Home Blog Page 829

Mehndi Design: ईद के मौके पर हथेली पर रचाएं ये आकर्षक और स्टाइलिश मेंहदी डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ

Mehndi Design: रमजान के खत्म होते ही हर कोई को ईद का बेसब्री से इंतजार होता है. इस खास मौके पर मुस्लिम महिलाएं खूब सजती संवरती है.आप भले ही सोलह श्रृंगार कर लो, लेकिन जब तक हाथों में मेंहदी न लगे, खूबसूरती फीकी फीकी सी लगती है. ऐसे में अगर आप भी घर पर ही खूबसूरत मेंहदी लगाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप अपने हथेलियों पर लगाकर और भी खूबसूरत दिख सकती है. तो चलिए बिना देर किए लेटेस्ट और आकर्षक मेंहदी के डिजाइन को देखते हैं.

अरेबिक डिजाइन

Mehndi Design
Mehndi Design

अगर आप लड़की हैं, तो आपके लिए अरेबिक स्टाइल की मेहंदी सबसे ज्यादा अच्छी हो सकती है. साथ ही इसे लगाने में अधिक मेहनत भी नहीं लगती है. इन्हें लगाना भी आसान होता है और ये फटाफट से लग भी जाती हैं. तो ईद के मुबारक मौके पर हाथों पर रचाइए इस लेटेस्ट डिजाइन को.

भरवां मेहंदी : Mehndi Design

Mehndi Design
Mehndi Design

अगर आपको भरा भरा मेंहदी लगाना पसंद हैं तो आप पाने हाथों पर भरवां मेंहदी लगा सकती है. हां! बेशक इसे लगाने में अधिक समय लगता है, लेकिन एक बार हाथ पर रच जाने के बाद यह बहुत ही खूबसूरत दिखता है. ऐसे में आइए देखते हैं, भरवां मेंहदी के डिजाइन

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन:Mehndi Design

Mehndi Design
Mehndi Design

अगर हाथों पर फूल-पत्तियों की डिजाइन पसंद है, तो फ्लोरल डिजाइन हाथों पर सजा सकती हैं. इस डिजाइन की खास बात है कि इसे केवल हाथों के पीछे की तरफ भी रचा सकती हैं. तो अगर आप पूरे हाथों पर मेहंदी रचाना नहीं पसंद करतीं तो ये डिजाइन आपके लिए बेहतर रहेगी.

मोटिफ डिजाइन वाली मेहंदी

Mehndi Design
Mehndi Design

अगर आपके पास कम समय है और खूबसूरत मेंहदी लगाने की इच्छा रखती हैं, तो मोटिफ डिजाइन आपके लिए सबसे परफेक्ट डिजाइन होगी. इसे लगाने में बहुत कम समय लगता भी है और पूरा हाथ पर भरा भरा दिखता है.

ये भी पढ़ें : चाहते हैं काले, घने और लंबे बाल तो ट्राई करें होम मेड हेयर स्प्रे, महीने भर में मिलेगा अद्भुत रिजल्ट, जानें बनाने की विधि

iPhone 14 पर मिल रही है अब तक की सबसे धांसू छूट,तुरंत लपक लें मौका, देखें ऑफर्स की पूरी डिटेल

0

iPhone 14: अगर आप एप्पल के आईफोन (iPhone) को खरीदने के इच्छुक हैं.लेकिन महंगा होने की वजह से उसे खरीद नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको आईफोन 14 (iPhone 14) पर मिलने वाले बंपर डिस्काउंट के बारे में बताने वाले हैं. जिसका लाभ उठाकर आपका आईफोन 14 को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है.आइए आपको बताते हैं कि ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट आईफोन 14 के येलो कलर पर क्या बंपर डिस्काउंट दे रही है.

फीचर्स

आईफोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.06 इंच की डिस्प्ले दी गई है.आईफोन में कैमरे की बात की जाए तो आईफोन दो रियल कैमरा सेटअप के साथ आता है. आईफोन 14 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है.

iPhone 14
iPhone 14

स्टोरेज

स्टोरेज की बात करें तो आईफोन 14, 128GB, 256GB, 512 GB स्टोरेज में उपलब्ध है.एप्पल आईफोन 14 5G कनेक्टिंग स्मार्टफोन है. सेफ्टी की अगर बात करें तो आईफोन को आईपी 68 रेटिंग दी गई है.

कीमत और ऑफर

बता दें आईफोन 14 को येलो कलर में भारत में ₹79000 की कीमत पर पेश किया गया था. लेकिन छूट के बाद 128GB वेरिएंट आईफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदे जाने पर 70901 रूपए में खरीदा जा सकता है. अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक कार्ड के द्वारा खरीदारी करता है तो उसे ₹4000 का एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा.अगर ग्राहक आईफोन 14 को एक्सचेंज ऑफर पर खरीदना चाहता है तो उसे एक्सचेंज ऑफर में ₹30000 तक लाभ मिल सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

IPL देखने जाएं तो मैदान पर भूलकर भी ना लहराएं ऐसे पोस्टर, नहीं तो बहुत पछताएंगे आप, जानें वजह

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को करोड़ लोग पसंद करते हैं. कई लोग तो IPL के इतने बड़े दिवाने होते हैं कि हर मैच लाइव मैदान से देखने चले जाते हैं. और इस दौरान तरह-तरह के पोस्टर लहराते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ये पोस्टर वायरल भी होते रहते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं जो IPL के दौरान मैदान में पोस्टर लहराते हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि आईपीएल के दौरान पोस्टर लहराना आपको महंगा भी पड़ सकता है.

मैदान में ऐसे पोस्टर लहराना पड़ेगा महंगा

IPL
IPL

पेटीएम इनसाइडर CSK, DC, GT, NSG, SRH, RR और PBKS फ्रेंचाइजी का टिकट पार्टनर है और हाल ही में पेटीएम इनसाइडर ने IPL के दौरान कुछ सामानों पर प्रतिबंध लगाएं हैं. अगर आप पेटीएम इनसाइडर के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपके उपर सख्त एक्शन लिया जा सकता है. पेटीएम इनसाइडर ने राजनीति से जुड़ी पोस्टरों के उपर रोक लगा दी है. ऐसे में अगर आप IPL देखने जाते हैं तो भूलकर भी मैदान में राजनीति से जुड़ी पोस्टर ना लहराएं अन्यथा आपके उपर सख्त एक्शन लिया जा सकता है.

CCA और NRC से जुड़ी पोस्टरों पर भी लगा रोक

IPL
IPL

आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान नागरिक संशोधन अधिनियम यानी CAA और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण यानी NRC से जुड़ी हर  प्रकार के पोस्टरों को लहराने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, यह सिर्फ 4 स्टेडियम के लिए है. जिसमें देश की राजधानी दिल्ली, अहमदाबाद, मोहाली और हैदराबाद के स्टेडियम शामिल है.

उल्लघंन करने वाले के उपर होगी सख्त कार्रवाई

IPL
IPL

पेटीएम इनसाइडर के द्वारा लगाए गए नियमों का अगर कोई व्यक्ति उल्लघंन करता है तो उसके उपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में अगर आप IPL देखने जा रहे हैं तो ये गलती भूलकर भी ना करें.

फीफा में भी लगा था ऐसे पोस्टरों पर रोक

IPL
FIFA

गौरतलब है कि पिछले साल कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप में भी ऐसे पोस्टरों पर रोक लगा दी गई थी. फीफा में धार्मिक, राजनीतिक, व्यक्तिगत और हर उस तरह के स्लोगन पर प्रतिबंध लगा था जिससे किसी की भावनाओं को आहट पहुंचे.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

Amazon Mahasell Offer: अमेजन दे रहा है बंपर खरीददारी का मौका, सिर्फ 23,000 में AC और इनवर्टर हो जाएगा आपका,ना चूकें मौका

0

Amazon Mahasell Offer: मई – जून की गर्मी कई महीने पहले से लोगों को परेशान करने लगती है, ज्यादातर लोग इस तपती धूप और गर्मी से बचने के लिए मंहगे पंखे कूलर भी खरीद कर ले आते हैं लेकिन गर्मी फिर भी उन्हें परेशान करती है। ऐसे में हमारे पास विकल्प एसी का बचता है। जो ज्यादातर लोगो के बजट से बाहर होती है। तो ऐसे में अगर किफायती कीमतों पर एसी मिल जाए तो क्या ही कहने, आज हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप कुछ ही रुपये में तगड़े फीचर्स से लैस एसी अपने घर डिलीवर करवा सकते हैं।

Amazon Mahasell Offer में पर शुरू है एसी की बंपर सेल

गर्मियों के सीजन को देखते हुए ई- क़ॉमर्स कंपनी अमेजन ने ग्राहकों के लिए एक तगड़ी महासेल निकाली है। इस सेल में एयर कंडीशनर काफी सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। अमेजन की महासेल में एसी, फ्रिज, कूलर, पंखा सब पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी सस्ते दामों पर एसी और इनवर्टर खरीदना चाहते हैं तो महज़ 1,567 रूपये की आसान ईएमआई पर इसे अपने घर डिलीवर करवा सकते हैं। Lloyd की 1.5 टन की एसी अमेजन पर महज 1,567 रुपये की मासिक किस्त पर मौजूद है।

HDFC कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट

Amazon से अगर आप महासेल के दौरान एसी और इनवर्टर की खरीदारी करते हैं और आपके पास HDFC का कार्ड है तो आपको अमेजन 10 %  का डिस्काउंट देगा. यानि आपको 25,000 की AC खरीदने पर 2500 रूपये की अच्छी खासी छूट मिलेगी. इसके अलावा अगर किसी ग्राहक के पास जीएसटी संख्या है तो वे इसके जरीए और भी पैसे की बचत कर सकते हैं। जीएसटी नंबर डालने पर आपसे अमेजन के व्दारा अतिरिक्त टैक्स नहीं लिया जाएगा।

image google

फ्रिज- पंखे पर भी हैं डिस्काउंट

अमेजन की इस महाबचत सेल में एसी के साथ साथ फ्रिज औऱ पंखे पर भी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। तो गर्मी से बचने के लिए Mahasell Offer का आप भी हिस्सा बनिए और ले आइए अपने घऱ से ये सारे सामान।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Redmi ने 108MP के धांसू कैमरे के साथ ये जबरदस्त फोन किया लॉन्च,डॉल्बी स्पीकर के साथ इन खूबियों से है लैस

0

स्मार्टफोन निर्माता xiaomi के सब बैंड Redmi ने आज रेडमी नोट 12 सीरीज के नए फोन रेडमी नोट 12 प्रो 4G (Redmi Note 12 Pro 4G) को लॉन्च दिया है. रेडमी के इस स्मार्टफोन में 108 MP का कैमरा दिया गया है. फोन डॉल्बी एटमस वाले स्पीकर और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.फिलहाल फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

रेडमी के स्मार्टफोन में 6567 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है. डिस्प्ले डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है.

रैम

स्मार्टफोन में अगर रैम की बात की जाए तो इसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है.फोन में 8mm क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 723G प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है.

Redmi
image credit(Google)

कैमरा

स्मार्टफोन में अगर कैमरे की बात की जाए तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर लेंस दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.

बैटरी और कीमत

फोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5000 Mah की बैटरी दी गई है जो 67 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को इंडोनेशिया में लगभग ₹25000 में लॉन्च किया गया है.उम्मीद जताई जा रही है कि फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Acer ने धाकड़ फीचर्स से लैस बड़े स्मार्ट टीवी W Series 4K QLED को किया लॉन्च,घर बैठकर आएगी सिनेमा हॉल जैसी फीलिंग

0

मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Acer ने भारतीय बाजार में एक के बाद एक लगातार अपने स्मार्ट टीवी को पेश करती जा रही है. इसी क्रम में अब कंपनी ने 55 इंच और 65 इंच के दो स्क्रीन साइज में W Series 4K QLED स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार इन दोनों स्मार्ट टीवी में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.चलिए आपको डिटेल में इन दोनों स्मार्ट टीवी के फीचर्स, कीमत के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

डिजाइन

W Series 4K QLED स्मार्ट टीवी में सबसे पहले बात करते हैं इसकी खूबियों की, तो बता दें स्मार्ट टीवी में शानदार कलर देने के लिए पैनल दिया गया है. अब बात करते हैं इसकी डिजाइन की तो बता दें कि अगर ग्राहक इस टीवी को खरीदेगा तो उसे फ्रेमलेस स्मार्ट टीवी मिलेगा जो कि देखने में काफी स्टाइलिश मॉडल लगता है.

acer
image credit(Google)

रैम

स्मार्ट टीवी में दमदार साउंड पार्टी देने के लिए 30 W और ऑल साउंड और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है.स्मार्ट टीवी में 16 बिट क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरीज दिया गया है.

फीचर्स

स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी 11 पर संचालित होता है. सेफ्टी के लिए स्मार्ट टीवी को फुल मोशन वॉल माउंट के साथ पेश किया गया है. यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए स्मार्ट टीवी में स्मार्ट रिमोट, गूगल एप्स, वॉइस कंट्रोल्ड और मोशन सेंसर जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं.

कीमत

स्मार्ट टीवी के 55 इंच मॉडल की कीमत जहां ₹69000 रखी गई है. वहीं 65 इंच मॉडल के दाम ₹89999 रखे गए हैं. दोनों मॉडल को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

IPL Fixing: आखिर आईपीएल से दो साल के लिए क्यों बैन हुए थे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल, जानें कारण

0

IPL Fixing: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. IPL भारत में एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. यह दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. आईपीएल ना सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि IPL Fixing का भी मामला सामने आ चुका है और तो और IPL Fixing के चक्कर में दो टीमों को दो साल के लिए आईपीएल से बैन तक कर दिया गया था, अगर आपका जबाव ‘ना’ है तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारें में बताने वाले हैं.

साल 2013 में IPL Fixing का मामला आया था सामने

IPL Fixing
IPL Fixing

IPL को करोड़ों की संख्या में लोग देखते हैं. लेकिन साल 2013 में IPL Fixing के एक मामले के वजह से लोगों का दिल टूट गया था. दरअसल, हुआ कुछ यूँ था कि CSK के पूर्व टीम प्रिंसिपल और BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और राजस्थान रॉयल (RR) के सह मालिक कुंद्रा को सट्टेबाजी के मामले में लिप्त पाया गया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल से इनको आजीवन निलंबित कर दिया था.

2 साल तक आईपीएल से बैन रहे थे CSK और RR

IPL Fixing
IPL Fixing

बता दें कि इस मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल (RR) को आईपीएल से दो साल के लिए बैन कर दिया था. साल 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन में इन दोनों टीमों ने हिस्सा नहीं लिया था.

यह भी पढ़े- पहले ही मैच से Virat Kohli ने खेला विराट खेल, IPL में ये रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर

बैन के बाद CSK ने की थी जबरदस्त वापसी

IPL Fixing
CSK

IPL Fixing के वजह से दो साल तक CSK को बाहर बैठना पड़ा था और उस दौरान CSK के फैंस काफी ज्यादा नाखुश हो गए थे. हालांकि, बैन हटने के बाद से CSK ने काफी जबरदस्त तरीके से वापसी की थी. बैन हटने के बाद CSK ने आईपीएल की ट्राफी एक बार फिर से अपने नाम कर लिया था. साल 2018 में CSK और RR के उपर से बैन हटा था और इसी साल CSK ने आईपीएल की ट्राफी को तीसरी बार अपने नाम किया था.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

Water Sprinkler Fan: गर्मियों में सर्दी लगा देगें ये स्प्रिंक्लर फैन, कीमत में हैं बेहद सस्ते, जाने पूरी डिटेल

0

Water Sprinkler Fan: अप्रेल महीने की शुरूआत हो चुकी है। इस महीने से कूलर,पंखें, एसी की धड़ाधड बिक्री की भी शुरूआत हो जाती है, कुछ लोग तपती गर्मी और धूप से बचने के लिए एसी खरीदते हैं तो कुछ लोग पंखे खरीदते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो किफायती कीमतों पर अच्छे कूलर, पंखे खरीदना चाहते हैं। कुछ लोगों  को पानी की बौछार करने वाले पंखे भी पंसद होते है। तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं सस्ती कीमतों पर मिलने वाले Water Sprinkler Fan जो आपके लिए एकदम फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं।

DIY CRAFTS FAN

अगर आप Sprinkler fan खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो ये फैन आपके लिए एकदम शानदार साबित हो सकता है। वैसे तो मार्केट में अनेकों फैन मौजूद हैं लेकिन इस फैन की खासियत अलग ही है। DIY CRAFTS FAN की 6,875 रुपये है लेकिन इन दिनों इसे अमेजन से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस फैन पर 80 % की जबरदस्त छूट मिल रही है। छूट के साथ 1,375 रुपये हो जाती है। फैन की खासियत की बात करें तो इस रेंज में आने वाला ये एक बेस्ट Sprinkler fan है। ये फैन आपको पाइप, टाइप कनेक्टर के साथ मिलता है।

ये भी पढ़ें : Twin Powerbank: बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहा है ये पावरबैंक, कमाल के हैं फीचर्स, एक बार की चार्जिंग में करेगा कई फोन चार्ज

Commercial Domestic Big Spray Mist Fan

ये फैन भी किफायती कीमत पर अमेजन पर मौजूद है, इस फैन में एक वाटर टैंक दिया गया है। जिसमें आप कुछ लीटर पानी भर सकते हैं और ये पानी एक खास Sprinkler के जरीए पानी की बौछार करता है। शानदार तकनीक से लैस ये पंखा अमेजन पर 15,800 की कीमत पर उपलब्ध है लेकिन इन दिनों इस पंखे पर कई तरह के खास ऑफर्स भी चल रहे है। ऑफर्स के कारण ये फैन आपको सस्ती कीमत पर मिल सकता है। तो देर किस बात की खरीद लीजीए ये शानदार स्प्रिंक्लर फैन और लुफ़्त उठाइए गर्मीयों का।

DIY Water Sprinkler Fan

DIY Sprinkler Fan अमेजन पर महज़ 1,942 रुपये की कीमत पर मौजूद है। गर्मीयों के मौसम में यह स्प्रिंक्लर फैन क्वालिटी के मामले में काफी शानदार है। इसकी खास बात है इसमें कुछ लीटर पानी डाला जा सकता है। जो पंखे में लगे स्प्रिंक्लर की मदद से बाहर आता है। अगर आप भी इस फैन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑफर्स के साथ अमेजन से खरीद सकते हैं।

image sources google

DIY Water Sprinkler Fan

DIY Sprinkler Fan अमेजन पर महज़ 1,942 रुपये की कीमत पर मौजूद है। गर्मीयों के मौसम में यह स्प्रिंक्लर फैन क्वालिटी के मामले में काफी शानदार है। इसकी खास बात है इसमें कुछ लीटर पानी डाला जा सकता है। जो पंखे में लगे स्प्रिंक्लर की मदद से बाहर आता है। अगर आप भी इस फैन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑफर्स के साथ अमेजन से खरीद सकते हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

NMACC fashion: नीता अंबानी ने किया भव्य “कल्चरल सेंटर ” का शुभारंभ,एक साथ दिखी अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां

0

NMACC fashion: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग सेरेमनी में अंबानी परिवार की 4 पीढ़ियां एक साथ दिखी. NMACC के लांच पर देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा रहा. अंबानी परिवार की पार्टी हो और धमाकेदार ना हो, यह तो हो ही नहीं सकता है.इस लॉन्चिंग सेरेमनी में देशी-विदेशी कलाकारों, धर्म गुरुओं, स्पोर्ट्स और बिजनस जगत से जुड़े दिग्गजों ने चार चांद लगाए. इस लॉन्चिंग सेरेमनी की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी ने की.

ये भी पढ़ें: Neeta Ambani Looks: बेहद खास है नीता अंबानी का फैशन स्टाइल, देखें उनका बेहतरीन कलेक्शन

इस उद्घाटन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने किया. कोकिलाबेन मुकेश अंबानी की मां हैं. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, सहित पूरा परिवार इस दौरान मौजूद था. कोकिलाबेन ने दीप जलाकर द आर्ट हाउस का उद्घाटन किया. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी, स्वाति पीरामल, आकाश अंबानी और अजय पीरामल नज़र आए थे.सेरेमनी के आखिरी दिन नीता और ईशा अंबानी ने “इंडिया इन फैशन: द इम्पैक्ट ऑफ इंडियन ड्रेस एंड टेक्सटाइल्स ऑन द फैशनेबल इमेजिनेशन” का अनावरण किया. यह रिजोली द्वारा प्रकाशित एक कॉफी टेबल बुक है. इस कार्यक्रम में अंबानी परिवार के सदस्य काफी फैशनेबल ड्रेसेज में दिखाई दिए.

लाल ड्रेस में बड़ी खूबसूरत दिखीं ईशा अंबानी (NMACC fashion)

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग सेरेमनी के दूसरे दिन मुकेश अंबानी के बेटे-बहू आकाश अंबानी और श्लोका मेहता छाए रहे. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े मुस्कुराहट के साथ सभी का वेलकम कर रहे थे. श्लोका ने एक थिक बॉर्डर वाली शिमरी गोल्ड साड़ी और पिंक दुपट्टा पहना हुआ था. वहीं, आकाश ने बॉटल ग्रीन कुर्ता और एंब्रॉयडरी जैकेट पहनी हुई थी. ईशा अंबानी अपनी लाल ड्रेस में बड़ी खूबसूरत दिखाई दी.

मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरण सेंटर का आगाज हुआ. इस दौरान देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी पुत्री ईशा अंबानी ने की.

कार्यक्रम के दौरान नीता अंबानी ने कहा,“कल्चरल सेंटर को मिल रहे सपोर्ट से मैं अभिभूत हूं. यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कल्चरल सेंटर्स में से एक है. यहां सभी कलाओं और कलाकारों का स्वागत है. यहां छोटे शहरों और दूर-दराज के युवाओं को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा. मुझे उम्मीद है की दुनिया के बेहतरीन शो यहां आएंगे.” मुकेश अंबानी ने कहा, “मुंबई के साथ देश के लिए भी यह कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा. यहां बड़े शो हो सकेंगे. मुझे उम्मीद है कि भारतीय अपनी पूरी कलात्मकता के साथ ओरिजनल शो को प्रोड्यूस कर सकेंगे.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Green Tea Face Mask: त्वचा की रौनक लौटा देगा ये ग्रीन टी मास्क, जानें इसे बनाने की विधि

Green Tea Face Mask: ग्रीन टी का प्रयोग हम अपना वजन घटाने के लिए करते हैं. इसमें मौजूद तत्व शरीर के मेटाबोलिज्म सिस्टम को सही कर पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है. ग्रीन टी के बहुत सारे फायदे है, ये शरीर के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. त्वचा में असमय आने वाली डलनेस और झुर्रियों को दूर भगाने में ये बहुत कारगर है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और आंखों के नीचे सूजन, काले घेरों को भी भगाता है. घर पर ही इसका फेस पैक बनाकर आप अपनी त्वचा को जवां कर सकते हैं. आगे की स्लाइड में जाने ग्रीन टी का फेस पैक बनाने का तरीका-

त्वचा की रौनक लौटा देगा ये ग्रीन टी मास्क (Green Tea Face Mask )

सामान्य त्वचा

दो चुटकी हल्दी, एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ करें और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. बीस मिनट के बाद कॉटन में गुलाब जल लगा कर सूख चुके पैक को गीला करें. अब दोनों हाथों से मसाज करते हुए पैक को छुड़ाएं. चेहरे को ताजे पानी से धो लें. ये पैक चेहरे के पिंपल को दूर भगाने में कारगर है.

ड्राई स्किन के लिए

अगर आपकी त्वचा भी ड्राई है, तो इस पैक का इस्तेमाल जरुर करें. ये आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएगी. दो चम्मच शहद में एक चम्मच ग्रीन टी मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे और गर्दन पर इस पैक को लगा लें. सप्ताह में दो बार से ज्यादा इस पैक का इस्तेमाल न करें.

ये भी पढ़ें: Papaya face pack: गर्मियों में त्वचा के रूखेपन को दूर कर दाग और धब्बे को हटाएगा पपीता का ये फेसपैक, ऐसे करें तैयार

मिक्स त्वचा

कुछ महिलाओं के टी शेप यानि फॉरहेड, नाक और गाल के जगह की त्वचा ज्यादा तैलीय होती है और बाकि स्किन नार्मल रहती है. इस तरह की त्वचा में संतरे के छिलके और ग्रीन टी का फेस पैक फायदेमंद होता है. आधा चम्मच शहद, एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिक्स गुलाब जल मिलाकर के पेस्ट बना लें. चेहरे पर लगाने के बाद सुखने दें. फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए छुड़ाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें