चेहरे की झाइयों या दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप पपीता और शहद का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं. रूखी त्वचा के लिए यह फेस पैक काफी फायदेमंद होता है. इसे बनाने के लिए आप आधा कप पका हुआ पपीता, 2 चम्मच दूध और एक चम्मच शहद लें. इन सभी को अच्छी तरह से मिला लें, अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद इस धो लें। इससे त्वचा मुलायम और कोमल बनेगी, दाग धब्बों और कालेपन से भी छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज में भी छिपा है “सेहत का राज”, जानें अद्भुत फायदें

Creamy pasta Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बच्चों के लिए बनाएं मजेदार क्रीमी पास्ता,पढ़ें आसान रेसिपी

Creamy pasta Recipe:आप अगर बाहर के और फास्टफूड की बात तो आजकल हर कोई पास्ता खाना पसंद करता है. इटैलियन डिश होते हुए भी पास्ता सबका फेवरेट बन गया है. कभी भी आप घर पर अकेले हो और भूख लगे तो इस आसान सी रेसिपी के साथ आप भी पास्ता बना सकते हैं.आज हम आपको क्रीमी पास्ता की रेसिपी शेयर करने वाले हैं. यह बनाने में बेहद आसान है और बच्‍चों को भी पसंद आता है. तो फिर आप सोच क्‍या रहे हैं, झटपट क्रीमी पास्ता बनाने की विधि ट्राई करें.तो आइए जानते हैं इसके रेसिपी के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Creamy pasta Recipe)

1कटोरी पास्ता

1 शिमला मिर्च

1 बड़ा प्याज़

2 लंबी कटी हरी मिर्ची

1/2 कटोरी उबला हुआ स्वीट कॉर्न्स

1 टुकड़ा अदरक

3-4 लहसुन की कली

3-4 बड़ा चम्मच मेयोनेज़

1-2 चम्मच टोमेटो सॉस

1 चम्मच सचेज़वान सॉस

1/2-1 चम्मच ग्रीन चिली सॉस

1/4 चम्मच काली मिर्च कुटी हुई

स्वादानुसार नामक

स्वादानुसार ऑरेगैनो या मिक्स्ड हर्ब्स

4-5 चम्मच तेल

आवश्यकतानुसार दूध.

बनाने की विधि

स्टेप 1 सबसे पहले पास्ता को उबला कर ले और उसको छान कर 1 चम्मच तेल डाल दे के वो चिपके ना.

स्टेप 2 अब पैन में सबसे पहले 3-4 चम्मच ऑयल में अदरक लहसुन बारीक कटा हुआ डाले और जब वो पक जाए तो लंबा कटा प्याज़ और शिमला मिर्च डालें और उसको सौते करें.

स्टेप 3 यह पे आप अपने पसंद की कोई भी सब्जियां ले सकते है जैसे गाजर, पत्ता गोभी,हमने बस शिमला मिर्च और प्याज़ से बनाया था.

स्टेप 4 अब साथ साथ ही सॉस की तैयारी कर ले एक कटोरे में मेयोनेज़, चिली सॉस, टोमेटो सॉस,और शेजवान सॉस को मिलाये अगर ज़्यादा गाढ़ी लग रही तो थोड़ा सा दूध मिला ले और उसमें काला मिर्च और मिक्स्ड हर्ब्स मिला ले.

स्टेप 5 जब शिमला मिर्च और प्याज़ हल्का लाल हो जाये तो उसमें पास्ता और कॉर्न्स डाले और पास्ता डालने के बाद ही सब मिला हुआ सॉस डाले.

स्टेप 6 नमक अपने पसंद से चेक कर ले और 2 मिनट्स धीमी आंच पे पकाये और ये क्रीमी पास्ता रेडी.

ये भी पढ़ें:Dal pasta recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट और सेहतमंद पास्ता, जानें रेसिपी

Milkshake Recipes: गर्मियों में बाजार से भी अच्छा एकदम शुद्ध मिल्क शेक घर पर ऐसे बनाएं तुरंत,जानें रेसिपी

Milkshake Recipes:गर्मियों के मौसम में बच्चों को ठंडी-ठंडी ड्रिंक पीना बेहद पसंद होता है. खासकर मिल्कशेक बच्चों से लेकर बड़े लोगों को काफी पसंद आता है. मैंगो शेक तो लगभग हर घर में बनता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं मिल्क शेक बनाने का आसान तरीका-

आवश्यक सामग्री (Milkshake Recipes)

केला -2

शहद -1 चम्मच

चीनी -1 चम्मच

इलायची पाउडर -1चम्मच

कच्चा दूध -2कप

बर्फ़ का टुकड़ा

टूटी फ्रूटी

सूखा फल (किसमिस, काजू, बादाम, पिस्ता).

बनाने की विधि

सबसे पहले आप केले को छीलकर उसका छोटा छोटा पीस काट कर मिक्सी जार में डाल दें और उसमें चीनी और शहद को डालकर मिक्सी को चला दे.

फिर उसमें दूध और इलायची पाउडर को डाल दें और मिक्सी को 2 मिनट तक चलाएं.अब हम इसे सर्व करने के लिए एक शीशे के गिलास में बनाना शेक को निकाल लेंगे.

फिर उसके ऊपर टूटी फ्रूटी और कटे हुए सूखे फल को डाल देंगे.और हमारी बनाना शेक बनकर तैयार है, आप देख सकते हैं कि यह देखने में कितनी अच्छी लग रही है. यह देखने में जितनी अच्छी लग रही है पिने में उसे कहीं और ज्यादा अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें:Lauki Barfi Recipe: नवरात्रि के व्रत में कुछ मीठा और स्वादिष्ट खाने का हैं मन ,तो घर पर आसान तरीके से बनाएं लौकी की बर्फी

UPI Transaction Update: NPCI ने अफवाहों पर लगाया विराम,पहले की तरह यूपीआई से बिल्कुल फ्री होगा पेमेंट,पढ़ें डिटेल

0

UPI Transaction Update: जब से देश में नोटबंदी हुई है तब से यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन में बहुत बड़ी क्रांति आई है. वर्तमान समय में देश में जहां यूपीआई ट्रांजैक्शन के कारण नगद यानी कैश लेने देने का प्रचलन कम हुआ है.वहीं यूपीआई ट्रांजैक्शन में बहुत बड़ी वृद्धि हुई है. आज के समय में जिसके हाथ में स्मार्टफोन हैं और उसे यूपीआई के बारे में पता है तो वो अमूमन डिजिटल ट्रांजैक्शन करना ही पसंद करता है. लेकिन आज कुछ अफवाहों ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों को थोड़ा झटका दे दिया था. अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए अफवाहों पर विराम लगाया है.

NPCI ने कहा सिर्फ PPI पर लगेगा शुल्क

एनपीसीआई ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि विक्रेता के ‘पूर्व भुगतान साधन (पीपीआई)’ के जरिये लेनदेन करने पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा,बता दें NPCI ने पीपीआई वॉलेट को अंतर-संचालित (इंटरचेंज) यूपीआई परिवेश का हिस्सा बनाने की मंजूरी दी और पीपीआई के जरिये 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत शुल्क लगाया है.एनपीसीआई ने कहा कि इस बदलाव का कोई असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा.

UPI Transaction Update
NPCI

ग्राहक पहले की तरह ही फ्री में कर सकेंगे लेन – देन

यूपीआई पेमेंट करने वाले ऐसे ग्राहक जिनका यूपीआई अकाउंट बैंक खातों से जुड़ा हुआ है. वह अगर यूपीआई से लेन देन करते हैं तो उस पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.वह एकदम फ्री होगा. इसलिए आम यूपीआई ग्राहकों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. वह पहले की तरह बिल्कुल फ्री में पेमेंट लेन देन कर सकते हैं. आशा करते हैं कि आप इस जानकारी को जागरूकता बढ़ाने के लिए दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vehicle Details: कोई वाहन अगर आपको मार दे टक्कर,तो बिना पुलिस की मदद के कैसे निकाल सकते हैं उसकी पूरी डिटेल,जानें

0

Vehicle Details: आजकल अक्सर आप देखते होंगे या आपके साथ हुआ होगा. कि कोई व्यक्ति अपनी कार या बाइक पर ड्राइविंग कर रहा होता है तो और अचानक कोई व्यक्ति पीछे या आगे से आकर आपकी बिना गलती के टक्कर मार देता है और वहां से तुरंत रफूचक्कर हो जाता है. तब ऐसी स्थिति में अगर व्यक्ति को होश है तो वो सबसे पहले उस वाहन की नंबर प्लेट को देखता है.जिससे उस पर कोई कार्रवाई करवा सके. लेकिन उस कार्रवाई के लिए उसे पुलिस थाने में जाना पड़ता है जिसके बाद कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद उसको न्याय मिल पाता है. लेकिन आज हम आपको वो ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप को टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर अगर याद है तो आप खुद से उस वाहन मालिक से संपर्क कर सकते हैं.

ये जानकरियां तुरंत आ जाएंगी सामने

आपके साथ कभी ऐसी दुर्घटना हो और आप एक्सीडेंट करने वाले वाहन का नंबर याद कर लें तो आप सरकारी वेबसाइट वाहन (VAHAN) पर जाकर उस वाहन मालिक की सारी जानकारी को हासिल कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जैसे ही आप नंबर डालेंगे तुरंत ही उस वाहन का चेसिस नंबर,इंजन नंबर और सबसे महत्वपूर्ण वाहन के मालिक का नाम भी सामने आ जाएगा. जिसके बाद आप उस मालिक से संपर्क कर सकते हैं.

Vehicle Details
Car Shutdown Tips (Source-Google)

कैसे पता लगाएं वाहन मालिक का नाम

– वाहन मालिक के बारे में जानकारी लेने के लिए आप सबसे पहले गूगल पर VAHAN की बेवसाइट पर जाएं.

– उसके बाद Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर जाएं.

– उसके बाद जिस वाहन की आपको जानकारी चाहिए उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

– इसके बाद आपको उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर वाहन मालिक का नाम इंजन नंबर और चेसिस नंबर जैसी जानकारियां दिख जाएंगी.

– आपको इसके साथ ही उस वाहन के लीगल डॉक्यूमेंट हैं या नहीं उनकी भी जानकारी पता लग जाएगी.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप जागरूकता के लिए दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कल सबकी हवा टाइट करने आ रहा है Redmi का ये धांसू फोन,कीमत भी है बेहद कम,पढ़ें डिटेल

0

Redmi: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने सब ब्रांड Redmi के बेहद कम कीमत वाले स्मार्टफोन Redmi 12C को कल यानी 30 मार्च भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹8000 से शुरू हो सकती है.चलिए आपको इस फोन के फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi 12C में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है. जिसमें 1650×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. फोन में Mali-G52 MP2 GPU के साथ मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टोकोर प्रोसेसर दिया गया है.

Redmi 12C
Redmi 12C

रैम

Redmi 12C तीन ऑप्शन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा.फोन में एंड्रायड 12 पर बेस्ड MIUI 13 IOS दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Apple ने नया IOS 16.4 किया जारी,अब यूजर्स इन नए फीचर्स का उठा सकगें लाभ,जानें

कैमरा

Redmi 12C के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पोर्टरेट मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड मिलते हैं. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी

Redmi 12C में कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक, 4G नेटवर्क और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. फोन में Redmi 12C में सुरक्षा के लिए बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

संभावित कीमत

स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 4GB + 64GB की कीमत 699 चाइनीज युआन यानी लगभग 8,385 रुपए है. जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट का कीमत 899 चाइनीज युआन यानी लगभग 10,785 रुपए है. उम्मीद है भारत में ये फोन लगभग इन्हीं दामों में लॉन्च होगा. कल जैसे ही फोन लांच होगा आर्टिकल को सटीक जानकारी के साथ अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Apple ने नया IOS 16.4 किया जारी,अब यूजर्स इन नए फीचर्स का उठा सकगें लाभ,जानें

0

Apple: अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए एप्पल (Apple) ने नए अपडेट IOS 16.4 को शुरू कर दिया है. कंपनी ने यह अपडेट ग्लोबली जारी किया है. यूजर फोन की सेटिंग में जाकर IOS 16.14 को अपडेट कर सकते है. आइए आपको बताते हैं कि यूजर्स को इस अपडेट के बाद क्या-क्या फायदे मिलेंगे.

मिलेगा वॉइस आइसोलेशन का सपोर्ट

यूजर्स को इस नई अपडेट में कॉलिंग के साथ वॉइस आइसोलेशन का सपोर्ट हासिल होगा. इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर को कॉलिंग के टाइम कंट्रोल सेंटर को खोलना होगा और माइक मोड पर क्लिक करना होगा जिसके बाद वॉइस आइसोलेशन को सिलेक्ट करना होगा.

ये भी पढ़ें: Vivo T2 Series: वीवो अपने इन 2 नए स्मार्टफोन को लाकर उड़ा सकता है सबके होश,सामने आई ये जानकारी

apple
Apple iPhone

मिलेंगे ये नए इमोजी

यूजर को इस अपडेट में वेबसाइट पुश नोटिफिकेशन, वॉइस आइसोलेशन और 21 तरह के इमोजी मिलेंगे.इसमें कई जानवरों के इमोजी भी दिए गए हैं. नई अपडेट में वाईफाई का सिंबल भी दिखेगा. इस अपडेट को आईपेड के लिए भी जारी किया गया है.

मिलेगा इन भाषाओं का सपोर्ट

एप्पल के इस अपडेट के द्वारा कीबोर्ड में नई चीजें जोड़ी गई हैं. अब यूजर को Chickasaw और Choctaw भाषाओं का सपोर्ट हासिल होगा.कीबोर्ड में गुजराती, पंजाबी और उर्दू भाषाओं को ट्रांसलेट करने की सुविधा भी दी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivo T2 Series: वीवो अपने इन 2 नए स्मार्टफोन को लाकर उड़ा सकता है सबके होश,सामने आई ये जानकारी

0

Vivo T2 Series: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने हाल ही में अपनी T1 सीरीज के स्मार्टफोन को मार्केट में लांच किया था.अब जानकारी मिल रही है कि कंपनी विवो T2 सीरीज के तहत अपने 2 स्मार्टफोन लाने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि विवो T2 सीरीज के तहत मार्केट में दो फोन 15 अप्रैल के लगभग लांच किए जा सकते हैं.

ये हो सकते हैं 2 नए फोन

विवो T2 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी घोषित नहीं की गई है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि विवो इस सीरीज के तहत 2 फोन मार्केट में उतार सकती है. जिनके नाम विवो T 2 और T 2X एक्स हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कल सबकी हवा टाइट करने आ रहा है Redmi का ये धांसू फोन,कीमत भी है बेहद कम,पढ़ें डिटेल

Vivo T2 Series
Vivo Y02

संभावित स्पेसिफिकेशन

कंपनी विवो T 2 में प्रोसेसर के रूप में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट दे सकती है.वहीं T2x में अगर प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी 700 डाइमेंसिटी वाला चिपसेट दे सकती है. कंपनी इन दोनों फोन में ड्यूडॉप नोच डिजाइन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले दे सकती है.

संभावित कीमत

विवो के दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में संभावना लगाई जा रही है कि यह दोनों स्मार्टफोन ₹20000 की कीमत के लगभग आ सकते हैं. विवो के दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर काम करेंगे.

टीजर जल्द हो सकता है लॉन्च

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी हो सकता है अगले आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी को शेयर कर सकती है या इनके टीचर्स को लॉन्च कर सकती है. फिलहाल जो जानकारी उपलब्ध थी वह हमने आपको दे दी. जैसे ही कंपनी इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी देगी आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें