Home Blog Page 825

Zook Xtream Duo 150w : लॉन्च हुआ धाँसू होम थियेटर स्पीकर, फीचर्स भी हैं एकदम दमदार, जानें खासियत और कीमत  

0

Zook Xtream Duo 150w : अगर आप घर पर किसी चीज़ के सेलीब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं औऱ इसके लिए बजट में कोई धाँसू फीचर्स से लैस स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो आपकी इस चाहत को पूरा करने के लिए भारत की स्पीकर निर्माता कंपनी ZOOK ने हाल ही में एक गज़ब का स्पीकर मार्केट में उतारा है. ये स्पीकर घर पर हुए किसी भी सेलीब्रेशन में जबरदस्त धूआँ उठा देगा. खास बात ये है इस स्पीकर में कंपनी ने वॉल्यूम और बेस पर काम किया है.

यह भी पढ़ें- Samsung की इस धांसू स्मार्टवॉच को आधी कीमत में बना लें अपना,फीचर्स में दूर दूर तक मुकाबले में नहीं है कोई

पार्टी का मज़ा कर देगा डबल

ZOOK ने इस स्पीकर को 150 वॉट के शानदार आउटपुट और गज़ब की साउंड क्वालिटी के साथ बाजार में पेश किया है. इस स्पीकर में कई ऐसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. जो आपकी पार्टी का मजा दोगुना करने का काम करेगें. जिस स्पीकर के बारे में आपको बताने वाले हैं, उसका नाम Zook Xtream Duo 150w Specs  है. ये स्पीकर कंपनी ने ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बाजार में पेश किया है, जिन्हें पार्टी करने का खूब शौक है.

Zook Xtream Duo 150w की खासियत

Zook Xtream Duo 150w में स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है. इसमें इमर्सिव ऑडियो और होम थियेटर को ध्यान में रखते हुए ऑडियो क्वालिटी पर कंपनी ने खूब जोर दिया है. इस स्पीकर को USB और AUX  के जरीये कनेक्ट करने की भी सहूलियत दी गई है. इसके अलावा इसमें कई मोड्स दिए गए है, जो अलग अलग काम में लिए जाते हैं. ये स्पीकर एक बडे लेवल पर 10 वुफर पैक करता है.

Zook Xtream Duo 150w Spec की कीमत

इस स्पीकर की खूबसूरती को इनहेंस करने के लिए कंपनी ने इसमें एक एलईडी लाइट भी दी है. जो इसकी ऑवरऑल खूबसूरती को काफी बढा देती है. कंपनी ने इस स्पीकर को 19,999 रूपये की कीमत पर बाजार में पेश किया है. अगर आप इस स्पीकर को खरीदकर लुफ़्त उठाना चाहते हैं तो इसे रिटेल शॉप से खरीदा जा सकता है.

Zook Xtream Duo 150w  स्पीकर पर ऑफर्स

इस स्पीकर को रिटेल शॉप के साथ ही ई- कॉमर्स प्लेटफार्म्स से भी खरीदा जा सकता है. इस स्पीकर को ऑफर्स के साथ खरीदने में इसकी कीमत और भी सस्ती पड़ जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

SSC CGL 2023: CBI, इंटेलीजेंस ब्यूरो सहित कई पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी

0

SSC CGL 2023: CBI, इंटेलीजेंस ब्यूरो और मिनिस्ट्री में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी! स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम यानी सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल के अंतर्गत निकले पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में देर करना सही नहीं है.

SSC CGL 2023
SSC CGL 2023

SSC CGL 2023 : आवश्यक तिथि

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 मई 2023 है. आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 7 मई को खुलेगी और ये सुविधा दो दिन यानी 7 और 8 मई के लिए मिलेगी. इस भर्ती अभियान के तहत 7500 पदों पर भर्ती किया जाएगा.

कब होगी एग्जाम

एसएससी सीजीएल टियर वन सीबीटी परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा. हालंकि, तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है. वहीं,टियर 2 परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं हैं पर ये एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होगा.

ये भी पढ़ें: SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, जानें कैसे

SSC CGL 2023 : योग्यता

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास ग्रेजुएशन उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. साथ ही अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

आयु सीमा

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 18वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए. हालंकि सभी पदों के लिए अलग अलग उम्र सीमा तय की गई है. जिसका जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि भर्ती के बाद मोटी सैलरी भी मिलेगी.

आवेदन शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा. महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, जानें कैसे

0

SBI Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए गुड न्यूज. भारतीय स्टेट बैंक ने एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस आवेदन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SBI Recruitment 2023
SBI Recruitment 2023

बताते चले अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2023 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस संदर्भ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने 1 अप्रैल को विज्ञापन (सं.CRPD/RS/2023-24/02) जारी कर दिया है. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे बिना देर किए जल्दी से आवेदन कर दें.

ये भी पढ़ें: UPSC Exam 2023: यूपीएससी ईएसई मेन्स एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड,जानें

जारी विज्ञापन के अनुसार, इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी चैनल मैनेजर फैशिलीटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन कर सकता है. कुल पदों की संख्या 1022 है. अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्तियां एसबीआइ द्वारा एनीटाइम चैनल के अंतर्गत संविदा के आधार पर की जानी है.

SBI Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन

आपको बताते चले इस भर्ती अभियान के तहत युवाओं की भर्ती नहीं किया जाना है. इन पदों के लिए एसबीआइ या किसी अन्य सरकारी बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं.

बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी

खास बात यह है कि इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा लिए होगा. उम्मीदवार को केवल इंटरव्यू देना होगा. इसके लिए सबसे पहले प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग करके शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बात उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू 100 नंबर की होगी. जिस आधार पर फाइनल सलेक्शन किया जायेगा.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold silver Price Today: सोने- चांदी में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है.आज यानि 5 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 54858 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 60480 रूपए प्रति 10 ग्राम है.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54850 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60480 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 60480 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 5 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 74600 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 74000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें: DA: केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों को दिया तोहफा,इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता,पढ़ें पूरी जानकारी

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

GT VS DC: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, लगातार दूसरी जीत ने GT को पहुंचा दिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर

0

GT VS DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 7वां मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस बेहतरीन मुकाबले में गुजरात ने शानदार जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर अपनी जगह बना लिया है.   

हार्दिक ने टॉस जीतकर किया था गेंदबाजी का फैसला

GT VS DC
Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली के खिलाफ हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हार्दिक का गेंदबाजी करने का फैसला सफल साबित हुआ और गुजरात टाइटंस (GT) को एक शानदार जीत हासिल हुई.

दिल्ली ने दिए थे 163 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (GT) की टीम ने गुजरात के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. दिल्ली के तरफ से खेल रहे बल्लेबाजों में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने कुल 32 गेंदों में 37 रन बनाए, तो वहीं अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 36 रन की शानदार पारी खेली. सरफराज खान ने भी 34 गेंद खेलकर अपनी टीम के लिए 30 रन जोड़ने का काम किया.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

गुजरात के साईं सुदर्शन ने खेली अर्धशतीय पारी

वहीं दिल्ली के द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात के साईं सुदर्शन ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, तो वहीं डेविड मिलर ने भी 16 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गुजरात के विजय शंकर ने भी 23 गेंद खेलकर 29 रन बनाने का काम किया.

गुजरात ने बनाया प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर जगह

गुजरात टाइटंस (GT) ने लगातार अपनी दूसरी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर अपनी जगह बना लिया है. गुजरात टाइंटस (GT) के इस शानदार जीत के बाद से टीम के सारे मेंबर्स काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Samsung की इस धांसू स्मार्टवॉच को आधी कीमत में बना लें अपना,फीचर्स में दूर दूर तक मुकाबले में नहीं है कोई

0

Samsung: अगर आप ब्रांडेड स्मार्ट वॉच को पहनने के शौकीन हैं. लेकिन तलाश में हैं कि अच्छे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ एक शानदार स्मार्टवॉच आपको मिल जाए तो आपके लिए सैमसंग की Galaxy Watch 5 Pro स्मार्ट वॉच बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. स्मार्ट वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मामले ये स्मार्ट वॉच सैमसंग की अब तक की सबसे शानदार स्मार्ट वॉच में से एक है.हाल ही में इस स्मार्ट वॉच में कई खूबियों को जोड़ा गया है.

फीचर्स

सैमसंग की स्मार्ट वॉच में डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टवॉच को बनाने में सफायर ग्लास का इस्तेमाल किया है जो कि अब तक का सबसे मजबूत कांच माना जाता है. इसके साथ ही इसकी बॉडी को टाइटेनियम से बनाया गया है जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो में सभी सेंसर नीचे की ओर दिए गए हैं जो कि टेंपरेचर और ब्लड प्रेशर को मापते हैं.

Samsung
Samsung Galaxy Watch 5 Pro

नींद के समय देगी खर्राटों की जानकारी

इस स्मार्ट वॉच की एक खासियत यह भी है कि ये ब्लड प्रेशर की एकदम सटीक जानकारी देती है और इसका स्टेप काउंट फीचर भी बिल्कुल एक्यूरेट है. और सबसे खास बात ये यूजर को नींद के समय आपके खर्राटों की भी जानकारी देती है.इस स्मार्ट वॉच में का इनडोर और आउटडोर ब्राइटनेस एडजेस्टमेंट सिस्टम शानदार है. सैमसंग ने इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की भी सुविधा दी है.

यह भी पढ़ें- Zook Xtream Duo 150w : लॉन्च हुआ धाँसू होम थियेटर स्पीकर, फीचर्स भी हैं एकदम दमदार, जानें खासियत और कीमत  

मिलेंगे ये हेल्थ फीचर्स

इस स्मार्ट वॉच में कंपनी ने कॉलिंग के लिए स्पीकर भी दिया है. इसके अलावा आप इसमें LTE फैसिलिटी के साथ सिम को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो में बॉडी कंपोजिशन फीचर भी मिलता है जो आपको बॉडी फिट, बॉडी मसल्स और बीएमआई की जानकारी देता है.स्मार्ट वॉच में यूजर को हॉट मॉनिटर स्लीप मॉनिटर, तनाव ट्रैकिंग, अलार्म जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

कीमत और ऑफर

सैमसंग की इस स्मार्ट वॉच की ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 44999 रूपये है जबकि LTE connectivity की कीमत ₹49999 रूपये है. लेकिन फिलहाल आप इस स्मार्ट वॉच को खरीदते हैं आपको अच्छे खासे ऑफर से लाभ मिल जाएगा. स्मार्ट वॉच को खरीदते वक्त एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर ग्राहक करता है तो उसे 5 प्रतिशत तक का कैशबैक यानी ₹2000 का तुरंत डिस्काउंट मिल जाएगा.इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर ₹5000 का और भी डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके बाद अगर आपका सैमसंग का कोई फोन सही कंडीशन में है तो एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको ₹20000 का और फायदा हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

DA: केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों को दिया तोहफा,इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता,पढ़ें पूरी जानकारी

0

DA: भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है.जी हां वित्तीय वर्ष 2023 की शुरुआत में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है. जिसके बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. आइए बताते हैं कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का कितना भत्ता बढ़ा दिया है.

4 प्रतिशत बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है.भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया है. कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलने वाले एरियर पर अनुमान के मुताबिक 12815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-  Gold silver Price Today: सोने- चांदी में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

DA
2000 RUPEES

जनवरी 2023 से होगा लागू

माना जा रहा है कि इस महंगाई भत्ते को जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा.ये बढ़ोतरी बेसिक सैलरी पर होगी. केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करेगा. उसके बाद कर्मचारियों को इसका भुगतान होगा. बता दें जनवरी से पहले तक केंद्रीय कर्मचारियों को 38% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जो कि अब बढ़कर 42% हो गया है.

पेंशनर को भी होगा फायदा

सरकार ने केंद्रीय सेवाओं से जुड़े हुए पेंशनर्स को भी तोहफा देते हुए सातवें वेतनमान के तहत उनके भी महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा कर दिया है. यानी पेंशनर को भी अब 40% महंगाई राहत का भुगतान केंद्र सरकार की तरफ से किया जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Noise Color Fit Icon 3:1,999 में लॉन्च हुई दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच, बैटरी चलेगी पूरे हफ्ते, ऑफर्स में जल्दी खरीद लें

0
Noise Color Fit Icon 3: अगर आप ब़जट में किफायती और शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए मार्केट में एक वॉच लॉन्च हो चुकी है, हाल ही Noise ने Noise Color Fit Icon 3 स्मार्टवॉच को पेश किया है. यह वॉच इसी कंपनी की पिछली वॉच के सक्सेसर के तौर पर आई है. जिसने लॉन्च होते ही स्मार्टवॉच प्रेमीयों के दिल में जगह बना ली है. इस आर्टिकल में आपको नोइज़ की इस नई वॉच के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.

स्मार्टवॉच में कमाल के हैं फीचर्स

image credit google
Noise Color Fit Icon 3 को कई नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. इस घड़ी में 1.9 इंच का स्मूथेबल टचस्क्रीन दिया गया है. इस स्क्रीन का रिजोल्यूशन भी कमाल है. जो 240 x 296 पिक्सल और इसकी मैक्सीमम ब्राइटनैस 500 निट्स तक जाती है. यह वॉच एक बढिया फिनिश के साथ डिजाइन की गई है. इसके राइट साइड में एक फंक्शनल बटन दी गई है. जो स्मार्टवॉच को ऑपरेट करने का काम करती है. इसके साथ ही इसमें मेंस्ट्रुअल साइकल ब्रीदिंग, एक्सरसाइज ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, और व़ॉटर रेसिसेंट क्वीलिटी भी इस घड़ी में प्रोवाइ़ड करी गई है.

स्पोर्ट्स लवर्स के लिए है खास

image credit google
ये वॉच स्पोर्ट्स को चाहने वालों के लिए शानदार तोहफा है. ये स्मार्टवॉच 100 स्पोर्ट्स मोड्स प्रदान करती है. जो इस रेंज में आने वाली बाकी घड़ीयों से इसे अलग बनाती है. इसमें 240 MAh की बैटरी दी गई है. कंपनी दावा करती ये वॉच आराम से पूरे सात दिन एक बार की चार्जिंग में आपका साथ दे सकती है.

1,999 रुपये है कीमत

image credit google
image credit google
इस स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है. वहीं ऑफर्स के साथ खरीदने पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है. इसको ई- कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है. आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Samsung Galaxy M33 5G: Samsung के इस फोन पर चल रही है दमदार डील, 24,999 का फोन 2,999 में होगा आपका, जानें पूरी डिटेल

0

Samsung Galaxy M33 5G: अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेने की प्लॉनिंग कर रहे हैं और बजट में सारे फीचर्स भी चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं. ये डील आपके लिए जबरदस्त फायदे का सौदा साबित हो सकती है. खास बात ये है कि जिस स्मार्टफोन के बारे में आपको हम बताने वाले हैं उस पर इन दिनों कई सारे बंपर डिस्काउंट की भरमार है. जी हां, इन दिनों Samsung Galaxy M33 5G फोन पर डील चल रही है.

इन फीचर्स के साथ आता है Samsung Galaxy M33 5G

image credit google

ये डील उन मोबाइल यूज़र्स के लिए अच्छी साबित हो सकती है जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ की चाहत रखते हैं. Exynos 1280 Octa Core 2.4GHz 5nm प्रोसेसर के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन 6000 mah की Longlastic बैटरी के साथ पेश किया जाता है. साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सहुलियत आपको इस फोन में मिल जाती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ में आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी की अच्छी वेरायटी आपको इस फोन में आपको मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- Zook Xtream Duo 150w : लॉन्च हुआ धाँसू होम थियेटर स्पीकर, फीचर्स भी हैं एकदम दमदार, जानें खासियत और कीमत  

Samsung Galaxy M33 5G पर है तगड़ी डील

इन दिनों इस स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील चल रही है वैसे तो इसकी कीमत 24,999 रूपये है लेकिन फिलहाल इसे 17,999 रूपये में अपना बना सकते हैं. ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसकी खरीददारी करी जा सकती है. इसके अलावा फोन पर बैंक ऑफर लगाकर भी बचत की जा सकती है.

पुराने फोन के बदले मिलेगी नया फोन

image credit google

इस फोन पर ऑफर के साथ फोन एक्सचेंज करने का भी मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है. पुराने फोन क् साथ आप 21,999 रूपये की बड़ी बचत कर सकते हैं. इस डील का फायदा उठाने के लिए आपके पास ओल्ड फोन होना चाहिए. अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन नहीं है तो ये डील आपके लिए नहीं है लेकिन पहली वाली डील आपके लिए बहुत शानदार होने वाली है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Love Story of Rohit Sharma: जब Yuvraj Singh ने अपनी बहन से दूर रहने के लिए इस खिलाड़ी को दी थी धमकी, जानें पूरा वाकया

0

Love Story of Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma को हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है. यह भारतीय क्रिकेट टीम के एक धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं. रोहित ने अपने दम पर कई बार टीम को जिताया है. Rohit Sharma के प्रोफेशनल लाइफ से तो पूरी दुनिया वाकिफ है लेकिन इनके पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही लोगों का ज्यादा जानकारी होगी.

साल 2015 में रचाई थी शादी

हिटमैन ने अपने पर्सनल लाइफ में Ritika Sajdeh के साथ साल 2015 में शादी रचाई थी. लेकिन शायद ही किसी को मालूम होगा कि Ritika Sajdeh पूर्व भारतीय क्रिकेटर Yuvraj Singh की बहन है. शुरुआत में तो युवराज ने Rohit Sharma को रितिका से दूरी बनाने तक की धमकी दे दी थी.

जब युवराज ने Rohit Sharma को दी थी धमकी

बता दें कि Ritika Sajdeh एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं और एक समय Yuvraj Singh इनके क्लाइंट हुआ करते थे. Yuvraj Singh रितिका को अपनी मुंह बोली बहन मानते थे. रितिका इनको राखी भी बांधती थी. वहीं एक शूट के दौरान रोहित शर्मा की भी मुलाकात रितिका से हो गई और वहां पर युवराज पहले से ही मौजूद थे. जिसके बाद युवराज सिंह ने रोहित के पास जाकर कहा था “वो मेरी बहन है उससे दूर रहना”, इस बात को खुद हिटमैन ने “ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” शो में बताया था.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

ऐसे हुआ दोनों को प्यार

इनसे बाद हुआ कुछ यूं की रितिका Rohit Sharma की मैनेजर बन गई और धीरे-धीरे इन दोनों के बीच नज़दीकियां भी बढ़ने लगी और पता ही नहीं चला की कब ये दोनों एक दूसरे के उपर जान छिड़कने लगे. हिटमैन ने रितिका को सपनों के शहर मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में सबसे पहले प्रपोज किया था और इसके बाद इन दोनों ने 13 दिसंबर साल 2015 को एक दूसरे के साथ शादी के 7 फेरे ले लिए. इन दोनों की शादी से Yuvraj Singh भी काफी ज्यादा खुश हुए थे.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें