Home Blog Page 828

Royal Enfield का डबल धमाका! नई बाइक के लॉन्चिंग के साथ मार्केट में मचाएगी धमाल, जानें कंपनी की नई प्लानिंग

0

Royal Enfield : देशभर में शायद ही कोई ऐसा बाइक लवर होगा जिसे रॉयल एनफील्ड की गाडियां पसंद नहीं है. कंपनी मार्केट में ऐसी कई धाकड़ गाड़ियों को पेश कर चुकी है, जो ग्राहकों के बीच गदर मचा रही है. हालंकि अब कम्पनी घरेलू बाजार के साथ साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में भी अपना पैर जमाने की कोशिश में जुटी हुई है.

Royal Enfield
Royal Enfield

आपकी जानकारी के लिए बता दें अब कंपनी नेपाल और बांग्लादेश में असेंबली ऑपरेशन शुरू करने का प्लानिंग कर है. जिसकी जानकारी कंपनी के चीफ एक्ज्यूक्टिव (CEO) बी गोविंदराजन ने दी है. साथ ही कंपनी अपने नए मॉडल्स पर भी जोरो शोरो से काम कर रही है. जिसे जल्द ही मार्केट में पेश किया जायेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कंपनी की नई रणनीति के बारे में…

इन बाइक्स की हो रही है बिक्री : Royal Enfield

बताते चले, मजूदा समय में रॉयल एनफील्ड की 250 सीसी (Royal Enfield 250cc Bike) से 750 सीसी (Royal Enfield 750cc Bike) मोटरसाइकिल की 40 देशों से अधिक में प्रोडक्शन हो रहा है

क्या कहा कंपनी ने: Royal Enfield

अपनी रणनीति को लेकर कंपनी के सीईओ गोविंदराजन ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही सभी बाजारों में अधिक हिस्सेदारी हासिल कर लेगी. ’उन्होंने बताया कि उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में कंपनी ने 8.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस क्षेत्र में कंपनी का बिजनेस उसकी सब्सिडियरी के जरिये कुछ साल पहले शुरू हुई थी. इसके अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत है, जबकि यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका (ईएमईए) क्षेत्र में यह लगभग 10 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है.इसे आप अनुमान लगा ही सकते हैं कि कंपनी कितना स्पीड से खुद को सभी देशों में स्थापित कर रही है.

साथ ही कंपनी के सीईओ ने अपनी गाड़ी के इंजन का तारीफ करते हुए बताया कि रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज बाइक (Royal Enfield J Series Bikes) के ‘सुपर-रिफाइंड इंजन’ की वजह से ही कंपनी ने आज ये मुकाम हासिल की है.

ये हैं कंपनी की सेल्स रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने पिछले महीने 72,235 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की अपेक्षा 7 फीसदी अधिक है. वहीं, पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में 2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. अब यह बिक्री रेट 59,884 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल 58,477 यूनिट्स पर थी.

ये भी पढ़ें: Tata Nexon: सबका दिल चुराने जल्द आ रही टाटा की धांसू SUV कार, नए मॉडल में एडवांस फीचर्स की होगी भरमार

NU का बाजार में तहलका, बेहद सस्ती कीमतों पर लॉन्च किए स्मार्ट टीवी, एसी,वाशिंग मशीन, जल्दी खरीदें

0

भारतीय बाजार में बीते दिनों लग्जीरियस ब्रांड NU ने कई शानदार प्रोडक्ट उतारे हैं. खास बात ये है इन सारे प्रोडक्ट्स को बहुत सस्ती कीमतों पर लॉन्च किया गया है. NU ने हाल के मार्केट लाइनअप में एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, और Smart Led tv  को तरजीह दी है. कंपनी का कहना है इन सारे प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मस के साथ साथ ऑफलाइन स्टोर्स भी बेचा जाएगा.

प्रीमियम क्वालिटी के हैं प्रोडक्ट्स

NU के हालिया लाइनअप में शामिल एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, और Smart Led tv  काफी प्रीमियम क्वालिटी के हैं. कंपनी ने कहा इन सारे प्रोडक्ट्स को ब्लू फिन टेक्नोल़ॉजी के साथ मार्केट में पेश किया गया है. कम कीमत पर इनमें ARM कोर प्रोसेसर की तकनीक भी लैस है. जो NU को सारे उत्पादों को मार्केट में मौजूद अन्य ब्रांड्स की तुलना में ज्यादा कॉम्पैक्टफुल बनाती है. NU ने ये सारी जानकारी प्रेस रिलीज़ दी है. प्रीमियम रेंज का ये सामान देश के सभी हिस्सों में बेचा जाएगा.

कीमत में हैं बेहद सस्ते

image credit google

कंपनी का कहना है उनके ये प्रोडक्ट्स मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुआ लॉन्च किए गए हैं. NU की Smart Led tv  की कीमत के बारे में बात करें तो इसे 32 इंच में 11,990 रूपये की कीमत पर जबकि 43 इंच टीवी के वेरिएंट को 19,990 रूपये में लॉन्च किया गया है. वहीं 51,990 में NU की 65 इंच की NU real cinema 4k ultra HD smart tv  आप घर ला सकते हैं. AC  के लाइनअप की बात करें तो कंपनी ने कन्वर्टिवल, इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर लॉन्च किए हैं. जो शानदार के साथ आते हैं. इन एसीओं में एंबिएंट कूलिंग, ब्लू पिन टेक्नोलॉजी और इंस्टेंट टर्बो का कमाल फीचर भी दिया गया है. एसी की कीमतों की बात करें तो एक टन 3 स्टार स्प्लिट एसी 27,990 औऱ 1.5 टन एसी 30,990 रूपये की कीमत पर मार्केट में मौजूद है. 5 स्टार एसा की कीमत लगभग 35,000 है, जो ऑफर्स के साथ कम ज्यादा होती रहती है.

वाशिंग मशीन की रेंज है इतनी

NU  के नए लाइनअप में कई शानदार फीचर्स से लैस वाशिंग मशीन की अलग अलग केटेगरी को शामिल किया गया है. इस केटेगरी में पर रेंज में आपको वाशिंग मशीन मिल जाएगी. कंपनी की पूरी तरह से ऑटोमेटिक दो वेरिएंट में बाजार में पेश की गई है. जिसके टॉप लोड 8 किलो वाली मशीन की कीमत 12,000 रूपये, सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की करीब 16,000 रूपये है लेकिन ऑफर्स के साथ खरीदने पर आपको ये सस्ती कीमतों पर भी मिल सकती हैं.

पुरे देश में होगी डिलीवरी

कंपनी का दावा है इन सारे उत्पादों की डिलीवरी देश के 18,000 पिन कोड्स पर की जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों का ख्याल रखते हुए 400 शहरों करीब 650 सर्विस सेंटर खोले हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

0

IPL के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को हुई थी और अबतक IPL में कुल 6 मुकाबले हो चुके हैं. IPL के इस सीजन में कई ऐसे नए खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छा खेल प्रदर्शन दिखा रहे हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको IPL सीजन 16 के उन खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिनका नाम इस समय इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल है.

Ruturaj Gaikwad

IPL
Ruturaj Gaikwad

इस लिस्ट में सबसे पहले नबंर पर युवा बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad का नाम शामिल है. Ruturaj Gaikwad चेन्नई के तरफ से ओपन करते हैं और अबतक चेन्नई के दो मैच हो चुके हैं और इस खिलाड़ी ने दोनों ही मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. CSK का पहला मैच गुजरात के खिलाफ था और इस मैच में Ruturaj ने 92 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं चेन्नई का दुसरा मैच बीते दिनों लखनऊ के साथ हुआ और इस मैच में भी Ruturaj Gaikwad ने 57 रन की शानदार पारी खेली थी. Ruturaj Gaikwad IPL सीजन 16 में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में 149 रनों के साथ नंबर एक पर हैं.

Kyle Mayers

IPL
Kyle Mayers

इस लिस्ट में Kyle Mayers का नाम भी शामिल है. Kyle Mayers लखनऊ के तरफ से ओपन करते हैं. Kyle Mayers इस साल अपना पहला IPL खेल रहे हैं. Kyle ने अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ खेला था और इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. Kyle ने अपना दूसरा मैच CSK के खिलाफ खेलते हुए भी एक और अर्धशतक लगा दिया था और यही कारण है कि इस लिस्ट में 126 रन बनाकर यह खिलाड़ी दूसरे नबंर पर मौजूद हैं.

Tilak Varma

IPL
Tilak Varma

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज Tilak Varma ने भी काफी अच्छा खेल प्रदर्शन दिखाया है. Tilak ने RCB के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 84 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, इनके इस शानदार पारी के बाद भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें-Ms Dhoni ने मचाई तबाही, 2 गेंदों पर 2 छक्के ठोक लूटा फैंस का दिल, देखें ये फायरिंग वीडियो

Virat Kohli

IPL
Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस साल एक शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. विराट ने मुंबई के खिलाफ हुए अपने पहले ही मुकाबले में नाबाद 82 रन की एक बेहतरीन पारी खेली थी. विराट के इस विराट पारी के वजह से RCB ने MI को बुरी तरह मात दे दिया. फिलहाल कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

Faf du Plessis

IPL
Faf du Plessis

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वर्तमान कप्तान Faf du Plessis भी एक बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. Faf du Plessis ने भी अपने पहले ही मुकाबले में 73 रन की शानदार पारी खेली. Faf du Plessis भी इस साल IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में 5वें नबंर पर शामिल है.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

Tata Nexon: सबका दिल चुराने जल्द आ रही टाटा की धांसू SUV कार, नए मॉडल में एडवांस फीचर्स की होगी भरमार

0

Tata Nexon: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का भारतीय मार्केट में एक अलग ही रुतबा है. वर्तमान में इसके कई ऐसे मॉडल्स मार्केट के मौजूद हैं, जो ग्राहकों के दिलों पर सालों से राज करते आ रही है. जिसमें एक टाटा की लोकप्रिय कार Nexon भी शामिल है. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने एक बार फिर से Tata Nexon को नए अवतार के सड़को पर उतारने का फैसला किया है.

Tata Nexon
Tata Nexon

हालंकि इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया मॉडल अगस्त 2023 तक सेल पर जाने की सूचना है. कंपनी का लक्ष्य हर महीने लगभग 15,000 यूनिट्स प्रोड्यूस करना है. कार निर्माता की रंजनगांव फेसिलिटी नए 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट के लिए प्रोडक्शन हब के रूप में काम करेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नई मॉडल का डिजाइन मौजूदा टाटा कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा, जिसका शोकेश 2023 ऑटो एक्सपो में किया गया था. फोटो को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसके फ्रंट में काफी कुछ बदलाव करेगी. जिसमें डायमंड शेप ग्रिल और हेडलैम्प्स को थोड़ा नीचे रखा गया है.साइड्स की बात करें तो SUV में अलॉय व्हील्स का एक नया सेट मिल सकता है. रियर सेक्शन में भी कुछ चेंजेस देखने को मिलेंगे. वहीं, यह नई अपडेटेड मॉडल कई एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ आयेगी.

Tata Nexon: फीचर्स

Tata Nexon फेसलिफ्ट में एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है, जैसा कि हमने अपडेटेड हैरियर और सफारी में देखा है. इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और कूल्ड सीटें जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सबकॉम्पैक्ट SUV को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट के साथ पेश किया जा सकता है.

कैसा है इसका इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो, बता दें नई नेक्सॉन ADAS तकनीक पर बेस्ड होगी. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 125bhp की अधिकतम पावर और 225Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इसमें 1.5L डीजल इंजन भी ऑफर किया जा सकता है. यह कार ADAS मॉडल पर बेस्ड इस सेगमेंट की पहली कार होगी

इससे होगा मुकाबला

टाटा नेक्सन का मुकाबला महिंद्रा XUV300 से होता है. जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: Hero Lectro: एक महीने की सैलरी में घर आयेगी हीरो की ये चमचमाती इलेक्ट्रिक साइकिल, रेंज में है सबकी बाप

GT VS DC: गुजरात से जंग के लिए तैयार है दिल्ली, आंकड़ों से समझिए कौन है किस पर भारी

0

GT VS DC:  IPL 2023 का 7वां मैच आज शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)  के बीच IPL का ये 7वां मुकाबला देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. गौरतलब है कि कुल 3 सालों बाद फिर से राजधानी में IPL का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में ये मुकाबला और भी ज्यादा शानदार साबित होने वाला है.  

कैसा रहा 16वें सीजन के पहले मैच में इन टीमों का प्रदर्शन

GT VS DC
Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपना पहला मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था जिसमें इस टीम ने 5 विकेट से एक बेहतरीन जीत हासिल की थी. तो वहीं बात करें अगर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की दिल्ली ने अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेला था. हालांकि, दिल्ली को इस मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.

कौन पड़ेगा किस पर भारी

GT VS DC
Delhi Capitals

गुजरात टाइटंस (GT) IPL की एक नई टीम है और इससे पहले दिल्ली के साथ गुजरात ने सिर्फ एक मैच साल 2022 में खेला था उस मैच में गुजराज टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दिया था. ऐसे में देखें तो मनोवैज्ञानिक बढ़त तो अभी भी गुजरात टाइटंस (GT) के तरफ है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी अपनी पुरानी हार का बदला लेने के लिए आज कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाली है. यही कारण है कि आज का मैच काफी ज्यादा साबित होने वाला है.

यह भी पढ़े-Ms Dhoni ने मचाई तबाही, 2 गेंदों पर 2 छक्के ठोक लूटा फैंस का दिल, देखें ये फायरिंग वीडियो

गुजरात के इस खिलाड़ी पर होगी सबकी नज़रें

GT VS DC
Shubman Gill

IPL के इस 16वें सीजन के 7वें मैच में लोगों की नज़रें गुजरात के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) पर टिकी रहने वाली है. शुभमन गिल पिछले एक साल से एक बेहतरीन फॉर्म में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और तो और शुभमन ने 31 मार्च को हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में 36 गेंदों में 63 रन की एक शानदार पारी खेली थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में भी सबकी नज़रें इस युवा खिलाड़ी के उपर रहने वाली हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

Hero Lectro: एक महीने की सैलरी में घर आयेगी हीरो की ये चमचमाती इलेक्ट्रिक साइकिल, रेंज में है सबकी बाप

0

Hero Lectro: इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता Hero Lectro ने हाल ही में दो नए ई-साइकिल – H3 और H5 लॉन्च की हैं. दोनों ई-साइकिल कंपनी की लेटेस्ट GEMTEC आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह काफी मजबूत और हल्का है. Hero Lectro H3 की कीमत 27,499 रुपये और H5 की कीमत 28,499 रुपये रखी गई है. दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल 25 kmph की टॉप स्पीड और 30 km की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसकी रेंज काफी शानदार है.

Hero Lectro
Hero Lectro

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हीरो ई साइकिल H3 दो कलर कॉम्बिनेशन में आती है – पहला ब्लैक-ग्रीन और दूसरा ब्लैक-रेड. H5 भी दो कलर ऑप्शन ग्रे और ग्रे विकल्प में आती है. वहीं कंपनी का दावा है कि हीरो भारतीय ई-साइकिल सेगमेंट में 70 प्रतिशत भागीदारी रखती है. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में गियर और नॉन-गियर दोनों तरह की साइकिल शामिल किया है.

क्या है इनमें खास

अगर बात करें इसकी खासियत के बारे में तो बता दें, Hero Lectro H3 और H5 दोनों में एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले और पेडल असिस्ट मोड देखने को मिलता है. इनमें रियर हब में 250W BLDC मोटर फिट की गई है, जो इन दोनों साइकिल को 25 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड देने में मदद करती है. दोनों 5.8 Ah इन-ट्यूब बैटरी पैक से आती हैं, जो सिंगल चार्ज में 30 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इसे चार्ज करने में 4 घंटे का समय आता है.

क्या कहा कंपनी ने (Hero Lectro)

इन दोनों ई साइकिल को पेश करने के दौरान, हीरो साइकिल्स के निदेशक आदित्य मुंजाल ने बोला, “GEMTEC मॉडल के साथ, हम अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक प्राइस पॉइन्ट पर प्रीमियम, इंडस्ट्री-फर्स्ट ई-साइकिल पेश कर रहे हैं. वहीं हमारा अगला अभियान, #HopOntoElectric, ई-साइकिलों को बड़े पैमाने तक पहुंचना है. साथ ही न्यू टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय का आवागमन के तरीके में बदलाव करना है.

ये भी पढ़ें: Skoda Slavia : सबका बैंड बजाने गई नई Sedan कार, लुक देख ग्राहक बोले ‘कार हो तो ऐसी’

Gold silver Price Today: सोने- चांदी में आई गिरावट,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों में तेजी देखी जा रही है.आज यानि 4 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54858 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 59820 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54850 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कि कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 4 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 74000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कि कल 74500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

CSK VS LSG: CSK ने लिया अपने पिछले हार का बदला, हासिल की 16वें सीजन की पहली जीत

0

CSK VS LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बना दिए. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छी शुरुआत की. हालांकि, फिर भी लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा.  

लखनऊ के काइल मेयर्स ने खेली शानदार पारी

CSK VS LSG
kyle mayers

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर काइल मेयर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक शानदार पारी की शुरुआत की. काइल ने पावरप्ले में काफी अच्छा खेल प्रर्दशन दिखाया. काइल ने मात्र 22 गेंद खेले और 8 चौको के साथ 2 छक्के जड़ दिए. उन्होंने 53 रन बनाकर IPL का दूसरा अर्धशतक अपने नाम कर लिया है.

CSK के इस प्लेयर ने जीता दिल

CSK VS LSG
Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए इस मुकाबले में CSK के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया है. बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद में 57 रन की तुफानी पारी खेला है. ऋतुरान ने IPL सीजन 16 में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है.

MS Dhoni ने भी जड़े गगनचुंबी छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में 8वें नबंर पर आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए थे और आते ही MS Dhoni ने दो गगनचुंबी छक्के भी जड़ दिए. जिसके बाद से पुरे स्टेडियम में Dhoni का नाम गुंजने लगा. हालांकि उसके अगली ही गेंद पर MS Dhoni आउट भी हो गए थे.  

यह भी पढ़े-Ms Dhoni ने मचाई तबाही, 2 गेंदों पर 2 छक्के ठोक लूटा फैंस का दिल, देखें ये फायरिंग वीडियो

CSK ने आखिरकार ले लिया अपने पिछले हार का बदला

CSK VS LSG
MS Dhoni

आपको बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) IPL की एक नई टीम है और अबतक CSK और LSG के बीच केवल एक ही मुकाबले हुए थे. जिसमें LSG ने CSK को हरा दिया था. हालांकि, CSK ने अपने उस हार का बदला ले लिया है. CSK ने LSG को मात देकर इस साल की अपनी पहली जीत हासिल कर ली है.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

Ms Dhoni ने मचाई तबाही, 2 गेंदों पर 2 छक्के ठोक लूटा फैंस का दिल, देखें ये फायरिंग वीडियो

0

MS Dhoni: IPL 2023 का 6वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में CSK के खिलाड़ियों 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)  को 218 रनों का टारगेट दे दिया.

ऋतुराज गायकवाड़ ने फिर जड़ा अर्धशतक

Ruturaj Gaikwad
#image_title

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेंन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे ने एक शानदार पारी खेली है. ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदत से 57 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं ड्वेन कॉन्वे ने भी अपने बल्ले से 47 रन की धाकड़ पारी खेली.

टॉस हारने के बावजूद दिल जीत ले गए MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और आते ही माही ने पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया. जिसके बाद पुरे स्टेडियम में MS Dhoni का नाम गुजने लगा और तो और लोगों ने अपने-अपने मोबाईल फोन का फ्लैश लाइट जलाकर धोनी का स्वागत किया. इसके बाद धोनी ने दूसरे गेंद पर भी शानदार छक्का जड़ दिया. हालांकि, फिर अगली ही गेंद पर MS Dhoni आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट गए. लेकिन धोनी के इन दो शानदार छक्कों ने लोगों का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़े- IPL Fixing: आखिर आईपीएल से दो साल के लिए क्यों बैन हुए थे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल, जानें कारण

CSK ने खड़ा कर दिया लखनऊ के सामने पहाड़ जैसा स्कोर

Ms Dhoni
Ms Dhoni

CSK के बल्लेबाजों ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने 217 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. यानी लखनऊ अगर यह मुकाबला अपने नाम करना चाहती है तो लखनऊ को 20 ओवर में 218 रन बनाने होंगे. हालांकि, 218 रन चेज करना लखनऊ के लिए आसान नहीं होगा.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

CHAT GPT से होगी जबरदस्त कमाई, शख्स ने एक महीने में कमाए 210 डॉलर, आप भी जान लीजिए कमाई का तरीका

0

Chat Gpt: टेक्नोलॉजी का विस्तार पूरी दुनिया में खूब तेजी से हो रहा है, इसकी अगली कढी Artificial intelligence (AI) है. जो बीते कुछ महीनों से जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. बीता कुछ समय AI Chatboat के नाम रहा है. लोग इस टेक्नोलॉजी से कमाई के जरीए खोज़ रहे हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिन्होंने Chat Gpt की मदद से पैसे कमाने शुरू कर दिए हैं. आपको जानकर हैरानी हो सकती है एक शख्स ने चैट जीपीटी से 210 डॉलर (17,220 रुपये) की तगड़ी कमाई की है.

अकाउंट में क्रेडिट हुए 210 डॉलर

image google

Chat Gpt का इस्तेमाल करके 210 डॉलर (17,220 रुपये) कमाने वाले शख्स का नाम है जोसुआ ब्रोडर. इस बात की जानकारी खुद जोसुआ ब्रोडर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर दी है. इन्होंने बताया,”  मैंने एआई चैट जनरेटिव से पूछा मुझे अधिक पैसे कैसे मिल सकते हैं, यहाँ तक तो सब ठीक लेकिन इन्होंने आगे बताया मैं उस समय हैरान रह गया. जब एक मिनट के अंदर कैलिफोर्निया सरकार ने मेरे अकाउंट में 210 डॉलर जमा कर दिए. आगे जोसुआ ब्रोडर कहते हैं उन्हें स्टेट कंट्रोलर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का मौका मिला और इसी दौरान उनके साथ ये गज़ब वाकया घटित हुआ.

इस वजह से हुआ ये सब

अब आप सोच रहे होगें कि आखिर ये कैसे संभव है तो इसका जवाब भी DoNotPay कंपनी के सीईओ के द्वारा दिया गया. ये बताते हैं जब एक्सटेंशन से पूछा कि वे किन किन तरीकों से कमाई कर सकते हैं तो Chat Gpt ने इसके जवाब में इन्हें वेबसाइट पर जाने का मौका दिया गया. यहाँ पर ये रिफंड लिस्ट में शामिल किए गए औऱ इनके द्वारा वेबसाइट पर क्लेम नहीं किया. अब इसे आसान करके समझे तो जो रिफंड किसी अकाउंट में Credit  नहीं हुए होते हैं. उनका पूरा ब्यौरा स्टेट की वेबसाइट पर मौजूद होता है। यहाँ इन्हें रिफंड वाली सारी प्रोसेस पता चली.

Chat Gpt से मिला रिफंड क्लेम करने का तरीका

आपको जानकर आश्चर्य होगा. Chat Gpt के द्वारा ही इन्हें स्टेप से क्लेम करने का तरीका मिला. ब्रोडर के मुताबिक, उन्होंने चैट जीपीटी के ने जो तरीके बताए, उनको फॉलो करके ये सब हुआ.

image google

ऐसे कर सकते हैं CHAT GPT से कमाई

Chat Gpt का इस्तेमाल करके कई अन्य तरीकों से भी कमाई की जा सकती है. जब से ये चैट ब़ॉट लॉन्च हुआ है. तब से इसका उपयोग लगभग रह सेक्टर के लोग कर रहे हैं. खासकर वे लोग जो पहले अपने कामों को इंटरनेट के जरीए निपटाते थे. चैट जीपीटी के इस्तेमाल ब्लॉग लिखने के लिए, किताब लिखने के लिए, वीडियो स्क्रिप्ट के साथ साथ अनेकों फ्रीलांसर्स भी इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े